Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

साइनस का उपचार

साइनस के उपचार उद्देश्यों में,
इससे होने वाली परेशानी और संक्रमण से राहत शामिल है।
साइनस के उपचार के लिए डॉक्टर, ऐंटीबायोटिक्स दवाइयां देते हैं।
संक्रमण और दर्द में राहत के अलावा,
कुछ रोगियों को कम समय के लिए
एंटीहिस्टामाइन या डिकॉजिस्टेंट का प्रयोग
करने की सलाह भी दी जाती है

साइनस के लिए दिए जाने वाले उपचारों में, डेंगेंस्टेस्टेंट इन्हेलर का प्रयोग भी बताया जाता है,
लेकिन; इसका उपचार 3 दिनों से अधिक करने की सलाह नहीं दी जाती।
इसके ज्यादा दिनों तक प्रयोग से रोगी को और ज्यादा परेशानी हो सकती है।

यदि रोगी को ज्यादा परेशानी हो तो,
दर्द निवारक दवाएं भी दी जाती हैं।
यदि सूजन ज्यादा हो तो, कॉर्टिसोस्टिरॉइड्स दी जाती है
और इससे सूजन में राहत मिल जाती है।
यदि साइनस बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ हो,
और जरा सी धूल या एलर्जी से उसे
और ज्यादा परेशानी हो जाती हो तो
इस स्थिति में एलर्जी के प्रभाव को कम
करने के लिए भी उपचार दिया जाता है

साइनस के मरीजों के लिए
फ़ायदेमंद कुछ घरेलू टिप्स-

रोगी को ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए।

नमक के पानी से नाक में स्प्रे करने से साइनस में राहत मिलती है।

ज्यादा दर्द-निवारक दवाओं और सर्दी-खांसी के लिए ली जाने वाली
दवाओं के प्रयोग से बचें

इससे आपको सिरदर्द की समस्या हो सकती है।

साथ ही, सर्दी-जुकाम के लिए ली जाने वाली दवाओं से रक्त-चाप बढ़ने की आशंका भी होती है।
इसलिए यदि किसी व्यक्ति का पहले से ही रक्त-चाप बढ़ा हुआ हो
तो आपकी समस्या और भी बढ़ सकती है।

कुछ मरीजों में साइनस की समस्या इतनी बढ़ जाती है
कि सर्जरी कर नाक की भीतरी संरचना पर पनपे पोलिप्स को हटाना पड़ता है।
इसी दौरान, बंद और सूजे हुए साइनस को भी खोला जाता है .

ट्रीटमेंट .

सरसो का तेल नाक मे डालें
3 महीने लगातार 2 2 बून्द..
सुबह व रात को..

कपूर सूंघे रोज हल्का गर्म करके
सुबह शाम

ठंडी चीजें बन्द करें..

Recommended Articles

Leave A Comment