Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM


कर्मो का ही तो खेल है सारा सत्संग में बताया जाता है के ये मनुष्य जन्म मिलता ही पाप और पुन्न के मिलाप से है। ना ही जीव अच्छे कर्मो से ना ही बुरे कर्मों से इस आवागमन के चक्र से छूट सकता है। अच्छे कर्मो का अच्छा फल और बुरे कर्मो का बुरा फल भुगतने के लिए इस संसार में आना ही पड़ता है मगर किन्ही शुभ कर्मो के कारण जीव का मिलाप वक्त के पूरे सतगुरु से हो जाता है तो वो जीव को नाम का भेद बता कर भजन सिमरन करने का हुक्म देते हैं। जिस से जीव आतमा के सभी पिछले कर्मो का सफाया हो जाता है। कर्मो का जाल बहुत भयानक है और इस जाल से सिर्फ पूर्ण गुरु ही निकाल सकता है।

Զเधॆ Զเधॆ🙏✍🙏
: 🌷 🌷
🙏🏻 वेदों और पुराणों में इंसानों की उम्र 100 साल बताई गई है लेकिन गुस्सा करने से उम्र कम होने लगती है। इसके अलावा घमंड और अन्य 4 कारण भी बताए हैं। जिनकी वजह से इंसानों की उम्र कम हो रही है। महाभारत के अलावा अष्टादश स्मृतियों में भी बताया गया है कि मन के अशांत रहने से अभिमान, लालच और स्वार्थ जैसी भावनाएं हमारे मन में अाने लगती हैं। वहीं ज्यादा बोलना भी ग्रंथों में ठीक नहीं माना गया है। इन सब गलत आदतों के कारण मनुष्य की उम्र कम होने लगती है।
🙏🏻 महाभारत के अनुसार जब राजा धृतराष्ट्र महात्मा विदुर से मनुष्य की उम्र कम होने का कारण पूछते हैं। तब विदुर मनुष्य की उम्र कम करने वाले 6 कारण धृतराष्ट्र को बताते हैं।
👉🏻 धृतराष्ट्र महात्मा विदुर से पूछते हैं –
🌷 शतायुरुक्त: पुरुष: सर्ववेदेषु वै यदा।
नाप्नोत्यथ च तत् सर्वमायु: केनेह हेतुना।। – (महाभारत, उद्योग पर्व 37/9)
.➡ अर्थ- जब सभी वेदशास्त्रों में पुरुष (मनुष्य) को 100 वर्ष की आयु वाला बताया गया है, तो किस कारण से मनुष्य सौ वर्ष तक जीवित नहीं रहता ।
👉🏻 इस प्रश्न को सुनकर महात्मा विदुर कहते हैं –
🌷 अतिमानोअतिवादश्च तथात्यागो नराधिप।
क्रोधश्चात्मविधित्सा च मित्रद्रोहश्च तानि षट्।।
एत एवासयस्तीक्ष्णा: कृन्तन्यायूंषि देहिनाम्।
एतानि मानवान् घ्नन्ति न मृत्युर्भद्रमस्तु ते।।
– (महाभारत, उद्योगपर्व 37/10-11)
.➡ अर्थात- अत्यंत अभिमान यानी घमंड करना, ज्यादा बोलना, त्याग का अभाव, गुस्सा, स्वार्थ और मित्रद्रोह यानी दोस्त को धोखा देना। इन 6 कारणों की वजह से इंसान की उम्र कम हो जाती है। इन 6 में से कोई एक भी आदत किसी इंसान में होती है तो उसकी उम्र धीरे-धीरे कम होने लगती है।

😬 गुस्सा बहुत आता हो तो धरती माता को अर्घ्य देना चाहिये कि माँ मै भी सहनशील बनूँ ….बात बात में गुस्सा न करूँ |

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻
: ||🎻||
क्या शिवलिंग पर चढ़ा
प्रसाद ग्रहण किया जा सकता है..??
||
शिव पुराण के अनुसार शिव जी पर चढ़ाये गये प्रसाद को ग्रहण करने से व्यक्ति के समस्त पाप मिट हो जाते हैं, किंतु कुछ अन्य धार्मिक मान्यताओं में शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद ग्रहण करने से मना किया जाता है।
ऐसे में अधिकांश भक्तों के मन में इसे लेकर एक संशय की स्थिति होती है कि इस प्रसाद को ग्रहण किया जाए या नहीं..
और अगर ग्रहण ना करें तो इसका क्या करें..??
||
शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद ग्रहण ना करने के पीछे की मान्यता..!!
||
पूजा में भगवान तथा देवों को चढ़ाया गया प्रसाद अत्यंत पवित्र, रोग-शोक नाशक तथा भाग्यवर्धक माना गया है, किंतु शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद ग्रहण करने से मना किया जाया है। यहां यह ध्यान रखना आवश्यक है कि केवल कुछ परिस्थितियों में ही इस प्रसाद को ग्रहण करना निषेध है, कुछ शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद ग्रहणीय है..!!
इससे पहले कि इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करे, इस प्रसाद को ग्रहण करने से मना करने का कारण भी जानना अति आवश्यक है..!!
||
ऐसी मान्यता है कि भूत-प्रेतों का प्रधान माना जाने वाला गण ‘चण्डेश्वर’ भगवान शिव के मुख से ही प्रकट हुआ था, वह हमेशा शिवजी की आराधना में लीन रहता है और शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद उसी के हिस्से में जाता है। इसलिए अगर कोई इस प्रसाद को खाता है, तो वह भूत-प्रेतों का अंश ग्रहण कर रहा होता है और यही वजह है कि शिव-लिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद-नैवेद्य खाने से मना किया जाता है, किंतु कुछ खास शिवलिंग पर चढ़ाये गये प्रसाद को खाया जा सकता है..!!
||
कौन-सा प्रसाद ग्रहण किया जा सकता है..??
||
“शिव पुराण (विद्येश्वरसंहिता)” के बाईसवें अध्याय में इसकी स्पष्ट जान-कारी मिलती है, जो इस प्रकार है :~
||
“चण्डाधिकारो यत्रास्ति तद्भोक्तव्यं न मानवै:।
चण्डाधिकारो नो यत्र भोक्तव्यं तच्च भक्तित:।।”

