Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

।। प्रशंसा और निंदा ।।*
अगर लोग आपकी निंदा करें तो करने दो | सब लोगों को अपनी तरफ से छुट्टी दे दो , वे चाहे निंदा करें , चाहे प्रशंसा करें, जिसमे वे राजी हों, करें | आप सबको छुट्टी दे दो तो आपको छुट्टी (मुक्ति) मिल जाएगी !प्रशंसा में तो मनुष्य फँस सकता है , पर निंदा में पाप नष्ट होते हैं | कोई झूठी निंदा करे तो चुप रहो सफाई मत दो | कोई पूछे तो सत्य बात कह दो | बिना पूछे लोगों में कहने की जरुरत नहीं | बिना पूछे सफाई देना (सत्य की सफाई देना) सत्य का अनादर है भरत जी कहते हैं

जानहुँ रामु कुटिल करी मोही | लोग कहउ गुरु साहिब द्रोही ||
सीता राम चरण रति मोरें | अनुदिन बढ़उ अनुग्रह तोरें |

दूसरा आदमी हमें खराब समझे तो इसका कोई मूल्य नहीं है | भगवान दूसरे की गवाही नहीं लेते |दूसरा आदमी अच्छा कहे तो आप अच्छे हो जाओगे , ऐसा कभी नहीं होगा | अगर आप बुरे हो तो बुरे ही रहोगे | अगर आप अच्छे हो तो अच्छे ही रहोगे , भले ही पूरी दुनियां बुरा कहे | लोग निंदा करे तो मन में आनंद आना चाहिए | एक संत ने कहा है –” मेरी निंदा से यदि किसी को संतोष होता है, तो बिना प्रयत्न के ही मेरी उन पर कृपा हो गयी ; क्योंकि कल्याण चाहने वाले पुरुष तो दूसरों के संतोष के लिए अपने कष्टपूर्वक कमाए हुए धन का भी परित्याग कर देते हैं ( मुझे तो कुछ करना ही नहीं पड़ा ) “|

हम पाप नहीं करते , किसी को दुःख नहीं देते, फिर भी हमारी निंदा होती है तो उसमें दुःख नहीं होना चाहिए , अपितु प्रसन्न होना चाहिए | भगवान की तरफ से जो होता है , सब मंगलमय ही होता है | इसलिए मन के विरुद्ध बात हो जाए तो उसमें आनंद मनाना चाहिए |
वेदमाता बगलामुखी

☘🌹

:जीवन की 20 अनमोल बातें:

  1. जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना क्योँकि बंद पडी घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है।
  2. किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस ‘मक्खी’ की तरह है जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोडकर केवल जख्म पर ही बैठती है।
  3. टूट जाता है गरीबी मे वो रिश्ता जो खास होता है, हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है।
  4. मुस्करा कर देखो तो सारा जहाँ रंगीन है वर्ना भीगी पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है।
  5. जल्द मिलने वाली चीजे ज्यादा दिन तक नही चलतीऔर जो चीजे ज्यादा दिन तक चलती है वो जल्दी नही मिलती।
  6. बुरे दिनो का एक अच्छा फायदा अच्छे-अच्छे दोस्त परखे जाते है।
  7. बीमारी खरगोश की तरह आती है और कछुए की तरह जाती है जबकि पैसा कछुए की तरह आता है और खरगोश की तरह जाता है।
  8. छोटी छोटी बातो में आनंद खोजना चाहिए क्योकि बड़ी बड़ी बातें तो जीवन मे कुछ ही बार होती है।
  9. ईश्वर से कुछ मांगने पर न मिले तो उससे नाराज ना होना क्योकि ईश्वर वह नही देता जो आपको अच्छा लगता हे बल्कि वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है।
  10. लगातार हो रही असफलफताओ से निराश नही होना चाहिए क्योकीं कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है।
  11. ये सोच है हम इसांनो की कि एक अकेला क्या कर सकता है पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही तो चमकता है।
  12. रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हे तोड़ना मत क्योकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो अगर प्यास नही बुझा सकता पर आग तो बुझा सकता है।
  13. अब वफा की उम्मीद भी किस से करे भला, मिटटी के बने लोग कागजो मे बिक जाते है।
  14. इंसान की तरह बोलना न आये तो जानवर की तरह मौन रहना अच्छा है।
  15. जब हम बोलना नही जानते थे, तो हमारे बोले बिना “माँ” हमारी बातो को समझ जाती थी और आज हम हर बात पर कहते है ” छोड़ो भी “माँ” आप नही समझोगी” ।
  16. ” शुक्रगुजार हूँ उन तमाम लोगो का जिन्होने बुरे वक्त मे मेरा साथ छोङ दिया क्योकि उन्हे भरोसा था कि मै मुसीबतो से अकेले ही निपट सकता हूँ।
  17. शर्म की अमीरी से इज्जत की गरीबी अच्छी है।
  18. जिदंगी मे उतार चङाव का आना बहुत जरुरी है। क्योकि ECG मे सीधी लाईन का मतलब मौत ही होता है।
  19. रिश्ते आजकल रोटी की तरह हो गए जरा सी आंच तेज क्या हुई जल भुनकर खाक हो गए।
  20. सबसे सुन्दर वाक्य,,

जिदंगी मे अच्छे लोगो की तलाश मत करो पगलु खुद अच्छे बन जाओ ।
क्या पता आपसे मिलकर शायद किसी की तालाश पूरी हो जाए।।

शिवगोरक्ष कल्याण करे ।
शिवशक्ति भक्ति, शक्ति, मुक्ति, सद्बुद्धि दे ।
भैरव उस्ताद सदा सहाय ।।

Recommended Articles

Leave A Comment