Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

हमारे जीवन में किस व्यक्ति की उपस्थिति कितनी एवं क्यों बनी रहेगी, यह सभी का अपना पृथक चयन होगा। किसे कितना महत्व देना है, किसे परिस्थितिवश देना पड़ता है यह भी लगभग व्यक्ति विशेष पर ही निर्भर करता है। स्मरण रखने योग्य महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि कोई भी व्यक्ति, यदि जीवन में किसी न किसी प्रकार से अपनी उपस्थिति बनाये रखना चाहता है, तो उनकी ओर विशेष रूप में ध्यान देने की आवश्यकता है। उद्देश्य, कारण, परिस्थिति इन सबका विश्लेषण करते हुए मंथन अति आवश्यक है। व्यक्ति चाहे दुष्ट प्रवृत्ति का हो अथवा सुंदर, सज्जन प्रवृत्ति का हो, दोनों की ही अति उपेक्षा हानिकारक हो सकती है, उचित नहीं कही जा सकती विश्लेषण तथा मंथन कर निर्णय आवश्यक है, प्रसन्न रहें।।
[: हमारे जीवन में किस व्यक्ति की उपस्थिति कितनी एवं क्यों बनी रहेगी, यह सभी का अपना पृथक चयन होगा। किसे कितना महत्व देना है, किसे परिस्थितिवश देना पड़ता है यह भी लगभग व्यक्ति विशेष पर ही निर्भर करता है। स्मरण रखने योग्य महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि कोई भी व्यक्ति, यदि जीवन में किसी न किसी प्रकार से अपनी उपस्थिति बनाये रखना चाहता है, तो उनकी ओर विशेष रूप में ध्यान देने की आवश्यकता है। उद्देश्य, कारण, परिस्थिति इन सबका विश्लेषण करते हुए मंथन अति आवश्यक है। व्यक्ति चाहे दुष्ट प्रवृत्ति का हो अथवा सुंदर, सज्जन प्रवृत्ति का हो, दोनों की ही अति उपेक्षा हानिकारक हो सकती है, उचित नहीं कही जा सकती विश्लेषण तथा मंथन कर निर्णय आवश्यक है, प्रसन्न रहें।।🙏😊

जीवन में एक बात हमेशा स्मरण रखना कि सिद्धांतों पर चलकर हारना, झूठ के दम पर जीतने से कई गुना बेहतर है। जीवन में हार-जीत से भी कोई ज्यादा महत्वपूर्ण चीज है तो वो है आपके सिद्धांत। सिद्धांत अर्थात सत्य का पथ, श्रेष्ठता का पथ और शास्त्रानुकूल पथ।

     *जितने भी हमारे महान पुरूष हुए हैं, उनकी महानता के पीछे बस एक ही कारण था कि उन्होंने जीतने के बजाय हारना स्वीकार किया मगर अपने सिद्धांतों का परित्याग कभी भी नहीं किया।*

     *सत्य का पथ सुगम तो नहीं होता, हाँ श्रेष्ठ जरूर होता है। पग-पग में आपकी परीक्षाएं होंगी, कदम-कदम पर आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, अनेक मुश्किलों से आपको गुजरना पड़ेगा, अनेक अटकलों से आपको जूझना पड़ेगा। फिर तब जाकर इन सबके बाद एक समय वो भी आयेगा जब हर जुबान पर आपके ही किस्से होंगे। निश्चित समझना अगर आप सिद्धांतवादी हैं तो जीत से भी ज्यादा चर्चे तो आपकी हार के होंगे..!!*

🙏🏿🙏🏾🙏जय जय श्री राधे🙏🏻🙏🏼🙏🏽

Recommended Articles

Leave A Comment