Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

त्राटक के फायदे
1- एकाग्रता का लेवल बढ़ेगा – और आप जान सकते हैं कि एकाग्रता वह शक्ति है जो आते पत्थर को भी चलने पर मजबूर कर सकती है आपने साइंस में अभिसारी लेंस के बारे में तो पढ़ा होगा जो सूर्य की किरणों को एक जगह केंद्रित कर देता है
और उस लेंस के नीचे कागज या घास कुछ भी रख दिया जाए थोड़ी देर में वह जलने लगता है क्योंकि वह लेंस सूर्य की उन किरणों को एक जगह इकट्ठा करके आग लगाने में सक्षम होता है|
तो बस यही शक्ति त्राटक करने वाले व्यक्ति में क्रिएट हो जाती है

2 – त्राटक के कारण आज्ञा चक्र की शक्ति बढ़ती है और आज्ञा चक्र को तीसरी आंख भी कहते हैं
आप जानते हैं शिव ने तीसरी आंख का प्रयोग किस को जलाने के लिए किया था जब कामदेव उनकी तपस्या को भंग कर रहा था उसे खत्म करने के लिए किया था तो आज्ञा चक्र की शक्ति से आप अपने काम क्रोध वासनाओं को जीत सकते हैं
और काम क्रोध वासनाओं को जीतना मतलब माया के बंधन से दूर होकर परमात्मा शक्ति को पा लेना
तीसरी आंख साइंस की भाषा में इसे पीयूष ग्रंथि कहते हैं और पीयूष ग्रंथि का शक्तिशाली हो जाना मतलब आपका हारमोंस तंत्र आपका शरीर का सारा सिस्टम स्ट्रांग हो जाना क्योंकि पीयूष ग्रंथि ही सारे शरीर को संचालित करती है इसे मास्टर ग्रंथि भी कहते हैं
और इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आज्ञा चक्र यानी पीयूष ग्रंथि और उसके क्या-क्या काम है क्योंकि काम सारे आपकी इच्छा शक्ति के संकल्प से ही होंगे

मास्टर ग्रंथि का अच्छी तरह से एक्टिवेट हो जाना यानी कि जन्मों-जन्मों की मेमोरी का रिकॉर्ड हो जाना जन्म जन्मांतर की याद आ जाना अथवा बहुत से लोगों को भूत भविष्य सब कुछ पता चलने लगता है बहुत से लोगों को दूर की चीजें दिखाई देने लगती है इसे आज्ञा चक्र भी कहते हैं आज्ञा चक्र का अभिप्राय है जिस जगह से हम आज्ञा देने की क्षमता रखते हैं

Recommended Articles

Leave A Comment