अर्थ – जहां चण्ड का अधिकार हो, वहां शिवलिंग पर अर्पित प्रसाद मनुष्यों को ग्रहण नहीं करना चाहिए। किंतु जो चण्ड के अधिकार में नहीं है, शिव को अर्पित वह प्रसाद ग्रहण किया जा सकता है।
||
शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार आप शिवलिंग का प्रसाद ग्रहण करें या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि शिवलिंग किस धातु या पदार्थ से बना है। साधारण मिट्टी, पत्थर अथवा चीनी मिट्टी से बने शिवलिंग पर चढ़ाया गया भोग प्रसाद रूप में ग्रहण नहीं करना चाहिए। किंतु अगर शिवलिंग धातु, बाणलिंग (नर्मदा नदी के तट पर पाया जाने वाला एक पत्थर) से बना है अथवा पारद शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद सर्वथा ग्रहणीय होता है। यह चंडेश्वर का अंश ना होकर महादेव के हिस्से में होता है और इसे ग्रहण करने से व्यक्ति ना केवल दोषमुक्त रहता है बल्कि उसके जीवन की बाधाएं भी नष्ट होती हैं।
||
इसके अतिरिक्त अगर किसी शिवलिंग की शालिग्राम के साथ पूजा की जाती है, तो वह चाहे किसी भी पदार्थ से बना हो, उस पर अर्पित किया गया प्रसाद दोषमुक्त होता है और उसे ग्रहण किया जा सकता है। साथ ही शिवजी की साकार मूर्ति पर चढ़ाया गया प्रसाद भी पूर्ण रूप से ग्रहणीय होता है और व्यक्ति को शिव कृपा प्राप्त होती है।
||
इसके अलावा “स्वयंभू लिंग” अर्थात भक्तों के कल्याण के लिए स्वयं प्रकट हुए सभी शिवलिंग तथा भगवान शिव को समर्पित सभी बारह ज्योर्तिलिंग..
1.सौराष्ट्र का सोमनाथ,
2.श्रीशैल का मल्लिकार्जुन,
3.उज्जैन का महाकाल,
4.ओंकार का परमेश्वर,
5.हिमालय का केदारनाथ,
6.डाकिनी का भीमशंकर,
7.वाराणसी का विश्वनाथ,
8.गोमतीतट का त्र्यम्बकेश्वर,
9.चिताभूमि का वैद्यनाथ,
10.दारुकावन का नागेश्वर,
11.सेतुबन्ध का रामेश्वर
. और
12.शिवालय का घुश्मेश्वर) चण्ड के अधिकार से मुक्त माने गए हैं । यहां चढ़ाया प्रसाद ग्रहण करने व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं..!!
||
सिद्ध किए गए शिवलिंग :
शास्त्रों के अनुसार जिन शिवलिंगों की उपासना करते हुए किसी ने सिद्धियां प्राप्त की हों या जो सिद्ध भक्तों द्वारा प्रतिष्ठित किये गए हों (उदाहरण के लिए काशी में शुक्रेश्वर, वृद्धकालेश्वर, सोमेश्वर आदि शिवलिंग जो देवता अथवा सिद्ध महात्माओं द्वारा प्रतिष्ठित माने जाते हैं), उस पर चढ़ाया प्रसाद भी भगवान शिव की कृपा का पात्र बनाता है..!!
:
इसके अतिरिक्त शिव-तंत्र की दीक्षा लेने वाले शिव भक्त सभी शिवलिंगों पर चढ़ा प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं। उनके लिए भगवान शिव के हर स्वरूप पर चढ़ाया गया प्रसाद ‘महाप्रसाद’ समझा जाता है और ग्रहणीय है..!!
||
प्रसाद..
जिसे आप ग्रहण न कर सकें..??
भगवान को अर्पित किया गया प्रसाद हर रूप में आदरणीय होता है, इसलिए जब इसे ग्रहण ना करने की बात आती है तो मन में संशय होना भी आवश्यक है कि आखिर इसका क्या करें। क्या इसे किसी अन्य को देना चाहिए या फेंकना चहिए? वस्तुत: यह दोनों ही गलत माना जाता है। फेंकना भी जहां प्रसाद का अपमान कर भगवान के कोप का भाजन बनाता है, ग्रहण ना किया जा सकने वाला प्रसाद किसी और को देना भी पाप का भागीदार बनाता है। इसलिए इस प्रसाद को या किसी भी प्रसाद को जिसे आप खा नहीं सकते, उसे किसी नदी, तालाब या बहते जल के स्रोत में प्रवाहित कर देना चाहिए..!

अमावस्या और पूर्णिमा का रहस्य।

हिन्दू धर्म में पूर्णिमा, अमावस्या और ग्रहण के रहस्य को उजागर किया गया है। इसके अलावा वर्ष में ऐसे कई महत्वपूर्ण दिन और रात हैं जिनका धरती और मानव मन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। उनमें से ही माह में पड़ने वाले 2 दिन सबसे महत्वपूर्ण हैं- पूर्णिमा और अमावस्या। पूर्णिमा और अमावस्या के प्रति बहुत से लोगों में डर है। खासकर अमावस्या के प्रति ज्यादा डर है। वर्ष में 12 पूर्णिमा और 12 अमावस्या होती हैं। सभी का अलग-अलग महत्व है।

हिन्दू पंचांग के अनुसार माह के 30 दिन को चन्द्र कला के आधार पर 15-15 दिन के 2 पक्षों में बांटा गया है- शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष। शुक्ल पक्ष के अंतिम दिन को पूर्णिमा कहते हैं और कृष्ण पक्ष के अंतिम दिन को अमावस्या।

हिन्दू पंचांग की अवधारणा

यदि शुरुआत से गिनें तो 30 तिथियों के नाम निम्न हैं-पूर्णिमा (पूरनमासी), प्रतिपदा (पड़वा), द्वितीया (दूज), तृतीया (तीज), चतुर्थी (चौथ), पंचमी (पंचमी), षष्ठी (छठ), सप्तमी (सातम), अष्टमी (आठम), नवमी (नौमी), दशमी (दसम), एकादशी (ग्यारस), द्वादशी (बारस), त्रयोदशी (तेरस), चतुर्दशी (चौदस) और अमावस्या (अमावस)।

अमावस्या पंचांग के अनुसार माह की 30वीं और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि है जिस दिन कि चंद्रमा आकाश में दिखाई नहीं देता। हर माह की पूर्णिमा और अमावस्या को कोई न कोई पर्व अवश्य मनाया जाता ताकि इन दिनों व्यक्ति का ध्यान धर्म की ओर लगा रहे। लेकिन इसके पीछे आखिर रहस्य क्या है?

नकारात्मक और सकारात्मक शक्तियां :धरती के मान से 2 तरह की शक्तियां होती हैं- सकारात्मक और नकारात्मक, दिन और रात, अच्छा और बुरा आदि। हिन्दू धर्म के अनुसार धरती पर उक्त दोनों तरह की शक्तियों का वर्चस्व सदा से रहता आया है। हालांकि कुछ मिश्रित शक्तियां भी होती हैं, जैसे संध्या होती है तथा जो दिन और रात के बीच होती है। उसमें दिन के गुण भी होते हैं और रात के गुण भी।

इन प्राकृतिक और दैवीय शक्तियों के कारण ही धरती पर भांति-भांति के जीव-जंतु, पशु-पक्षी और पेड़-पौधों, निशाचरों आदि का जन्म और विकास हुआ है। इन शक्तियों के कारण ही मनुष्यों में देवगुण और दैत्य गुण होते हैं।

हिन्दुओं ने सूर्य और चन्द्र की गति और कला को जानकर वर्ष का निर्धारण किया गया। 1 वर्ष में सूर्य पर आधारित 2 अयन होते हैं- पहला उत्तरायण और दूसरा दक्षिणायन। इसी तरह चंद्र पर आधारित 1 माह के 2 पक्ष होते हैं- शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष।

इनमें से वर्ष के मान से उत्तरायण में और माह के मान से शुक्ल पक्ष में देव आत्माएं सक्रिय रहती हैं, तो दक्षिणायन और कृष्ण पक्ष में दैत्य और पितर आत्माएं ज्यादा सक्रिय रहती हैं। अच्छे लोग किसी भी प्रकार का धार्मिक और मांगलिक कार्य रात में नहीं करते जबकि दूसरे लोग अपने सभी धार्मिक और मांगलिक कार्य सहित सभी सांसारिक कार्य रात में ही करते हैं।

पूर्णिमा का विज्ञान :पूर्णिमा की रात मन ज्यादा बेचैन रहता है और नींद कम ही आती है। कमजोर दिमाग वाले लोगों के मन में आत्महत्या या हत्या करने के विचार बढ़ जाते हैं। चांद का धरती के जल से संबंध है। जब पूर्णिमा आती है तो समुद्र में ज्वार-भाटा उत्पन्न होता है, क्योंकि चंद्रमा समुद्र के जल को ऊपर की ओर खींचता है। मानव के शरीर में भी लगभग 85 प्रतिशत जल रहता है। पूर्णिमा के दिन इस जल की गति और गुण बदल जाते हैं।

