Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

फिट बने रहने के लिए ऐसी होनी चाहिए आपकी डाइट चार्ट
विधि
इस दौड़-भाग भरी जिंदगी में सही खान-पान न होने से कमजोरी और थकावट होना लाजिमी है. हर कोई चाहता तो है कि वो अपनी डेली रुटीन के हिसाब से डाइट प्लान कर ले, लेकिन सही गाइड न मिलने से ऐसा नहीं हो पाता. तो अब आप इस टेंशन से फ्री हो जाइए क्योंकि हम आपको बता रहे हैं ऐसा डाइट प्लान जिसे फॉलो कर आप खुद को फिट रख सकते हैं.

सुबह-सुबह ऐसी रखें डाइट- सुबह की शुरुआत ज्‍यादा भारी खाने से बचें. हालांकि कई लोग सुबह से भारी और तली गली चीजें खा लेते हैं जो कि सही नहीं है. सुबह उठकर नित्य क्रिया के बाद आप एक गिलास दूध जिसमें मलाई न हो ले लीजिए. इसके अलावा 3-4 बादाम भी दूध के साथ खा सकते हैं. कोशिश करें कि सुबह-सुबह खाली पेट खट्टे फल न खाएं. नहीं तो पूरे दिन आपको खट्टी डकार आ सकती है. इसलिए कोशिश करें कि खाली पेट 2 गिलास पानी पी लें.

सुबह 9 बजे- यह समय ब्रेकफास्‍ट का होता है, ज्‍यादातर लोग इस समय अपने काम की शुरुआत करते हैं. नाश्‍ते में अंकुरित अनाज या फिर एक प्लेट मिक्स या वेजीटेबल उपमा ले सकते हैं. इसके साथ ग्रीन टी या एक गिलास जूस भी फायदेमंद होगा.

ऐसा हो आपका लंच- दोपहर 12 बजे लंच का समय होता है. इस समय खाना खा सकते हैं. थाली में चोकर वाली दो रोटी, छिलके वाली दाल एक कटोरी, चावल आधा कटोरी, हरी सब्जी एक कटोरी, दही एक कटोरी, सलाद एक प्लेट शामिल कर सकते हैं. साथ ही इनमें भरपूर मात्रा में पोषण होता है जो शरीर को हेल्‍दी रखता है. खाने के 10-15 मिनट बाद आप आप भरपेट पानी पी सकते हैं.

3-4 बजे के बीच खाएं कुछ हल्का-फुल्का- लंच करने के करीब तीन घंटे बाद हल्‍का-सा नाश्‍ता करना चाहिए. चाय के साथ एक प्लेट भेल या दो बिस्किट, कोई भी एक सीजनल फल (इसमें सेव, संतरा, कच्चा जाम, अनार, नाशपती आदि). गर्मी में ककड़ी, खीरा, तरबूज लेना ज्यादा फायदेमंद होगा. ये चीजें शरीर को हाइड्रेट रखने में मददगार साबित होंगी. गर्मी में एक गिलास जूस भी ले सकते हैं.

रात यानी डिनर- डिनर में दोपहर जैसा खाना ले सकते हैं. रात के खाने में चावल ज्‍यादा मात्रा में शामिल न करें. इसमें दाल, दो चपाती, हल्‍का चावल, एक कप दही और एक प्‍लेट सलाद ठीक रहेगा. सोने से करीब तीन घंटे पहले डिनर करना ज्यादा फायदेमंद होगा. इससे खाना अच्‍छे से डाइजेस्‍ट हो जाता है और कब्‍ज और एसिडिटी नहीं होती है.

सोने से ठीक पहले- डिनर करने के करीब एक घंटे बाद एक फल या दूध आधा गिलास लीजिए, जूस भी ले सकते हैं.

ये तो हो गई डाइट चार्ट बनाने की बात, लेकिन इसे फॉलो करना भी जरूरी है. डाइट चार्ट का नियमित पालन कीजिए. उचित पानी पीएं.

Recommended Articles

Leave A Comment