Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

आप के अच्छे समय मे आप के हितैसी बहुत होंगे, लेकिन जब भी तकलीफ का समय आएगा तब कुछ चुनिंदा ही दिखेंगे, जो आप को हिम्मत देगे,आगे बढ़ने का हौसला देगे,

ईश्वर ने सब की समस्या का समाधान भी दिया है, बस आप को अपने धैर्य से विवेक से परिस्थितियों को सुलझाना है, अक्सर हम दोष देने लग जाते है, लेकिन असल मे हमे अपनी कमियों को समझना चाहिए,

विपत्तियां कैसी भी हो कष्टदायक होती है,आज आप किसी की तकलीफ में साथ है, तो निश्चित ही आपकी मदद के लिए भी कोई साथ आएगा।एक ईश्वर पर दृढ़ता,सदैव रखे।

जय श्री कृष्ण🙏🙏
: *जीवन में सफलता मिल रही है अथवा नहीं? इस बात का कैसे पता लगाया जाए? इस प्रश्न का उत्तर है कि – *सबसे पहले तो यह समझ लें, कि सफलता है क्या? यदि जीवन में आप की चिंताएं घट रही हैं, तनाव घट रहा है, राग द्वेष काम क्रोध लोभ ईर्ष्या अभिमान आदि दोष कम हो रहे हैं। जीवन में शांति संतोष आनंद प्रसन्नता सेवा उत्साह दया प्रेम नम्रता आदि गुणों की वृद्धि हो रही है, तो समझना चाहिए कि जीवन सफल हो रहा है।*
सफलता की दूसरी पहचान – संसार में सब प्रकार के लोग हैं। कुछ लोग अधिक बुद्धिमान हैं, और कुछ कम बुद्धि वाले हैं। जो कम बुद्धि वाले हैं वे तो यूं ही चलते रहते हैं। उनकी कोई अधिक प्रमाणिकता नहीं है। लेकिन जो विशेष बुद्धिमान हैं, वे लोग, यदि आप के चिंतन से, आपकी भाषा से, आपके आचरण से प्रभावित हैं, आपको अच्छा समझते हैं, आप से संबंध रखना चाहते हैं, तथा आपके कार्यों की नकल करना शुरु कर देते हैं, तो समझना चाहिए, कि आप अपने जीवन में सफल हैं।

राधे राधे 🙏🏻

Recommended Articles

Leave A Comment