वैज्ञानिकों के अनुसार इस दिन चन्द्रमा का प्रभाव काफी तेज होता है इन कारणों से शरीर के अंदर रक्‍त में न्यूरॉन सेल्स क्रियाशील हो जाते हैं और ऐसी स्थिति में इंसान ज्यादा उत्तेजित या भावुक रहता है। एक बार नहीं, प्रत्येक पूर्णिमा को ऐसा होता रहता है तो व्यक्ति का भविष्य भी उसी अनुसार बनता और बिगड़ता रहता है।

जिन्हें मंदाग्नि रोग होता है या जिनके पेट में चय-उपचय की क्रिया शिथिल होती है, तब अक्सर सुनने में आता है कि ऐसे व्यक्‍ति भोजन करने के बाद नशा जैसा महसूस करते हैं और नशे में न्यूरॉन सेल्स शिथिल हो जाते हैं जिससे दिमाग का नियंत्रण शरीर पर कम, भावनाओं पर ज्यादा केंद्रित हो जाता है। ऐसे व्यक्‍तियों पर चन्द्रमा का प्रभाव गलत दिशा लेने लगता है। इस कारण पूर्णिमा व्रत का पालन रखने की सलाह दी जाती है।

कुछ मुख्य पूर्णिमा :कार्तिक पूर्णिमा, माघ पूर्णिमा, शरद पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा आदि।

चेतावनी :इस दिन किसी भी प्रकार की तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन शराब आदि नशे से भी दूर रहना चाहिए। इसके शरीर पर ही नहीं, आपके भविष्य पर भी दुष्परिणाम हो सकते हैं। जानकार लोग तो यह कहते हैं कि चौदस, पूर्णिमा और प्रतिपदा उक्त 3 दिन पवित्र बने रहने में ही भलाई है।

अमावस्या :वर्ष के मान से उत्तरायण में और माह के मान से शुक्ल पक्ष में देव आत्माएं सक्रिय रहती हैं तो दक्षिणायन और कृष्ण पक्ष में दैत्य आत्माएं ज्यादा सक्रिय रहती हैं। जब दानवी आत्माएं ज्यादा सक्रिय रहती हैं, तब मनुष्यों में भी दानवी प्रवृत्ति का असर बढ़ जाता है इसीलिए उक्त दिनों के महत्वपूर्ण दिन में व्यक्ति के मन-मस्तिष्क को धर्म की ओर मोड़ दिया जाता है।

अमा‍वस्या के दिन भूत-प्रेत, पितृ, पिशाच, निशाचर जीव-जंतु और दैत्य ज्यादा सक्रिय और उन्मुक्त रहते हैं। ऐसे दिन की प्रकृति को जानकर विशेष सावधानी रखनी चाहिए। प्रेत के शरीर की रचना में 25 प्रतिशत फिजिकल एटम और 75 प्रतिशत ईथरिक एटम होता है। इसी प्रकार पितृ शरीर के निर्माण में 25 प्रतिशत ईथरिक एटम और 75 प्रतिशत एस्ट्रल एटम होता है। अगर ईथरिक एटम सघन हो जाए तो प्रेतों का छायाचित्र लिया जा सकता है और इसी प्रकार यदि एस्ट्रल एटम सघन हो जाए तो पितरों का भी छायाचित्र लिया जा सकता है।

ज्योतिष में चन्द्र को मन का देवता माना गया है। अमावस्या के दिन चन्द्रमा दिखाई नहीं देता। ऐसे में जो लोग अति भावुक होते हैं, उन पर इस बात का सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है। लड़कियां मन से बहुत ही भावुक होती हैं। इस दिन चन्द्रमा नहीं दिखाई देता तो ऐसे में हमारे शरीर में हलचल अधिक बढ़ जाती है। जो व्यक्ति नकारात्मक सोच वाला होता है उसे नकारात्मक शक्ति अपने प्रभाव में ले लेती है।

धर्मग्रंथों में चन्द्रमा की 16वीं कला को ‘अमा’ कहा गया है। चन्द्रमंडल की ‘अमा’ नाम की महाकला है जिसमें चन्द्रमा की 16 कलाओं की शक्ति शामिल है। शास्त्रों में अमा के अनेक नाम आए हैं, जैसे अमावस्या, सूर्य-चन्द्र संगम, पंचदशी, अमावसी, अमावासी या अमामासी। अमावस्या के दिन चन्द्र नहीं दिखाई देता अर्थात जिसका क्षय और उदय नहीं होता है उसे अमावस्या कहा गया है, तब इसे ‘कुहू अमावस्या’ भी कहा जाता है। अमावस्या माह में एक बार ही आती है। शास्त्रों में अमावस्या तिथि का स्वामी पितृदेव को माना जाता है। अमावस्या सूर्य और चन्द्र के मिलन का काल है। इस दिन दोनों ही एक ही राशि में रहते हैं।

कुछ मुख्‍य अमावस्या :भौमवती अमावस्या, मौनी अमावस्या, शनि अमावस्या, हरियाली अमावस्या, दिवाली अमावस्या, सोमवती अमावस्या, सर्वपितृ अमावस्या।

चेतावनी :इस दिन किसी भी प्रकार की तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन शराब आदि नशे से भी दूर रहना चाहिए। इसके शरीर पर ही नहीं, आपके भविष्य पर भी दुष्परिणाम हो सकते हैं। जानकार लोग तो यह कहते हैं कि चौदस, अमावस्या और प्रतिपदा उक्त 3 दिन पवित्र बने रहने में ही भलाई है।
: भारत के पवित्र चार धामों की सम्पूर्ण जानकारी!!!!!

भारतीय धर्मग्रंथों और मान्यताओं के अनुसार भारत में बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम को चार धाम की संज्ञा दी गयी गई है, जिसे शंकराचार्य ने एक सूत्र में पिरोया था !

आज हम आपको अपनी प्रस्तुति में, भारत के पवित्र चार धामों की सम्पूर्ण जानकारी एवं यात्रा गाइड ले कर आये हैं ! मान्यता है कि चार धाम (बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम) की यात्रा करने से किसी भी व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं, और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है ! तो अब चलिए हम एक एक कर के इन धामों को विस्तृत रूप से जानते हैं!

(1) बद्रीनाथ धाम : – श्री बद्रीनाथ मंदिर अलकनंदा नदी के किनारे उत्तराखंड राज्य में नर और नारायण पर्वतों के मध्‍य स्थित है, जो की समुद्र तल से 10,276 फीट की ऊंचाई पर है। यह मंदिर भगवान विष्णु के रूप को समर्पित है तथा इसे हिमालय के चारधामों का आखिरी पड़ाव माना जाता है वहीँ भारत के चार धामों में इसका पहला स्थान है ! अलकनंदा नदी इस मंदिर की खूबसुरती में चार चांद लगाती है।

ऐसी मान्‍यता है कि भगवान विष्‍णु इस स्‍थान पर हमेशा ध्‍यनमग्‍न रहते हैं। इस मंदिर का निर्माण आज से ठीक दो शताब्‍दी पहले गढ़वाल के राजा के द्वारा किया गया था। यह मंदिर शंकुधारी शैली में बना हुआ है, जिसकी ऊंचाई लगभग 15 मीटर है। इस मंदिर के गर्भगृह में भगवान् विष्‍णु के साथ नर और नारायण ध्‍यान की स्थिति में विराजमान हैं। ऋषिकेश से यह 294 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर दिशा में स्थित है।

