Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

किडनी को साफ करे हरा धनिया :—–

हमारी किडनी एक बेहतरीन फिल्टर हैं । जो सालों से हमारे खून
की गंदगी को साफ़ करने का काम क रती हैं । मगर हर फिल्टर
की तरह इसको भी साफ़ करने की जरूरत हैं । ताकि ये और भी
अच्छा काम करें।

100 ग्राम हरा धनिया लीजिए इसको छोटे छोटे टुकड़ों में काट
लें , और अच्छी तरह धुलाई कर लें । फिर एक बर्तन में १ ग्यास
पानी डाल कर इन टुकड़ों को डाल दे, 10 मिनट तक धीमी आँच
पर पकने दे ।
बस अब इसको छान लें और ठंडा होने पर इस ड्रिंक को खाली पेट
पिएँ। किडनी की गन्दगी यूरिन के रास्ते से निकल जायेगी ।
और किडनी सम्बन्धी रोग नही होगा ।

  • स्वस्थ व्यक्ति एक माह में एक बार अवश्य पियें ।
    ** किडनी में रोग होने पर प्रतिदिन ले सकते हे ।
  • सप्ताह में एक बार ले सकते हे ।
    आप देखेंगे के आपके पेशाब के साथ सारी गंदगी बाहर आ रही हैं।

NOTE : – इसके साथ थोड़ी से अजवायन डाल लें तो सोने पे
सुहागा हो जाए।
अब समझ आया कि हमारी माँ अक्सर धनिये की चटनी क्यों
बनाती थी ।.

अनुभव : – मैं किडनी ट्रांसप्लांट से कैसे बचा।

How I Avoid Kidney Transplant.

जिन लोगो को डॉकटरो ने किडनी ट्रांसप्‍लांट की सलाह दी हो, या डायलसिस चल रहा हो तो उन्हे किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के पहले इस दवा का प्रयोग जरूर करके देखना चाहिए हो सकता है कि ट्रांसप्‍लांट की नौबत ना आए। बता रहे हैं श्री ओम प्रकाश जी जिनको यही समस्या 2009 में आई थी, और डॉक्टर ने उनको किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए बोल दिया था। तो उन्होंने ना ही सिर्फ अपनी किडनी को स्वस्थ किया बल्कि ऐसे अनेक लोगो को भी इसका दम्भ झेलने से बचाया।

आइये जानते हैं श्री ओम प्रकाश सिंह जी से….
किडनी ट्रांसप्लांट करवाना बहुत महंगा हैं, और कुछ लोग तो ये अफोर्ड नहीं कर सकते, और जो कर भी सकते हैं तो किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहले जैसा जीवन नहीं बन पाता। मैं 17 अक्टोबर 2009 से किडनी की समस्या से झूझ रहा था अप्रैल 2012 मे मुंम्बई के नानावाती हॉस्पिटल के डॉक्टर शरद शेठ से ट्रांसप्लांट की बात भी तय हो चुकी थी लेकिन इसी दरमियान अखिल भारतीय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के महासचिव डॉक्टर आर बी सिंह से मुलाकात हो गई और उन्होने कहा की यह काढ़ा 15 दिन पीने के बाद अपना फैसला लेना है के आपको क्या करना है, मैने उनकी बात मानकर काढ़े का उपयोग किया और एक हफ्ते के बाद चलने फिरने मे सक्षम हो गया तब से में अभी तक पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ कोई दवा भी नही लेता हूँ और ना ही कोई खाने पीने का परहेज ही करता हूँ, और ना ही किसी प्रकार की कमजोरी महसूस करता हु।

तो कौन सा हैं वो काढ़ा आइये जानते हैं।
काढ़ा बनाने की विधि:
पाव (250 ग्राम) गोखरू कांटा (ये आपको पंसारी से मिल जायेगा) लेकर 4 लीटर पानी मे उबालिए जब पानी एक लीटर रह जाए तो पानी छानकर एक बोतल मे रख लीजिए और कांटा फेंक दीजिए। इस काढे को सुबह शाम खाली पेट हल्का सा गुनगुना करके 100 ग्राम के करीब पीजिए। शाम को खाली पेट का मतलब है दोपहर के भोजन के 5, 6 घंटे के बाद। काढ़ा पीने के एक घंटे के बाद ही कुछ खाइए और अपनी पहले की दवाई ख़ान पान का रोटिन पूर्ववत ही रखिए।

15 दिन के अंदर यदि आपके अंदर अभूतपूर्व परिवर्तन हो जाए तो डॉक्टर की सलाह लेकर दवा बंद कर दीजिए।जैसे जैसे आपके अंदर सुधार होगा काढे की मात्रा कम कर सकते है या दो बार की बजाए एक बार भी कर सकते है। मुझे उम्मीद है की ट्रांसप्लांट का विचार त्याग देंगे जैसा मैने किया है।

मेरा ये अनुभव नवभारत टाइम्स में भी छाप चूका हैं। जिसके बाद मुझे बहुत फोन आये और 3-400 लोगो को मैंने ये बताया भी। जिसमे से 90 % से ऊपर लोगो को आराम मिला।

और अगर आप भी ये प्रयोग करना चाहे तो निश्चिन्त हो कर करिये और अगर ऊपर लिखा हुआ समझ में ना आये या किसी प्रकार की शंका हो तो मुझसे मेरे फोन नंबर 8097236254 पर भी सहायता मांग सकता है।

आपको आराम मिले तो आप दूसरे भाइयो को भी इसी प्रकार बताइये।

–मुम्बई के किडनी विशेषज्ञ डा. टोनी अलमैदा ने दृढ़ता और
धैर्य के साथ इस औषधि के व्यापक प्रयोग किये हैं तथा इसे
आश्चर्यजनक माना है ।
अतः आग्रह है कि इस उपयोगी उपचार को अधिक से अधिक
प्रचारित करें, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो
सकें |
देखिये कितना आसान है इस औषधि को घर में ही निर्मित
करना |
आवश्यक वस्तुएं–

1 – गेंहू 100 gm.
2 – वृक्ष से निकली गोंद 100 gm.
3 – जौ 100 gm.
4 – कलुन्जी 100 gm.
–( निर्माण विधि )
उपरोक्त सभी सामग्री को ५ कप पानी में रखें । आग पर इन्हें १०
मिनट उबालें । इसे स्वयं ठंडा होने दें । ठंडा होने पर इसे छानकर
पानी को किसी बोतल या जग में सुरक्षित रख दें ।
–( उपयोग विधि )
सात दिन तक एक छोटा कप पानी प्रतिदिन सुबह खाली पेट
लेना ।
अगले सप्ताह एक दिन छोड़कर इसी प्रकार सुबह खाली पेट
पानी लेना । मात्र दो सप्ताह के इस प्रयोग के बाद
आश्चर्यजनक रूप से आप पायेंगे कि आप सामान्य हो चुके हैं …और
बिना किसी समस्या के अपना नियमित सामान्य भोजन ले
सकते हैं ।
जिस किसी के पेरेंट्स को प्रॉब्लम हो उपयोग करे और आगे
फॉरवर्ड करे साभार –
–यह अच्छा Msg है सब ग्रुप में Frwd कर दिया जाये,
तो काफी लोग फायदा उठा सकते है…. इस को मैने आप तक
पहुंचाने मे र्सिफ उंगली का उपयोग किया है,

Recommended Articles

Leave A Comment