Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

बाजरे के महत्व से परिचित कराने हेतु एक महत्वपूर्ण लेख

रसोई घर की औसाधियों,,पंचगव्य ,,एवम प्राकृतिक चिकित्सक गव्यसिद्ध दुष्यन्त कुमार सिंह की छोटी कीबोर्ड रूपी लेखनी से प्रस्तुत एक छोटा लेख आप सभी की जानकारी हेतु

बाजरा :-
भारत में सर्दी के मौसम में खाया जाने वाला अनाज है “बाजरा” – पर इसकी उपयोगिता हम भूल चुके हैं…
यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लें तो निश्चित ही 10 किलो बाजरा पीसवा ही लेंगे…

सर्दी के मौसम में इसकी रोटी सुबह व शाम को या खिचड़ी जरुर खानी चाहिये…

बाजरा गर्मी के साथ साथ हमारी हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है…
ग्रामीण इलाकों में आज भी बाजरा से बनी रोटी और चूरमा लड्डू को ठंड में बहुत पसंद किया जाता है।

बाजरा में मैग्नीशियम, कैल्शियम, मैग्नीज, ट्रिप्टोफेन, फास्फोरस, फाइबर(रेशा), विटामिन-बी, एण्टीऑक्सीडेण्ट आदि भरपूर मात्रा मे पाये जाते हैं…

बाजरा खाने से एनर्जी मिलती है…
ये ऊर्जा का एक बहुत अच्छा स्रोत है।
इसके अलावा अगर आप वजन घटाना चाह रहे हैं तो भी बाजरा खाना आपके लिए फायदेमंद होगा।

बाजरा कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है।
इसके अलावा ये मैग्नीशियम और पोटैशियम का भी अच्छा स्रोत है जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मददगार है।

बाजरे में भरपूर मात्रा में फाइबर्स पाए जाते हैं जो पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में सहायक हैं…
बाजरा खाने से कब्ज की समस्या नहीं होती है।

कई अध्ययनों में कहा गया है कि बाजरा कैंसर से बचाव में सहायक है।
पर ये न केवल कैंसर से बचाव में सहायक है बल्कि इसके नियमित सेवन से डायबिटीज का खतरा भी कम हो जाता है।
डायबिटीज के मरीजों को इसके नियमित सेवन की सलाह दी जाती है…

बाजरे की रोटी खाने वालों को हड्डियों में कैल्शियम की कमी से पैदा होने वाले रोग आस्टियोपोरोसिस और खून की कमी यानी एनीमिया नहीं होता है।
बाजरे में भरपूर कैल्शियम होता है जो कि हड्डियों के लिए रामबाण औषधि है।

आयरन भी बाजरे में इतना अधिक होता है कि खून की कमी से होने वाले रोग नहीं हो सकते…
गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम और आयरन की जगह बाजरे की रोटी और खिचड़ी दी जाये तो इससे उनके बच्चों को जन्म से लेकर पाँच साल की उम्र तक कैल्शियम और आयरन की कमी से होने वाले रोग नहीं होते।
इतना ही नहीं बाजरे का सेवन करने वाली महिलाओं में प्रसव में असामान्य पीड़ा के मामले भी न के बराबर पाए गए..।

गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम की गोलियाँ खाने की जगह रोज बाजरे की दो रोटी खानी चाहिए।
बाजरे की रोटी का स्वाद जितना अच्छा होता है, उससे अधिक उसमें गुण भी होते हैं…
बाजरा खा कर अपने शरीर को स्वास्थ्य लाभ पहुँचायें।

Recommended Articles

Leave A Comment