श्री बद्रीनाथ की यात्रा करने के लिए मई और जून का समय अत्यधिक उपयुक्त मन जाता है! यदि आप रेल मार्ग से आना चाहते हैं तो बद्रीनाथ के सबसे समीपस्थ रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है जो यहां से मात्र 294 किमी. दूर स्थित है तथा यह भारत के प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली और लखनऊ आदि से सीधे तौर पर रेलवे से जुड़ा है।

वायु मार्ग से आने के लिए बद्रीनाथ के सबसे नजदीक स्थित एयरपोर्ट, जोली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून है, जो यहां से मात्र 314 किमी. की दूरी पर स्थित है तथा बद्रीनाथ से सबसे समीप स्थित अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, दिल्ली है। सड़क मार्ग से प्राइवेट टैक्सी और अन्य साधनों को किराए पर लेकर ऋषिकेश तथा देहरादून से से बद्रीनाथ आसानी से पहुंचा जा सकता है।

(2) द्वारकापुरी धाम : – द्वारका गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में स्थित प्रमुख हिन्दू तीर्थस्थल है, जिसे चार धामों में दूसरा स्थान प्राप्त है। यह हिन्दुओं के सात पुरियों में एक है इसलिए इस जिले का नाम द्वारकापुरी रखा गया है। द्वारकाधीश मंदिर द्वारका का प्रमुख मंदिर है जिसे जगत मंदिर या ब्रह्मांड मंदिर भी कहा जाता है। द्वारकाधीश मंदिर का मुख्य मंदिर लगभग 2500 वर्ष पुराना है और इसका निर्माण भगवान कृष्ण के पड़ पोते वज्रनाभ ने किया था। शास्त्रों की मान्यतानुसार द्वारका नगरी को भगवान श्रीकृष्ण ने बसाया था और महाभारत के युद्ध के बाद ये नगरी पूरी तरह समुद्र में विलीन हो गयी थी, उसके बाद इस मंदिर का निर्माण किया गया था।

वैसे तो आप बारहों महीने में कभी भी यहाँ आ सकते है, लेकिन सितम्बर से नवंबर तक का समय यहाँ आने के लिए सर्वथा उपयुक्त है ! द्वारकाधीश मंदिर आम जनता के लिए प्रातः 7 बजे से रात 9:30 बजे तक खुला रहता है, तथा यह दोपहर 12:30 से शाम 5 बजे तक बंद रहता है।

द्वारका अहमदाबाद से लगभग 380 मिलोमीटर दूर है तथा यहाँ रेल, बस और हवाईमार्ग के माध्यम से देश के किसी भी कोने से आसानी से पंहुचा जा सकता है।

(3) जगन्नाथ पुरी धाम : – पुरी का श्री जगन्नाथ मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है, तथा इसे चार धामों में तीसरा स्थान प्राप्त है। यह भारतवर्ष के ओडिशा राज्य के तटवर्ती शहर पुरी में स्थित है। जगन्नाथ शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है : ‘जगत के स्वामी’, और इनकी नगरी ही पुरी या जगन्नाथपुरी कहलाती है। यहां भगवान जगन्नाथ बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजते हैं।

आषाढ़ माह के शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि को ओडिशा के पुरी नगर में होने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा सिर्फ भारत ही नहीं विश्व के सबसे विशाल और महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सवों में से एक है, जिसमें भाग लेने के लिए पूरी दुनिया से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं।

वैसे तो आप बारहों महीने में कभी भी यहाँ आ सकते है, लेकिन जून से मार्च तक का समय यहाँ आने के लिए सर्वथा उपयुक्त है ! यहाँ रेल, बस और हवाईमार्ग के माध्यम से देश के किसी भी कोने से आसानी से पंहुचा जा सकता है। यह मन्दिर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से लगभग 50 किलोमीटर तथा जगन्नाथ पुरी से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

(4) रामेश्वरम धाम : – रामेश्वरम भारतवर्ष के तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरम जिले में स्थित है। इस तीर्थ को हिन्दुओं के चार धामों में चौथा और आखिरी धाम कहा जाता है। यहां स्थापित शिवलिंग द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जिसकी स्थापना मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने की थी। यह तीर्थ हिन्दुओं के चार धामों में अत्यंत प्रसिद्द एवं महत्वपूर्ण है। भारत के उत्तर मे जो मान्यता काशी(वाराणसी) की है, वही दक्षिण में रामेश्वरम् की है।

रामेश्‍वरम में गर्मी बहुत ज्यादा पड़ती है तथा यहाँ सर्दियों का मौसम बहुत सुहाना होता है अतः यहाँ आने के लिए सर्दियों का मौसम सर्वथा उपयुक्त है !

रामेश्‍वरम से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट, मदुरई में स्थित है तथा यह देश के कई हिस्‍सों से रेलमार्ग से सीधे जुड़ा है ! देश के प्रसिद्ध महानगर दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता आदि से रामेश्वरम जाने के लिए चेन्नई (मद्रास) जाना पड़ता है तथा चेन्नई से दक्षिण रेलवे मार्ग से त्रिचिनापल्ली होते हुए रामेश्वरम पहुँचा जा सकता है।
: चार कीमती रत्न हम सब के लिये , मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप इससे जरूर धनवान होंगे ।
1~पहला रत्न है: “माफी”🏼तुम्हारे लिए कोई कुछ भी कहे, तुम उसकी बात को कभी अपने मन में न बिठाना, और ना ही उसके लिए कभी प्रतिकार की भावना मन में रखना, बल्कि उसे माफ़ कर देना।
2~दूसरा रत्न है: “भूल जाना”🙂अपने द्वारा दूसरों के प्रति किये गए उपकार को भूल जाना, कभी भी उस किए गए उपकार का प्रतिलाभ मिलने की उम्मीद मन में न रखना।
3~तीसरा रत्न है: “विश्वास”�हमेशा अपनी महेनत और उस परमपिता परमात्मा पर अटूट विश्वास रखना । यही सफलता का सूत्र है ।
4~चौथा रत्न है: “वैराग्य”हमेशा यह याद रखना कि जब हमारा जन्म हुआ है तो निशिचत हि हमें एक दिन मरना ही है। इसलिए बिना लिप्त हुवे जीवन का आनंद लेना । वर्तमान में जीना।
: ॐ सूर्य आत्मा जगतस्तस्युषश्च
आदित्यस्य नमस्कारं ये कुर्वन्ति दिने दिने।
दीर्घमायुर्बलं वीर्यं व्याधि शोक विनाशनम्
सूर्य पादोदकं तीर्थ जठरे धारयाम्यहम्।।

सूर्य और चंद्र इस पृथ्वी के सबसे साक्षात
देवता हैं जो हमें प्रत्यक्ष उनके सर्वोच्च दिव्य
स्वरूप में दिखाई देते हैं।

वेदों में सूर्य को जगत की आत्मा कहा गया है।
समस्त चराचर जगत की आत्मा सूर्य ही है।

सूर्य से ही इस पृथ्वी पर जीवन है।
वैदिक काल से ही भारत में सूर्योपासना का
प्रचलन रहा है।

वेदों की ऋचाओं में अनेक स्थानों पर सूर्य देव
की स्तुति की गई है।

पुराणों में सूर्य की उत्पत्ति,प्रभाव,स्तुति,मन्त्र
इत्यादि विस्तार से मिलते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में नवग्रहों में सूर्य को राजा
का पद प्राप्त है।

