बहुत से लोग सोचते हैं कि मैं अपनी पत्नी को, या अपने बॉस को, या किसी अन्य व्यक्ति को 100% खुश कर दूंगा। कोई कोई पत्नी भी है सोचती है कि मैं अपने पति को, या सहेली को, या किसी और व्यक्ति को 100% खुश कर दूंगी। वर्षों तक लोग इस प्रकार से एक दूसरे को खुश करने में लगे रहते हैं, परंतु लंबे समय के बाद उनका यह भ्रम टूट जाता है कि मैं किसी को 100% खुश कर सकता हूं।
सत्य तो यह है कि, संसार में एक भी व्यक्ति किसी को भी 100% खुश नहीं कर सकता। क्यों? क्योंकि सब के पूर्व जन्मों के संस्कार अलग-अलग हैं. उन संस्कारों के कारण उनके विचार रुचि अलग-अलग हैं। इस कारण से वे 100% किसी को भी खुश नहीं कर पाते और ना कर सकेंगे।
आपके मन में भी यदि ऐसा कोई भ्रम हो, कि मैं इस व्यक्ति को 100% प्रसन्न कर दूंगा, तो कृपया आप भी अपने भ्रम को दूर कर लेवें। आप ऐसा पूरे जीवन भर भी नहीं कर पाएंगे। तो फिर कैसे सोचना चाहिए? ऐसे सोचना चाहिए। दूसरे व्यक्ति की जितनी इच्छाएं न्याय धर्म सदाचार के अनुकूल हैं, उतनी हम पूरी करने का प्रयत्न करेंगे. और जितनी हमारी क्षमता होगी हम उतना प्रयत्न करेंगे. यदि उतने से वह प्रसन्न हो जावे, तो ठीक है. यदि उतने से वह प्रसन्न नहीं हो पाता, तो उसको प्रसन्न करने के लिए हम उल्टे नहीं लटकेगे, उसकी चिंता नहीं करेंगे। तनाव में नहीं पड़ेंगे। हमने अपना कर्तव्य पूरा कर दिया, उससे वह खुश रहे, तो ठीक। अन्यथा उसकी इच्छा।
ऐसा सोचकर तो आप दूसरों को एक अच्छी सीमा तक प्रसन्न कर लेंगे, और आप भी प्रसन्नता से अपना जीवन जी लेंगे। ऐसा ही करें। इसी में बुद्धिमत्ता और सुख है। –
Pravachan 2 October 2019
Spread the love
Excellent blog post. I certainly love this website. Keep writing!
http:///www.manulescu.com – manu manumanu