Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

: गुर्दे की पथरी के लिए 9 प्रमुख औषधि

गुर्दे की पथरी का दर्द असनीय होता है, इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन इन औषधियों के प्रयोग से इससे निजात मिल सकती है।

किडनी स्टोन गलत खानपान का नतीजा है, इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुर्दे की पथरी होने पर असहनीय दर्द होता है। जब नमक एवं अन्य खनिज (जो मूत्र में मौजूद होते हैं) एक दूसरे के संपर्क में आते हैं तब पथरी बनती है। कुछ पथरी रेत के दानों की तरह बहुत छोटे आकार के होते हैं तो कुछ मटर के दाने की तरह। आमतौर पर पथरी मूत्र के जरिये शरीर के बाहर निकल जाती है, लेकिन जो पथरी बड़ी होती है वह बहुत ही परेशान करती है।

1. आंवला:- किड्नी स्टोन होने पर आंवले का सेवन करना चाहिए। आंवला का चूर्ण मूली के साथ खाने से गुर्दे की पथरी निकल जाती है। इसमें अलबूमीन और सोडियम क्लोराइड बहुत ही कम मात्रा में पाया जाता है जिनकी वजह से इन्हें गुर्दे की पथरी के उपचार के लिए बहुत ही उत्तम माना जाता है। इसलिए गुर्दे की पथरी होने पर आंवले का सेवन कीजिए।

2. तुलसी की पत्ती:- गुर्दे की पथरी होने पर तुलसी के पत्तों का सेवन कीजिए। तुलसी के पत्तों में विटामिन बी पाया जाता है जो पथरी से निजात दिलाने में मदद करता है। यदि विटामिन बी-6 को विटामिन बी ग्रुप के अन्य विटामिंस के साथ सेवन किया जाये तो गुर्दे की पथरी के इलाज में बहुत सहायता मिलती है। शोधकर्ताओं की मानें तो विटामिन बी की 100-150 मिग्रा की नियमित खुराक लेने से गुर्दे की पथरी से निजात मिलती है।

3. बथुआ:- बथुआ भी किड़नी स्टोन से निजात दिलाता है। आधा किलो बथुआ लेकर इसे 800 मिलि पानी में उबालें। अब इसे कपड़े या चाय की छलनी में छान लीजिए। बथुआ की सब्जी भी इसमें अच्छी तरह मसलकर मिला लीजिए। आधा चम्मच काली मिर्च और थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर दिन में 3 से 4 बार पीयें। इससे गुर्दे की पथरी निकल जाती है।

4- इलायची:- इलायची भी गुर्दे की पथरी से निजात दिलाती है। एक चम्मच इलायची, खरबूजे के बीज की गिरी, और दो चम्मच मिश्री एक कप पानी में डालकर उबाल लीजिए, इसे ठंडा होने के बाद छानकर सुबह-शाम पीने से पथरी पेशाब के रास्ते से बाहर निकल जाती है।

5जीरा:- किड्नी स्टोन को बाहर निकालने में जीरा बहुत कारगर है। जीरा और चीनी को समान मात्रा में लेकर पीस लीजिए, इस चूर्ण को एक-एक चम्मच ठंडे पानी के साथ रोज दिन में तीन बार लीजिए। इससे बहुत जल्दी ही गुर्दे की पथरी से निजात मिल जाती है।

6- सौंफ:- सौंफ भी गुर्दे की पथरी के लिए रामबाण उपचार है। सौंफ, मिश्री, सूखा धनिया इनको 50-50 ग्राम मात्रा में लेकर रात को डेढ़ लीटर पानी में भिगोकर रख दीजिए, इसे 24 घंटे के बाद छानकर पेस्ट बना लीजिए। इसके एक चम्मच पेस्ट में आधा कप ठंडा पानी मिलाकर पीने से पथरी पेशाब के रास्ते बाहर निकल जाती है।