मार्कंडेय पुराण के अनुसार पहले यह सम्पूर्ण
जगत प्रकाश रहित था।
उस समय कमलयोनि ब्रह्मा जी प्रकट हुए।

उनके मुख से प्रथम शब्द ॐ निकला जो सूर्य
का तेज रुपी सूक्ष्म रूप था।

तत्पश्चात ब्रह्मा जी के चार मुखों से चार वेद
प्रकट हुए जो ॐ के तेज में एकाकार हो गए।

यह वैदिक तेज ही आदित्य है जो विश्व का
अविनाशी कारण है।

ये वेद स्वरूप सूर्य ही सृष्टि की उत्पत्ति,पालन
व संहार के कारण हैं।

ब्रह्मा जी की प्रार्थना पर सूर्य ने अपने महातेज
को समेट कर स्वल्प तेज को ही धारण किया।

सृष्टि रचना के समय ब्रह्मा जी के पुत्र मरीचि
हुए जिनके पुत्र ऋषि कश्यप का विवाह
अदिति से हुआ।

अदिति ने घोर तप द्वारा भगवान् सूर्य को
प्रसन्न किया जिन्होंने उसकी इच्छा पूर्ति के
लिए सुषुम्ना नाम की किरण से उसके गर्भ
में प्रवेश किया।

गर्भावस्था में भी अदिति चान्द्रायण जैसे
कठिन व्रतों का पालन करती थी।

ऋषि राज कश्यप ने क्रोधित हो कर
अदिति से कहा-‘तुम इस तरह उपवास
रख कर गर्भस्थ शिशु को क्यों मारना
चाहती हो”

यह सुन कर देवी अदिति ने गर्भ के बालक
को उदर से बाहर कर दिया जो अपने अत्यंत
दिव्य तेज से प्रज्वल्लित हो रहा था।

भगवान् सूर्य शिशु रूप में उस गर्भ
से प्रगट हुए।

अदिति को मारिचम- अन्डम कहा
जाने के कारण यह बालक मार्तंड
नाम से प्रसिद्ध हुआ।

अदिति के गर्भ से उत्पन्न होने के कारण
इन्हेंनआदित्य भी कहा गया है।

ब्रह्मपुराण में अदिति के गर्भ से जन्मे
सूर्य के अंश को विवस्वान कहा गया है।

साभार_संकलित★

विकर्तनो विवस्वांश्च मार्तण्डो भास्करो रविः।
लोक प्रकाशकः श्री माँल्लोक चक्षुर्मुहेश्वरः॥
लोकसाक्षी त्रिलोकेशः कर्ता हर्ता तमिस्रहा।
तपनस्तापनश्चैव शुचिः सप्ताश्ववाहनः॥
गभस्तिहस्तो ब्रह्मा च सर्वदेवनमस्कृतः।
एकविंशतिरित्येष स्तव इष्टः सदा रवेः॥

‘विकर्तन,विवस्वान,मार्तण्ड,भास्कर,रवि,
लोकप्रकाशक,श्रीमान,लोकचक्षु,महेश्वर,
लोकसाक्षी,त्रिलोकेश,कर्ता,हर्त्ता,तमिस्राहा,
तपन,तापन,शुचि,सप्ताश्ववाहन,गभस्तिहस्त,
ब्रह्मा और सर्वदेव नमस्कृत-
इस प्रकार इक्कीस नामों का यह स्तोत्र
भगवान सूर्य को सदा प्रिय है।’
(ब्रह्म पुराण : 31.31-33)

यह शरीर को निरोग बनाने वाला,धन की
वृद्धि करने वाला और यश फैलाने वाला
स्तोत्रराज है।

इसकी तीनों लोकों में प्रसिद्धि है।
जो सूर्य के उदय और अस्तकाल में
दोनों संध्याओं के समय इस स्तोत्र के
द्वारा भगवान सूर्य की स्तुति करता है,
वह सब पापों से मुक्त हो जाता है।

भगवान सूर्य के सान्निध्य में एक बार भी
इसका जप करने से मानसिक,वाचिक,
शारीरिक तथा कर्मजनित सब पाप नष्ट
हो जाते हैं।

अतः यत्नपूर्वक संपूर्ण अभिलक्षित फलों
को देने वाले भगवान सूर्य का इस स्तोत्र के
द्वारा स्तवन करना चाहिए।

ॐ विश्वानि देव सवितर्दुरितानि परासुव।
यद् भद्रं तन्न आ सुव।। (ऋग्वेद ५।८२।५)

समस्त संसार को उत्पन्न करने वाले
(सृष्टि-पालन-संहार करने वाले) विश्व
में सर्वाधिक देदीप्यमान एवं जगत को
शुभकर्मों में प्रवृत्त करने वाले हे परब्रह्म
स्वरूप सवितादेव !

आप हमारे सभी आध्यात्मिक,आधिदैविक
व आधिभौतिक बुराइयों व पापों को हमसे दूर,
बहुत दूर ले जाएं; किन्तु जो भला,कल्याण,
मंगल व श्रेय है,उसे हमारे लिए–विश्व के
सभी प्राणियों के लिए भली-भांति ले आवें (दें)।’

समस्त चराचर प्राणियों एवं सकल विश्व का
कल्याण करो प्रभु आदिदेव आदित्य💐

जयति पुण्य सनातन संस्कृति💐
जयति पुण्य भूमि भारत💐

सदा सर्वदासुमंगल💐
हर हर महादेव💐
ॐ सूर्याय नमः💐
जय सविता भवानी💐
जयश्रीराम💐
: विज्ञान का महाज्ञाता था रावण
〰️〰️🌼〰️🌼〰️🌼〰️〰️
एक समय राजा रावण अश्विनी कुमारों से औषधियों के सम्बन्ध में कुछ विचार विनिमय कर रहे थे। वार्ता करते करते रावण का ह्रदय अशांत हो गया। रावण ने कहा कि हे मंत्रियों! मैं भयंकर वन में किसी महापुरूष के दर्शन के लिए जा रहा हूँ। उन्होंने कहा कि प्रभु! जैसी आप की इच्छा, क्योंकि आप स्वतन्त्र हैं। आप जाइये भ्रमण कीजिये।

राजा रावण मंत्रियों के परामर्श से भ्रमण करते हुए महर्षि शांडिल्य के आश्रम में प्रविष्ट हो गए। ऋषि ने पूछा कि कहो, तुम्हारा राष्ट्र कुशल है। रावण ने कहा कि प्रभो! आप की महिमा है। ऋषि ने कहा कि बहुत सुन्दर, हमने श्रवण किया है कि तुम्हारे राष्ट्र में नाना प्रकार की अनुसन्धान शालाएं हैं। रावण ने कहा कि प्रभु! यह सब तो ईश्वर की अनुकम्पा है। राष्ट्र को ऊँचा बनाना महान पुरुषों व बुद्धिमानो का कार्य होता है, मेरे द्वारा क्या है? वहां से भ्रमण करते हुए कुक्कुट मुनि के आश्रम में राजा रावण प्रविष्ट हो गये। दोनों का आचार-विचार के ऊपर विचार-विनिमय होने लगा। आत्मा के सम्बन्ध में नाना प्रकार की वार्ताएं प्रारम्भ हुईं तो रावण का ह्रदय और मतिष्क दोनों ही सांत्वना को प्राप्त हो गए। राजा रावण ने निवेदन किया कि प्रभु! मेरी इच्छा है कि आप मेरी लंका का भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि हे रावण मुझे समय आज्ञा नहीं दे रहा है जो आज मैं तुम्हारी लंका का भ्रमण करूँ। मुझे तो परमात्मा के चिंतन से ही समय नहीं होता। राजा रावण ने नम्र निवेदन किया, चरणों को स्पर्श किया। ऋषि का ह्रदय तो प्रायः उदार होता है। उन्होंने कहा कि बहुत सुन्दर, मैं तुम्हारे यहाँ अवश्य भ्रमण करूँगा। दोनों महापुरुषों ने वहां से प्रस्थान किया।

