Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

For pimple

मसूर की दाल इतने पानी में भिगोए कि वह भीग कर उस पानी को सोख ले। फिर उसे पीसकर दूध में मिलाकर सुबह-शाम दो बार चेहरे पर लगाएं/मले।

For
pimple_spot

रात को सोते समय जायफल और काली मिर्च दोनों कच्चे दूध में पीसकर चेहरे पर लगाएं।


[: पेट मे गैस बनने से बचने का उपाय:-

हरड़6 0 ग्राम
बहेडा 40 ग्राम
आंवला 20 ग्राम
जवाखार 25 ग्राम
भुना अजवाइन 25 ग्राम
भुना जीरा 25 ग्राम
छोटी पीपर 25 ग्राम
सौंठ 25 ग्राम
काला नमक 10 ग्राम
सेंधा नमक 10 ग्राम

सभी को महीने पीसकर खाने के बाद 1एक चम्मच सुबह शाम गुनगुने पानी से 1 माह लगातार।।।


[ बी.पी(ब्लड प्रेशर) का सर्वोत्तम नुस्खा:—
अर्जुन छाल, गोरखमुंडी और मुलेठी तीनों अलग अलग मात्रा 50- 50 ग्राम इमामदस्ता या मिक्सी में कूट कर बारीक कर लें।बाद में इसके चूर्ण को एक शीशी या डिब्बे में रख लें।जैसे चाय बनाते हैं वैसे ही बनाये। चाय पत्ती न डालें।दूध और शक्कर डाल लें । दिन में दो या तीन बार चाय की तरह पियें।उपचार शुरू करने के पहले रक्तचाप की जाँच करालें । एक हफ्ते के बाद वापिस जाँच करा लें।निश्चित रूप से बीपी में बहुत लाभ मिलेगा।चूँकि ये चाय की तरह पिया जाता है तो दवा रक्त में मिलकर स्थाई आराम देती है एक बार स्थिर हो जाने पर लंबे समय तक उतार चढ़ाव नहीं होता ।
इसे बहुत से लोगों ने आजमाया है।परिणाम अच्छे आए हैं।इसे लंबे समय तक भी पूरा परिवार ले सकता है।
यह प्रयोग सभी प्रकार के ह्रदय (Heart)रोगों में सर्वोत्तम है..

Recommended Articles

Leave A Comment