Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

पीपल पेड़ के स्वास्थ्य लाभ

यह पेड़ केवल भारतीय उपमहद्वीप में पाया जाता है। भारतीय इस पेड़ का धार्मिक महत्‍व तो है साथ ही आयुर्वेद में इसका खास महत्‍व है। कई बीमारियों का उपचार इस पेड़ से हो जाता है। गोनोरिया, डायरिया, पेचिश, नसों का दर्द, नसों में सूजन के साथ झुर्रियों की समस्‍या से निजात पाने के लिए इस पेड़ का प्रयोग कीजिए। एंटीऑक्‍सीडेंट युक्‍त यह पेड़ हमारे लिए बहुत फायदेमंद है।

1. झुर्रियों से बचाव:- पीपल की जड़ों में एंटीऑक्सीडेंट सबसे ज्यादा पाए जाते हैं। इसके इसी गुण के कारण यह वृद्धावस्था की तरफ ले जाने वाले कारकों को दूर भगाता है। इसके ताजी जड़ों के सिरों को काटकर पानी में भिगोकर पीस लीजिए, इसका पेस्‍ट चेहरे पर लगाने से झुर्रियां से झुटकारा मिलता है।

2. दातों के लिए: पीपल की 10 ग्राम छाल, कत्था और 2 ग्राम काली मिर्च को बारीक पीसकर पाउडर बना लीजिए, नियमित रूप से इसका मंजन करने से दांतों का हिलना, दांतों में सड़न, बदबू आदि की समस्‍या नहीं होती है और यह मसूड़ों की सड़न को भी रोकता है।

3. दमा में फायदेमंद:- पीपल की छाल के अन्दर का भाग निकालकर इसे सुखा लीजिए, और इसे महीन पीसकर इसका चूर्ण बना लें, इस चूर्ण को दमा रोगी को देने से दमा में आराम मिलता है।

4. दाद-खाज खुजली में फायदेमंद:- पीपल के 4-5 कोमल, नरम पत्ते खूब चबा-चबाकर खाने से, इसकी छाल का काढ़ा बनाकर आधा कप मात्रा में पीने से दाद, खाज, खुजली जैसे चर्म रोगों में आराम होता है।

5. फटी एडि़यों के लिए:- पैरों की फटी पड़ी एड़ियों पर पीपल के पत्‍ते से दूध निकालकर लगाने से कुछ ही दिनों फटी एड़ियां सामान्य हो जाती हैं और तालु नरम पड़ जाते हैं।

6. घावों को भरे:- पीपल के ताजे पत्तों को गर्म करके घावों पर लेप किया जाए तो घाव जल्द सूख जाते हैं। अधिक गहरा घाव होने पर ताजी पत्तियों को गर्म करके थोडा ठंडा होने पर इन पत्तियों को घाव में भर देने से कुछ दिनों में घाव भर जाते हैं।

7. जुकाम होने पर:- पीपल के कोमल पत्तों को छाया में सुखाकर उसे अच्‍छे से पीस लीजिए, इसे आधा लीटर पानी में एक चम्मच चूर्ण डालकर काढ़ा बना लें। काढ़े में पीसी हुई मिश्री मिलाकर कुनकुना करके पीने से नजला-जुकाम से राहत मिलती है।

8. नकसीर होने पर:- नकसीर की समस्‍या होने पर पीपल के ताजे पत्तों का रस नाक में टपकायें, इससे नकसीर की समस्‍या से आराम मिलता है।

9. पेट की समस्‍या के लिए:-

इसे पित्‍त नाशक माना जाता है, यानी यह पेट की समस्‍या जैसे – गैस और कब्‍ज से राहत दिलाता है। पित्‍त बढ़ने के कारण पेट में गैस और कब्‍ज होने लगता है। ऐसे में इसके ताजे पत्‍तों के रस एक चम्‍मच सुबह-शाम लेने से पित्‍त का नाश होता है।

Health Benefits of Peepal Tree

This tree is found only in the Indian subcontinent. Indian tree has religious significance as well as its special importance in Ayurveda. Many diseases are treated by this tree. Use this tree to get rid of wrinkles with gonorrhea, diarrhea, dysentery, neuralgia, swelling in the veins. This tree with antioxidants is very beneficial for us.

1. Protection against wrinkles: – Antioxidants are found most in the roots of peepal. Due to its quality, it shuns away the factors leading to old age. Cut the ends of its fresh roots and soak it in water and grind it, applying its paste on the face gives it wrinkles.

2. For teeth: – Make a fine powder by grinding 10 grams bark of peepal, catechu and 2 grams of black pepper, brushing it regularly does not cause any problem of tooth shaking, tooth decay, stench etc. and it gums Also prevents rot.

3. Beneficial in Asthma: – Remove the inner part of peepal bark and dry it, and grind it finely to make powder, giving this powder to the asthma patient provides relief in asthma.

4. Ringworm: It is beneficial in itching: – By chewing and chewing 4-5 soft, soft leaves of peepal, making a decoction of its bark and drinking half a cup of it, it provides relief in skin diseases like ringworm, itching and itching.

5. For torn joints: – Applying milk with peepal leaves on the broken ankles of the feet, normalizes the torn ankles and softens the palate within few days.

6. Fill wounds: – Fresh leaves of peepal are heated and applied on the wounds, then the wounds dry up soon. In case of a deep wound, the fresh leaves are heated and cooled slightly, and by filling these leaves in the wound, the wounds are healed within a few days.

7. In the event of a cold: – Dry the soft leaves of peepal in the shade and grind it well, add a spoon of powder in half a liter of water and make a decoction. Mixing powdered sugar candy in decoction and drinking it with kunkuna provides relief from cold and catarrh.

8. In case of hemorrhage: – In case of nosebleed, drip juice of fresh leaves of the peepal in the nose, it provides relief from the problem of hemorrhage.

9. For stomach problem: –

It is considered a bile destroyer, which means it relieves stomach problems such as gas and constipation. Due to increasing bile, stomach gas and constipation start. In such a situation, bile is destroyed by taking one spoon juice of its fresh leaves in the morning and evening.

Recommended Articles

Leave A Comment