Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

कर्ज मुक्ति श्राप से मुक्ति के
उपाय
कर्ज क्यों बना रहता हैं कारण,कर्ज श्राप क्यों मिलता हैं । आज कर्ज श्राप से मुक्ति कैसे पाये ।
एक छोटा सा प्रयोग
कर्ज से छुटकारा के उपाय :
इस प्रयोग को रिक्ता तिथि,यम घंटक काल, भद्रा, राहु काल को त्याग कर शुभ तिथि, शुभ वार में यह प्रयोग करें.
डेढ़ मीटर सफेद कपड़ा चौकी पर बिछा लें. पूर्व में मुंह करें तथा पांच खिले हुए साबुत गुलाब के फूल, लक्ष्मी या गायत्री मंत्र पढ़ते हुए एक-एक करके सफेद कपड़े पर रखते हुए तथा फिर हल्के हाथ से कपड़े को गुलाब के फूल सहित बांध लें. इस बंधे हुए कपड़े को गंगा या यमुना नदी या कोई पवित्र नदी में प्रवाहित कर आयें.
मन मे प्रार्थना करे की आपकी सारी परेशानी दूर हो रही हैं ।ऐसा अपनी सुविधाकार सात बार करें. माता लक्ष्मी सहयोग देगी आपकी स्थिति में सुधार होगा तथा कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
एक और प्रयोग
यदि आपकी कुंडली मे कर्ज श्राप योग हैं तो आप रोज शनि चालीसा पाठ करे, शुक्ल पक्ष के पहले शनिवार से लगातार 3 शनिवार पीपल वृक्ष के नीचे एक सूखे खोपरे गोले मे शक्कर व् काले तिल भरकर दबाये और सरसों तेल का दीपक जलाये ।

विशेष ध्यान

जब भी आपके पास रुपया आये उसमे से आप जिनसे कर्ज लिया उनको देने की नीयत साफ़ रखे,वरना यदि आपकी नीयत खराब रही तो आप जीवन भर कर्ज मे पढ़े रह सकते हो ।
आइये समझे कर्ज कब ले कब दे
क्या करे किस तिथि को करे
☮ ☮ ☮ ☮ ☮ ☮ ☮ ☮
किसी भी महीने की कृष्ण पक्ष की 1 तिथि, शुक्ल पक्ष की 2, 3, 4, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13 पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें।
चर लग्न जैसे- मेष, कर्क, तुला व मकर में कर्ज लेने पर शीघ्र उतर जाता है। लेकिन, चर लग्न में कर्जा दें नहीं। चर लग्न में पांचवें व नौवें स्थान में शुभ ग्रह व आठवें स्थान में कोई भी ग्रह नहीं हो, वरना ऋण पर ऋण चढ़ता चला जाएगा।
प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें।
हस्त नक्षत्र रविवार की संक्रांति के वृद्धि योग में कर्ज उतारने से शीघ्र ही ऋण मुक्ति मिलती है।
कर्ज लेने जाते समय घर से निकलते वक्त जो स्वर चल रहा हो, उस समय वही पांव बाहर निकालें तो कार्य सिद्धि होती है, परंतु कर्ज देते समय सूर्य स्वर को शुभकारी माना है।
एक टोटका कर्ज मुक्ति का

पांच गुलाब के खिले हुये फूलों को गायत्री मन्त्र पढ़ते हुये डेढ़ मीटर सफ़ेद कपड़े में बाँध दीजिये और इसे नदी में प्रवाहित कर दीजिये | जल्दी ही आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी
अगर आपके ऊपर कोई कर्ज है और आप उसे वापस करने में असमर्थ हों तो मंगलवार को शिव मन्दिर में शिवलिंग पर मसूर की दाल चढ़ाते हुए ॐ ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय नम: मंत्र का जाप करें|
आइये राशि अनुसार कर्ज
मुक्ति के प्रयोग समझाये