राजा रावण नाना प्रकार की शालाओं का दर्शन कराते हुए अंत में अपने पुत्र नारायंतक के द्वार पर जा पहुंचे जो नित्यप्रति चन्द्रमा की यात्रा करते थे और ऋषि से बोले कि भगवन! मेरे पुत्र नारायंतक चंद्रयान बनाते हैं। महर्षि ने कहा कि कहो आप कितने समय में चन्द्रमा की यात्रा कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि भगवन! एक रात्रि और एक दिवस में मेरा यान चन्द्रमा तक चला जाता है और इतने ही समय में पृथ्वी पर वापस आ जाता है। इसको चंद्रयान कहते हैं , कृतक यान भी कहा जाता है। मेरे यहाँ भगवन ! ऐसा भी यंत्र है जो यान जब पृथ्वी की परिक्रमा करता है तो स्वतः ही उसका चित्रण आ जाता है। मेरे यहाँ ‘सोमभावकीव किरकिट’ नाम के यंत्र हैं।

वहां से प्रस्थान करके राजा रावण चिकित्सालय में जा पहुंचे जहाँ अश्विनीकुमार जैसे वैद्यराज रहते थे। ऐसे ऐसे वैद्यराज थे जो माता के गर्भ में जो जरायुज है और माता के रक्त न होने पर, बल न होने पर छः -छः माह तक जरायुज को स्थिर कर देते थे। किरकिटाअनाद, सेलखंडा, प्राणनी व अमेतकेतु आदि नाना औषधिओं का पात बनाया जाता था। तो ऐसी चिकित्सा रावण के राष्ट्र में होती थी।
〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️
🍂🍂सेहत की बात
रोज़ाना सुबह बांसी मुंह पानी पीने के फायदों से 99% लोग है अनजान, अभी पढें

🌺पानी हर इंसान एवं पशु-पक्षी की पहली और अहम जरूरत है. जिस तरह हम बिना खाए नही जी सकते , ठीक उसी तरह बिना पानी के जीवन संभव नही है. मनुष्य के शरीर का 70 फ़ीसदी हिस्सा पानी से बना है. पानी पीने से ना केवल हमारी प्यास बुझती है बल्कि यह पानी हमारे शरीर को बहुत सारे फायदे भी पहुंचता है. आपने अक्सर देखा होगा कि अधिकतर डॉक्टर मरीज़ को दिन में 8 से 10 लीटर पानी पीने की सलाह देते हैं. यह पानी ना केवल हमारे शरीर की अंदर से सफाई करता है बल्कि शरीर में मौजूद विषैले तत्व को भी पसीने वकील के जरिए बाहर निकाल देता है. सुबह उठकर बासी मुंह पानी पीने को अमृत बताया गया है. आज हम आपको खाली पेट पानी पीने के कुछ ऐसे लाभ बताने जा रहे हैं, जिनसे आप शायद पहले से वाकिफ़ नहीं होंगे

🍃आयुर्वेद में पानी को सबसे आधुनिक चिकित्सा पद्धति बताया गया है. दरअसल सोते समय हमारे मुंह में लार बन जाता है. इस लार में पानी की मात्रा अधिक होती है. यह लार जब पानी पीने के साथ पेट में जाता है पेट से जुड़ी कई समस्या को जड़ से मिटा देता है.मशहूर आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. राजीव दीक्षित जी के अनुसार सुबह जब हम बांसी मुंह पानी पीते हैं तो अधिक मात्रा में लार हमारे शरीर में प्रवेश करता है. लार में 98 प्रतिशत पानी और शेष दो फीसद हिस्से में एंजाइम, बलगम, इलेक्ट्रोलाइट और जीवाणुरोधी यौगिक जैसे तत्व मौजूद होते हैं.स्नेहा समूह

🌻यह तत्व शरीर को कईं तरह के संक्रमण से लड़ने की ताकत देते हैं. इसके इलावा जो लोग पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं, उनका यूरिन भी साफ़ रहता है जिसका सीधा असर उनकी त्वचा पर पड़ता है. बहुत सारी लड़कियां त्वचा के निखार के लिए दिन में 15-20 गिलास पानी पीती हैं, इसके इलावा जिन लोगों को कब्ज़, गैस एवं बवासीर जैसे रोगों की शिकायत रहती है, उनके लिए सुबह खाली पेट पिया गया पानी रामबाण साबित होता है. लेकिन आपको बता दें कि यह पानी अगर गर्म हो तो ही फायदेमंद है, क्यूंकि सुबह सुबह पीया गया ठंडा पानी आपके किसी काम नहीं आता उल्टा आपको सर्दी जुकाम जैसी बिमारियों तोहफे में दे देता है.
💐यदि आप सुबह उठ कर खली पेट अथवा बांसी मुंह पानी पीते हैं तो आपकी गले, मासिक धर्म, आंखों, पेशाब और किडनी संबंधी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. सुबह उठकर पानी पीने से नई कोशिकाओं का निर्माण होता है और  मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं. इसके इलावा सुबह उठकर पानी पीने से मेटाबॉलिज्म सक्रिय हो जाता है. अगर आप वजन घटाना चाह रहे हैं तो जितना जल्दी हो सके सुबह उठकर खाली पेट पानी पीना शुरू कर दीजिए.

