Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

गंजापन
आइये आज इसी टॉपिक पर बात करते है गंजापन आज की तेजी से बढ़ती हुई समस्या है जिस से लड़के और लड़की दोनो ही बराबर परेशान है
जब भी किसी को अपने बाल ज्यादा टूटते हुए या झड़ते हुए महसूस होते है तो सब से पहले परेशान व्यक्ति अपने शैम्पू साबुन या तैल में बदलाव करता है
परंतु 95% को कोई फायदा नही होता क्यों कि इस से आप की समस्या पर कोई भी असर नही पड़ता
तो जब भी आप को ये समस्या हो तो आप इस के कारण खोजे अन्यथा आप सिर्फ दवा लेने के भ्रम में ही रह जाएंगे के हम तो इलाज भी ले यह है पर असर बिल्कुल नही पड़ रहा
कारण
1 डेंड्रफ
2 गलत खान पान
3 गलत रहन सहन
4 बाजार के भोजन का अधिक सेवन
5 हार्मोनल imbalance
6 आधुनिक मशीनों का बालो पर बार
बार इस्तेमाल जैसे स्ट्राइटेनिंग ओर
कर्लिंग
7 स्ट्रैस
मैंने कॉमन कारण बताए है
विशिष्ट जैसे थाइरोइड शुगर आदि को
मैं नही गिनं रहा
Dandruff
किसी के भी बाल झड़ने या गंजापन का सब से बड़ा कारण डैंड्रफ होता है
डैंड्रफ दो प्रकार को होता है
1 ड्राई डेंड्रफ – ये सूखी डेंड्रफ होती है जो आम तौर पर सर में हाथ फिराने में या कंधो पर सफेद सफेद से फील हुआ करता है
2 wet डेंड्रफ – ये आम तौर पर दिखाए नही देती सर में पर जब खुजली लगने पर जब आप खुजाओ यो नाखूनों में सफेद सफेद से भरा हुआ आता है वो ये ही होती है
जब कोई बाल टूट जाता है तो के बार उस के निचले सिरे पर कुछ मोटा से सफेद से लगा हुआ फील होता है वो ये डेंड्रफ ही होती है
अगर आप सोचते है कि बिना डेंड्रफ हटाए आप गंजापन दूर कर सकते है या नए बाल उगा सकते है तो आप स्वप्न लोक में है
गंजेपन के लिए
बाल झड़न से रोकनेे के लिए
सफेद बालो के लिए
इन सब कंडीशन के लिए सब से पहले डेंड्रफ का इलाज करे
डैंड्रफ की चिकित्सा

सबसे पहले हम डेंड्रफ के लिए चिकित्सा करेगे क्यों कि बिना डेंड्रफ को हटाए आप गंजापन हटा ही नही सकते
डेंड्रफ को आयुर्वेद में अरुंशिका कहते है
1- चिरौंजी ,मुलेठी,कूठ,उडद, सेंधा
नमक सब 30 gm ले कर पीस कर कपड़छन कर ले .सुबह घोड़ा से शहद में 5 gm पाउडर ले कर पाते बना ले और सर में लेप कर ले और 30 मीन रहने के बाद धो ले
ये सर में खुजली ,फुंसी,डेंड्रफ सब मे बहुत अच्छा उपाय है
2- नील कमल ,नागकेसर,मुलेठी,काले
तिल ,ओर आंवला सब 30 gm ले कर पीस ले और रोज 5 gm पानी मे मिला कर सर में लगाये तथा 30 min लगा रहने देने के बाद साफ पानी से धो दे
3- हल्दी ,दारुहल्दी,चिरायता, त्रिफला,नीमपत्र,ओर लाल चंदन सब सब 50, 50 gm ले कर तिल का तैल 1 सेर तथा जल 4 सेर ले कर तैल सिद्ध करे
रात में रोज इस तैल की।मालिश करे सुबह किसी भी आयुर्वेदिक शैम्पू से धो ले
इन मे से कोई भी उपाय कर ने से आप की डेंड्रफ की समस्या 1 महीने के अंदर समाप्त हो जाएगी तब आप बाल उगाने की दवा शुरू कर सकते है

*गंजापन की चिकित्सा

1– हाथीदांत की भस्म तथा अकृतिम रसौत को सम भाग मिला कर बकरी की दूध में मिला कर सर में लेप करें ,आप को चमत्कारिक रिजल्ट्स मिलेंगे

2– भांगरा, नीलकमल ,त्रिफला, अनंतमूल, मंडूर चूर्ण तथा आम की गुठली का चूर्ण सब 50 gm ले ले कर कल्क वनाये तत्पश्चात 1 सेर तिल के तैल तथा 4 सेर पानी मिला कर तैल सिद्ध करे ओर रोज रात में सोने से पहले इस कि हल्के हाथों से खोपड़ी पर मालिश करे
ध्यान रखे ये मालिश बालो की नही खोपड़ी की होनी होती है बालो तक तो तैल खुद ही जायेगा
इस कि मालिश से आप के बाल काले घने ओर द्रढ़ होते है

3– वटजटांकुर ,भूतकेशी दोनो का 250 gm कल्क बना कर गिलोय स्वरस 4 सेर ओर तिल का तैल 1 सेर तीनो को एक साथ मंदी आंच पर पकाना है जब तैल मात्र शेष बचे तो उतार कर छान कर कांच की शीशी में रखे तथा रात में मालिश करे
इस उपाय से पूर्ण गंजे सर में भी बालों की उत्पत्ति होती है

4– लालचंदन,मुलेठी, मूर्वा की जड़,त्रिफला,नीलकमल,प्रियंगु, वटजटांकुर,गिलोय,कमलनाल,लौह चूर्ण,भूतकेशी,श्वेत सारिवा सब को 20 gm ले कर कल्क बनाये फिर 4 सेर भृङ्गराज का स्वरस 4 सेर ले कर ओर तिल का तैल 1 सेर ले कर तैल को पका ले
इस तैल को सर में लगाने से ओर रोज नस्य लेने से सर के बाल लंबे काले घने ओर मजबूत हो जाते है

ये मैन कुछ शास्त्रोक्त उपाय बताए है गंजेपन के लिए

अब गंजपन एक बहुत ही दुरुह ओर विकट समस्या होती है जिस में धैर्य के साथ चिकित्सा करनी चाहिए क्यों कि इस मे रिजल्ट्स एक दिन में नही आते।

Recommended Articles

Leave A Comment