मेष : शहद पानी में मिला कर स्नान करें, बुआ से आशीर्वाद लें.गाय को हरा चारा 45 दिन तक लगातार खिलाये ।
ओम ऋणहत्रे नमः का 27 बार जाप प्रतिदिन करें.
वृष : दूध व गंगाजल पानी में मिला कर स्नान करें, स्त्री-पत्नी को खुश रखें.गाय को घी लगाकर रोटी 45 दिन तक लगातार खिलाये ।
ओम देत्य गुरुवे नम: का 27 बार जाप प्रतिदिन करें.
मिथुन: गुलाब का फूल गुलाब जल पानी मे मिलाकर स्नान करें. गुड का दान करे। लाल गाय को 45 दिवस तक गुड़ खिलाएं ।
ओम मंगलाय नम: मंत्र का जाप 27बार करें.
कर्क : पीली सरसों जल में डाल कर स्नान करें, चने की दाल का दान करें.
ओम गुरुवे नमः का 27 बार जाप करें. गाय को आटे मे थोड़ी हल्दी मिलाकर उसकी लोई बनाकर उसमे गुड़ चने की दाल डालकर 45 दिवस लगातार दे।
सिंह : काले तिल पानी में मिला कर स्नान करें, सबूत उरद की दाल का दान करें.काली गाय की सेवा करे।काले कुत्ते को रोटी पर मध्यमा ऊँगली से सरसो तेल लगाकर खिलाया करे।
ओम पीपलाय नमः का 27 बार प्रतिदिन जाप करें.
कन्या : सौंफ पानी में मिला कर स्नान करें, कुल्थि की दाल का दान करें.
ओम ग्रहपतये नमः का 27बार प्रतिदिन जाप करें. 45 दिवस किसी नदी,तालाब या कुए मे आटे की 51 गोली बनाकर मछलियो को देवे।
तुला : पीले पुष्प पानी में डाल कर स्नान करें पीले चावल का दान करें.
ओम वाघिशाय नमः का 27 बार जाप करें.21 गुरुवार लगातार धर्म स्थल पर,मन्दिर मे गुड़ के गुलगुले बनाकर दान करे ।
वृश्चिक : हींग पानी में मिला कर स्नान करें, लाल मसूर की दाल का दान करें.
45 दिन लगातार हनुमान जी के मन्दिर के 11 फेरे पढ़े। एक मुठी मसूर की दाल किसी गरीब को लगातार दान करे।
ॐ कुमाराय नमः का 27 बार प्रतिदिन जाप करें.
धनु : दही पानी में मिला कर स्नान करें, सबूत चावल का दान करें.45 दिन तक लगातार काली चींटियों को शक्कर खिलाये।
ओम सुरपूजिताय नमः का 27 बार जाप करें.
मकर : हरी इलायची पानी में मिला कर स्नान करें, सबूत मूंग की दाल का दान करें.हिजड़ो का आशीर्वाद लेवे,
31 बुधवार 9 वर्ष से छोटी कन्याओ को कुछ खिलाये।
ओम ज्ञान नमः का 27 बार जाप करें.
कुंभ : गंगा जल पानी में मिला कर स्नान करें, चीनी का दान करें.21 सोमवार किसी ब्राम्हण महिला को चांवल का दान करे।
ओम वामदेवाय नमः का 27 बार जाप करें.
मीन : केसर पानी में मिला कर स्नान करें, गेहूं का दान करें.लाल बैल को गेंहू और गुड़ 51 दिन लगातार खिलाये ।
ओम लोक्षक्षिनेय नमः का 27 बार प्रतिदिन जाप करें.
इस प्रयास से आपके धन आगमन के रास्ते खुलेंगे और कर्ज मुक्ति होगी।
कुछ और आसान उपाय
वास्तुदोष नाशक हरे रंग के गणपति मुख्य द्वार पर आगे-पीछे लगाएं।
वास्तु अनुसार ईशान कोण को स्वच्छ व साफ रखें।
हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं। हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करें।
ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का शुक्ल पक्ष के बुधवार से नित्य पाठ करें।
बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर घी-शक्कर मिलाकर गाय को खिलाने से शीघ्र कर्ज से मुक्ति मिलती है।
इन प्रयोगों से आप कर्ज से मुक्त हो
सकते हो । फिर भी यदि समस्या आ रही हो तो किसी विशेषज्ञ को अपनी जन्म पत्रिका अवश्य दिखाये ।
फिर से एक सलाह जिससे भी आपने बुरे वक्त मे कर्ज लिया, उधार लिया उसे सम्मान सहित चुकाऐ। अपनी नियत खराब न करे ।

Recommended Articles

Leave A Comment