🥀इससे ना केवल आपका फिगर मेन्टेन रहेगा, बल्कि आप बिमारियों के घेरे से भी कौसों दूर रहेंगे. इसलिए अगर आप सुबह उठ कर खाली पेट पानी नहीं पीते तो आज से ही इस नियम को अपनी जिंदगी का एक अंश बना लें. क्यूंकि आपने वो हिंदी कहावत तो सुनी ही होगी कि “बचाव में ही बचाव है”, ऐसे में आज से अगर आप सावधानी बरतना शुरू कर देते हैं तो आपके लिए आगे चल के काफी आसानी होगी.
: ,💐विभिन्न रोगों में सहायक :
🥀1. मिर्गी: नागरमोथा को उत्तर दिशा की तरफ से पुण्य नक्षत्र में अच्छे दिन में उखाड़कर एक रंग की गाय (जिस गाय के बछड़े न मरते हो) के दूध से पिलाने से मिर्गी में लाभ पहुंचता है।
🌾2. प्रसूता स्त्री के स्तनों में दूध का कम उतरना:
मोथा (नोगर मोथा) के फल को पानी में पीसकर नारी के स्तनों पर पेस्ट के रूप में लेप करने से प्रसूता स्त्री के स्तनों में दूध की वृद्वि होती है।
नागरमोथा को अच्छी तरह से पीसकर नारी के स्तनों पर लेप करें और नागरमोथा को 6 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम दूध में पीसकर पिलाने से दूध की शुद्धि और बढ़ोत्तरी होती है, साथ ही साथ बच्चे को जन्म देने वाली मां (प्रसूता स्त्री) के दूध में जमा गांठें कम हो जाती हैं।
नागरमोथा को पानी में उबालकर पिलाने से स्त्रियों के स्तनों का दूध शुद्ध होता है और दूध बढ़ता है।
🌼3. क्षय कास (टी.बी. की खांसी): नागरमोथा, पिप्पली (पीपल), मुनक्का तथा बड़ी कटेरी के अच्छे पके फलों को समान भाग में लेकर भली प्रकार पीसकर घी और शहद के साथ चाटने से टी.बी. की खांसी कम होती है।स्नेहा समूह
🌾4. तृषा (प्यास): नागरमोथा, पित्तपापड़ा, उशीर (खस), लाल चंदन, सुगन्धवाला, सौंठ आदि पदार्थों को पीसकर काढ़ा बना लें। इस काढ़े को ठड़े पानी के साथ बीमार व्यक्ति को देने से प्यास और बुखार की प्यास में शान्ति मिलती है।
🌾5. खांसी: अतीस, काकड़ासिंगी, पीपल और नागरमोथा को पीसकर चूर्ण बना लें, इस चूर्ण को शहद के साथ चटाने से खांसी के साथ-साथ बच्चों का बुखार कम होता है।
🍂6. अग्निवर्धक (भूख को बढ़ाने वाला) : नागर मोथा की जड़ों को खाना भूख और दिल के लिए लाभकारी होता है।
🌻7. पेट के कीड़े:
एक चुटकी नागरमोथा का चूर्ण शहद के साथ प्रयोग करना चाहिए।
नागरमोथा 2 ग्राम, अजवायन 2 ग्राम, भुना हुआ जीरा 2 ग्राम, कालीमिर्च 2 ग्राम और बायबिण्डग 2 ग्राम लेकर 25 ग्राम सेंधानमक के साथ बारीक पीस लें। इस बने चूर्ण को 4-4 ग्राम की मात्रा में छाछ के साथ पीने से पेट के कीड़े मर जाते हैं और पेट के दर्द में लाभ मिलता है।
नागरमोथा की जड़ों का 10-20 ग्राम चूर्ण सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाते हैं।
🌻8. अरुचि ज्वर (बुखार में भोजन की इच्छा न होना): 10 ग्राम नागरमोथा और पित्तपापड़ा दोनों को एक साथ मिलाकर काढ़ा बना लें। इस काढे़ को भोजन से 1 घंटे से पहले पीने से बुखार दूर होता है और भूख बढ़ती है।
🍁9. वमन (उल्टी) लाने के लिए: नागरमोथा, इन्द्रजौ, मैनफल तथा मुलेठी को समान भाग में लेकर पीसकर छान लें, और इस चूर्ण में शहद मिलाकर सेवन करने से उल्टी होती है।
🌻10. दस्त और आंव:
नागरमोथा के 10 ग्राम चूर्ण में 30 ग्राम दूध डालकर पकायें, जब केवल दूध थोड़ा-सा रह जाये तो इस दूध को 200 मिलीलीटर सुबह, दोपहर तथा शाम को सेवन से आंव (एक प्रकार का सफेद तरल पदार्थ जो मल के द्वारा बाहर निकलता हैं) दस्त बन्द हो जाते हैं।
नागरमोथा 6 ग्राम, हिंगुल 6 ग्राम, कपूर 6 ग्राम, इन्द्रजौ 6 ग्राम को एक साथ अच्छी तरह पीसकर छोटी-छोटी गोलियां बनाकर रख लें, फिर इन्हीं बनी गोलियों को दिन में 3-4 बार सेवन करने से ऑव के दस्त समाप्त हो जाते हैं।
नागर मोथा के रस को गर्म करके फिर उसके बाद उसे ठडा होने पर शहद के साथ मिलाकर सुबह-शाम सेवन करने से अमीबिक प्रवाहिका रोग में लाभ होता है।
अदरक और नागरमोथा को अच्छी तरह पीसकर शहद के साथ चटाने से आमातिसार (ऑवयुक्त दस्त) बन्द हो जाते हैं।
💐11. अतिसार (दस्त) :
नागरमोथा की जड़ों का चूर्ण बनाकर सेवन करने से प्रवाहिका (पेचिश) तथा दस्त में लाभ पहुंचता है।
10 ग्राम नागरमोथा, 10 ग्राम आंवला, 10 ग्राम अदरक, 30 ग्राम हरड़ और सोंठ 40 ग्राम। इन सबको मिलाकर कूटकर छान लें। इस चूर्ण के सेवन से दस्त, प्लीहा (तिल्ली) जिगर के साथ बुखार और भूख का कम लगना ठीक हो जाता है।
नागरमोथा, बेल की गिरी, लोध, इन्द्र-जौ, पठानी लोध्र, मोचरस और धाय के फूलों को बराबर मात्रा में लेकर बारीक चूर्ण बनाकर रख लें, फिर इस चूर्ण को 3 ग्राम लेकर गाय के दूध से बनी छाछ के साथ सुबह-शाम पीने से सभी प्रकार के दस्तों में लाभ मिलता है।
🌻12. हलीमक: नागरमोथा की जड़ों का चूर्ण 3 से 6 ग्राम को लगभग 1 ग्राम का चौथा भाग लौह भस्म के साथ मिलाकर फंकी लें, ऊपर से खैर (कत्थे) का काढ़ा बनाकर पीना चाहिए। इससे हलीमक रोग ठीक हो जाता है।
🌸13. अनियमित मासिक-धर्म: पिसे हुए नागरमोथा में गुड़ को मिलाकर गोलियां बनाकर खिलाने से स्त्रियों को आने वाला मासिक-धर्म ठीक हो जाता है।स्नेहा समूह
🌾14. सुजाक (गिनोरिया): सुजाक रोग के होने पर नागरमोथा का काढ़ा पीने से लाभ मिलता है।

