Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

पुदीना के तेल के फायदे

पेपरमिंट आयल बहुत ही फायदेमंद और लाभदायक आयल है। इसे पुदीने का तेल भी कहा जाता है। इसमें विटामिन ए और सी पाया जाता है जो गुणों का भंडार होता है और हमारे शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। पेपरमिंट आयल में ओमेगा एसिड भी मौजूद होते है जो हमे फायदा करते है। बहुत से लोग पेपरमिंट आयल के फायदों से अनजान है आज हम आपके लिए लाये है पेपरमिंट आयल के कुछ फायदे जो आपकी मदद जरूर करेंगे। नीचे दिए गए पेपरमिंट आयल के फायदों को फॉलो करे और अपनी समस्या का समाधान करे।

  1. सिरदर्द से छुटकारा- पेपरमिंट आयल सिर दर्द में बहुत लाभदायक होता है। इसमें बहुत से ऐसे गुण होते है जो आपको सिरदर्द से मुक्ति दिला देते है। अगर आपको असहनीय सिरदर्द है और आपको किसी भी दवा से असर नही हो रहा है तो एक रुमाल पर कुछ बुँदे पेपरमिंट आयल की डाले और उसे कुछ देर तक सूंघते रहे ऐसा करने से आपको बहुत जल्द आराम मिलेगा और आपका सिरदर्द आपका पीछा छोड़ देगा।
  2. बदनदर्द में लाभदायक- बदनदर्द में भी पेपरमिंट आयल फायदेमंद होता है। तनाव और बदनदर्द आजकल आम है दिनभर की थकान से बदनदर्द होजाता है और साथ ही तनाव भी ऐसा होने पर पेपरमिंट आयल से अपने शरीर की मालिश करे। शरीर के जिस भी भाग में दर्द है वहा तेल अच्छे से मले और फिर पानी से नहा ले ऐसा करने से आपका दर्द भी ठीक होजाएगा और आप तनाव मुक्त भी महसूस करेंगे। इससे आपको बहुत ही जल्द फायदा होगा।
  3. बालो के लिए फायदेमंद- सुन्दर, लंबे और स्वस्थ बाल सभी की चाह होती है उसके लिए आपको थोड़ी मेहनत की जरुरत होती है। अगर आपके बाल रूखे और बेजान है तो आप परेशान ना हो। पेपरमिंट आयल का इस्तेमाल अपने बालो पर करे। इस तेल की बालो पर मालिश करने से आपको ठंडक मिलेगी और साथ ही आपकी डेंड्रफ की समस्या भी दूर होजाएगी। गर्मियों में यह तेल आपके बालो को बहुत फायदा देता है और उन्हें मजबूत, लंबे और सुन्दर बनाता है।
  4. दाँतो की सुरक्षा- दाँत का दर्द और मुँह की दुर्गन्ध आपको बहुत बार शर्मिंदा कर देती है और आपको इसका कोई इलाज भी समझ नही आता। उसके लिए आप पेपरमिंट आयल का इस्तेमाल कर सकते है। जब आप ब्रश करे तब पेपरमिंट आयल की कुछ बुँदे अपने टूथ पेस्ट में मिला ले और फिर ब्रश करे आपके दाँत एकदम स्वस्थ होजाएंगे चमक भी मारेंगे और आपके मुँह से आने वाली दुर्गन्ध भी बहुत ही जल्द दूर होजाएगी।
  5. त्वचा को सुन्दर बनाये- अगर आपके चेहरे पर दाग, धब्बे और कई तरह के निशान है तो पेपरमिंट आयल आपकी मदद जरूर करेगा। पेपरमिंट आयल की कुछ बुँदे ले और उन्हें अपने चेहरे के निशान और धब्बो पर लगाए कुछ ही समय में आपका चेहरा एकदम साफ और चमकदार होजाएगा। बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट या ज्यादा मेहनत के आप अपने चेहरे को बेहद खूबसूरत और शानदार बना सकते है।
    ऊपर दिए गए पेपरमिंट आयल के सभी फायदे आपके लिए बहुत लाभदायक है। अपनी समस्या के अनुसार अगर आप इसका सेवन करेंगे तो आपको बहुत जल्द फायदा होगा और आपकी समस्या भी आपसे दूर हो जाएगी। यह आयल बाजार में आसानी से मिल जाता है तो देर किस बात की आज ही पेपरमिंट आयल बाजार से लाये और अपनी समस्या को खुद से दूर भगाए।

Recommended Articles

Leave A Comment