Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

शुगर के लक्षण और घरेलू इलाज

शुगर बढ़ने के लक्षण क्या है

जल्दी थकान होना
वजन कम होना
जादा प्यास लगना
बार बार पेशाब आना
घाव और चोट धीरे धीरे ठीक होना

शुगर का इलाज के घरेलु उपाय और आयुर्वेदिक नुस्खे

2 से 3 करेले लें और इसके बीज अलग कर के करेले का रस निकाल ले, अब इसमें थोड़ा पानी डाल कर सुबह खाली पेट में पिए। इसके इलावा अपने भोजन में भी करेला का बना हुआ आहार शामिल करे।

2 से 3 आंवले ले कर उसके बीज निकाल कर आंवले को पीस ले और एक पेस्ट बना ले। अब एक साफ़ कपड़े में ये पेस्ट डाल कर इसका रस निचोड़ ले और इसमें 1 कप पानी मिला कर रोजाना खाली पेट पिए। आप 1 कप करेले के जूस में भी आंवले के रस के 1 से 2 चम्मच मिला कर पी सकते है।

  • एलोवेरा के पत्तों को रात भर 1 गिलास पानी मे भिगने के लिए रख दे और सुबह खाली पेट ये पानी पिए। एलोवेरा के पत्तों को छील कर रस को भी पी सकते है और इसकी सब्जी बना कर भी खा सकते है। एलोवेरा के सेवन से कुछ दिनों में ही sugar control में आने लगेगी।*

रात भर पानी में 2 चम्मच मेथी के दाने भिगोऐं और सुबह खाली पेट बीजों को चबा चबा कर खाये और पानी पिए या फिर 2 चम्मच मेथी के दानों का पाउडर दूध के साथ लेंं।

1 कप हलके गर्म पानी 1 चम्मच दालचीनी पाउडर डाल कर हर रोज पिए या फिर 1 कप पानी में 2 से 4 लटें दालचीनी की दाल कर उबाल ले और ठंडा होने के लिए छोड़ दे फिर पिये।

Recommended Articles

Leave A Comment