7. चौलाई:- गुर्द की पथरी को गलाने के लिए चौलाई का प्रयोग कीजिए। इसके अलावा चौलाई की सब्जी भी गुर्दे की पथरी से निजात दिलाती है, यह पथरी को गलाने के लिये रामबाण की तरह है। चौलाई को उबालकर धीरे-धीरे चबाकर खाएं। इसे दिन में 3 से 4 बार इसका प्रयोग कीजिए।

8. बेल पत्र:- बेल पत्र को पत्थर पर जरा सा पानी मिलाकर पीस लें, इसमें एक साबुत काली मिर्च डालकर सुबह खायें। दूसरे दिन काली मिर्च दो कर दें और तीसरे दिन तीन, ऐसे सात दिनों तक लगातार इसका सेवन कीजिए। बाद में इसकी संख्या कम कीजिए, दो सप्ताह तक प्रयोग करने के बाद पथरी बाहर निकल जायेगी।

9. काली मिर्च:- काली मिर्च भी गुर्दे की पथरी से निजात दिलाती है, काली मिर्च का सेवन बेल पत्तर के साथ करने से दो सप्ताह में गुर्दे की पथरी पेशाब के रास्ते बाहर निकल जाती है।

: 9 major medicines for kidney stones

Kidney stones pain is unbearable, the number of its patients is constantly increasing, but with the use of these medicines, it can be relieved.

Kidney stone is the result of wrong eating, its number of patients is increasing continuously. There is unbearable pain in kidney stones. When salt and other minerals (which are present in urine) come in contact with each other, stones are formed. Some stones are very small in size like grains of sand and some like peas. Usually the stone comes out of the body through urine, but the stone which is big, is very disturbing.

1. Amla: – Amla should be consumed when it is Kidney stone. Eating Amla powder with radish removes kidney stones. Albumen and sodium chloride are found in very small amounts, due to which they are considered very good for the treatment of kidney stones. Therefore, eat gooseberry when there is kidney stone.

2. Tulsi leaf: – If kidney stones occur, eat basil leaves. Vitamin B is found in basil leaves which helps in getting rid of stones. If vitamin B6 is consumed along with other vitamins of vitamin B group, it helps a lot in treating kidney stones. According to the researchers, taking regular doses of 100-150 mg of vitamin B relieves kidney stones.

3. Bathua:- Bathua also removes from Kidney Stone. Boil half a kilo of bathua in 800 ml of water. Sieve it in a cloth or tea sieve. Also mix the vegetable of Bathua in it. Mix half a teaspoon pepper and a little rock salt and drink it 3 to 4 times a day. It removes kidney stones.

4- Cardamom: – Cardamom also relieves kidney stones. Boil one spoon of cardamom, melon seed kernel, and two spoons of sugar candy in a cup of water, filter it after cooling it and drink it in the morning and evening, the stone gets out of the way of urine.

5 Cumin: – Cumin is very effective in taking out Kidney Stone. Grind cumin and sugar in equal quantity, take this powder with one spoon of cold water thrice daily. This can get rid of kidney stones very soon.

6- Fennel: – Fennel is also a panacea treatment for kidney stones. Soak fennel, sugar candy, dry coriander in 50-50 grams quantity and soak it in one and a half liters of water overnight, filter it after 24 hours and make a paste. Mixing half a cup of cold water in one teaspoon of its paste and drinking it removes stones from the urine.

7. Chaulai: – Use Chaulai to melt the kidney stones. Apart from this, the vegetable of Chaulai also relieves kidney stones, it is like a panacea to melt the stones. Boil Chaulai and chew it slowly. Use it 3 to 4 times a day.

8. Bel Patra: – Grind the Bel Patra with little water, add a whole black pepper and eat it in the morning. Take two pepper on the second day and three on the third day, consume it continuously for seven days. Later reduce the number of it, after using it for two weeks the stone will come out.

9. Black Pepper: – Black pepper also relieves kidney stones, by consuming black pepper with bell leaf, in two weeks, kidney stones come out through urine.

Recommended Articles

Leave A Comment