Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

मधुमेह(शुगर)के लिए उपयोगी औषधि

—1—-
(1)अजवाइन 150 ग्राम
(2)गुड़मार बूटी 100 ग्राम
(3)त्रिफला 50 ग्राम
(4)हल्दी 50 ग्राम
(5)पिपली 25 ग्राम
(6)दालचीनी 25 ग्राम
(7)काला नमक 100 ग्राम
(8)लगभग 400 ग्राम निम्बू का रस
सबसे पहले 1 से 7 न• की सभी ओषधियों को कूट पीस कर छान लें।फिर किसी चिनीमिट्टी या कांच के बर्तन में डाल कर ऊपर से निम्बू रस डाल दें।ध्यान रहे औषधि चमच आदि से अच्छी तरह मिक्स करने के बाद पूरी तरह डूब जानी चाहिए,अगले दिन फिर चमचे से मिक्स करें,रस कम लगे तो थोड़ा और डाल दें व 15 दिन के लिए ढक कर रख दें ।दवा तैयार हो गई।

प्रयोग विधि: आधा-आधा चमच(2से3ग्राम)सुबह स्याम, 50,60 ग्राम गुनगुने पानी से खाने के तुरंत बाद लें।
परहेज़: डेढ़ से दो घण्टे बाद तक दूध व दूध से बनी कोई वस्तु न लें ।अन्य परहेजों से आप परिचित होंगें ही।

            ---2----

300 ग्राम भुने हुए चने छिलका उतारे हुए का चूर्ण
150 ग्राम आँवला का चूर्ण
50 ग्राम हल्दी
30 ग्राम स्फटिक भस्म।चारों ओषधियों को मिलाकर शीशे के डब्बे में रख लें।इसे 5 से 6 ग्राम यानी एक छोटी चमच खाने से एक घण्टे बाद सुबह स्याम गुनगुने या ताजे पानी से ले।

Recommended Articles

Leave A Comment