  1. उपदंश (गर्मी): नागरमोथा का काढ़ा पीने से आराम पहुंचता है।
    🌴16. प्रमेह (वीर्य विकार): नागरमोथा, दारूहल्दी, देवदारू, त्रिफला आदि को बराबर भाग में लेकर पीसकर काढ़ा बना लें, फिर सुबह-शाम इस काढे़ को
    1🌻7.वात रक्त (खूनी वात): हल्दी, आंवला और नागरमोथा का काढ़ा शहद के साथ सेवन करने से खूनी वात में लाभ पहुंचता है।
    🍂18. रक्तपित्त (खूनी पित्त): सिंघाड़ा, धान का लावा, खजूर, कमल, केसर, और नागरमोथा आदि को बराबर भाग में लेकर पीस लें, फिर इसे 3 ग्राम लेकर शहद के साथ प्रतिदिन 3-4 बार प्रयोग करना लाभदायक होता हैं।
    🌻19. ज्वर (बुखार):
    नागरमोथा और गिलोय का काढ़ा बनाकर पीने से बुखार कम होता जाता है।
    नागरमोथा और पित्तपापड़े का काढ़ा 20-40 ग्राम की मात्रा में पीने से शीत ज्वर कम होता है और भोजन को पचाने की शक्ति मिलती है।
    नागरमोथा 10 ग्राम, सौंठ 10 ग्राम और चिरायता 10 ग्राम को मिलाकर काढ़ा बना लें। इस काढे़ का सेवन करने से कफ, वात, आम और बुखार आदि बीमारियां दूर हो जाती हैं।
    नागरमोथा, पित्तपापड़ा, खस, श्वेत चंदन, सुगन्धवाला और सोंठ का काढ़ा बना लें। इस काढ़े के सेवन से बुखार की जलन और प्यास को शान्त होती है।
    नागरमोथा (मोथा) के फल का काढ़ा बनाकर शहद मिलाकर सुबह-शाम पीने से बुखार, दस्त और पित्त के बुखार में आराम मिलता है। इसके अतिरिक्त मोथा में स्वेदजनक (पसीना लाने वाला), मूत्रजनक (पेशाब लाने वाला) और उत्तेजक होता है।
    🌸20. दर्द: नागरमोथा, मुलेठी, कैथ की पत्ती और लाल चंदन को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें, इस बने हुए लेप को दर्द वाते अंग (भाग) पर लगाने से पीड़ा शान्त होती जाती है।
    🍃21. जोंक: नागरमोथा के फल को मुंह में रखने से कंठ (गले) में चिपकी जोंक तुरन्त बाहर निकल आती है।
    🍁22. घाव:
    नागरमोथा की जड़ को पीसकर चूर्ण बना लें, फिर इसे गाय के घी में मिलाकर घाव (जख्म) पर लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाता है।
    मोथा या नागर मोथा के ताजे फल को घिसकर गाय के घी में मिलाकर घाव पर लगाने से फायदा होता है।
    🌻23. स्वेदजनन (पसीना को लाना): नागरमोथा की जड़ और फल का काढ़ा बनाकर सेवन करने से पसीना और पेशाब खुलकर आता है और मुंह से लार का गिरना रुक जाता है।
  2. कुष्ठ (कोढ़): पीपल, कालीमिर्च, हरड़, बहेड़ा, आमला, शुंठी, बायविडंग, नागरमोथा, चंदन, चित्रक, दारूहल्दी, सोनामक्खी, पीपलामूल और देवदारू को 50-50 ग्राम की मात्रा में लेकर बारीक पीसकर मिश्रण बना  लें, फिर मण्डूर को 400 मिलीग्राम गाय के मूत्र में अच्छी तरह पकायें, जब मण्डूर 50 ग्राम शेष रह जाये तो इसे मिश्रण में मिलाकर गूलर के फल के समान छोटी-छोटी गोलियां बना लें। इन गोलियों के सेवन से डकारे आना बन्द हो जाती हैं। इसके साथ ही कुष्ठ, अजीर्ण (भूख का कम होना), शोथ (सूजन), कफ, बवासीर, पीलिया, मेद (मोटापा), प्लीहा (तिल्ली) आदि रोगों में इसकी गोलियों का सेवन करने से लाभ मिलता है।
    🍂25. मूत्रवर्द्धक: नागरमोथा के चूर्ण को मट्ठे के साथ सेवन करने से मूत्र में वृद्धि होती है।
    🌸26. अण्डकोष की खुजली: नागरमोथा को पीसकर अण्डकोषों पर लेप करने से अण्डकोषों की खुजली में लाभ होता है।
    2🌺7. दमा, खांसी:
    नागरमोथा, सोंठ और बड़ी हरड़ के चूर्ण में गुड़ मिलाकर खाने से दमा और खांसी नष्ट हो जाती है।
    सोंठ, हरड़ और नागरमोथा को पीसकर गुड़ में मिलाकर 2-2 ग्राम की मात्रा में गोलियां बनाकर रख लें। इन्हें चूसने से सभी प्रकार की खांसी और दमा नष्ट हो जाती है।
    🌸28. पुन: पौनिक ज्वर: नागरमोथा, पीपल, कुटकी, अमलतास का गूदा और छोटी हरड़ को एक साथ पीसकर काढ़ा बना लें। इसे काढे़ के सेवन से पुन: पौनिक बुखार से छुटकारा मिलता है।
    🌷29. वात-पित्त का ज्वर: नागरमोथा, हरड़, बहेड़ा, आंवला, कुटकी, महुए के बीज और फालसे की छाल को मिलाकर काढ़ा बनाकर पिलाने से कफ का बुखार को दूर हो जाता है।
    🍃30. शीतादि रोग (दांतों में ठण्डा लगना): नागरमोथा, फूलप्रियंगु तथा त्रिफला को पानी के साथ पीसकर लेप बना लें। इसका लेप प्रतिदिन दांतों पर करने से शीतादि रोग नष्ट होते हैं।
    💐31. कनीनिका शोथ (आंखों की पुतली की सूजन और जलन): मोथा या नागर मोथा के कन्द (फल) को साफ करके घी में भूनकर पीस लें। इसे आंखों में लगाने से 3-4 दिनों में ही पूरा लाभ हो जाता है।
    🌸32. जीभ और त्वचा की सुन्नता (अचेतन) : नागरमोथा 3-6 ग्राम पीसकर दूध में मिलाकर सुबह-शाम सेवन करने से रोग में लाभ होता है।
    🌾33. योनि की जलन और खुजली: नागरमोथा के फल को पीसकर कपड़े से निचोड़कर रस एकत्र कर लें। इस रस को लगाने से योनि की खुजली और जलन में बहुत लाभ मिलता है।
    🌸34. हिचकी का रोग: 1 ग्राम नागरमोथे का चूर्ण शहद के साथ सेवन करने से हिचकी में आराम मिलता है।
    🍂35. मूत्र के साथ खून आना: नागरमोथा 3 से 6 ग्राम को दूध में पीस घोलकर, सुबह-शाम पीने से पेशाब साफ आने लगता है।
    🌼36. थूंक अधिक आना: नागरमोथा के फल का काढ़ा बनाकर 20-40 ग्राम प्रतिदिन सुबह-शाम सेवन करने से मुंह से थूक आना तथा मुंह के छाले अपने आप कम हो जाते हैं।
    🌷38. खूनी दस्त: लगभग आधा ग्राम से लगभग 1 ग्राम नागकेसर (पीला नागकेसर) 1 ग्राम मिश्री एवं मक्खन के साथ सुबह-शाम सेवन करने से रक्तातिसार के रोगी का रोग दूर हो जाता है।

🌾39. बन्द मासिक-धर्म (नष्टार्तव): माहवारी यदि किसी गर्भाशय के दोष के कारण रुकी हो तो मोथा या नागरमोथा का कन्द लगभग 3-6 ग्राम प्रतिदिन 2-3 बार पिलाने से माहवारी शुरू हो जाती है। नागरमोथा के ताजे फल का ही उपयोग करना चाहिए।
🍁40. प्रदर रोग: नागरमोथा की जड़, त्रिफला (हरड़, बहेड़ा आंवला,) लोध्र और महुआ के फूलों को बराबर लेकर कूट-पीस लें। इसमें से 5 ग्राम चूर्ण रोजाना शहद के साथ सेवन करने से प्रदर में लाभ होता है।
🌸41. प्रसवोत्तर रक्तस्राव (बच्चे के जन्म के बाद योनि से खून आना): नागरमोथा 6 ग्राम दूध में पीसकर सुबह-शाम खाने से रक्तस्राव बन्द हो जाता है।
4🍂2. जलोदर: नागरमोथा और मुर्दासंग का काढ़ा बनाकर पीने से जलोदर ठीक हो जाता है।
💐43. स्तनों के आकार में वृद्धि: सफेद मोथा के फूल को काली रंग की गाय के दूध में पीसकर स्तनों पर लेप करने से स्तनों के साइज (आकार) में वृद्वि होती है।
🍃44. गठिया (घुटने या जोड़ों का दर्द): 3 ग्राम गोखरू का चूर्ण 3 ग्राम लें। इससे रोगी के घुटने का दर्द दूर हो जाता है।
🌸45. हैजा: नागरमोथा 10 ग्राम, हींग 6 ग्राम, कपूर 6 ग्राम तथा पीपल 6 ग्राम इन सबको पानी में पीसकर छोटी-छोटी आधा-आधा ग्राम की गोलियां बनाकर रख लें। हैजे की प्रांरभिक अवस्था में 1-1 घंटे के अन्तर से 1-1 गोली खिलाने से निश्चित रूप से लाभ होता है।
🌸46. बालातिसार और रक्तातिसार: 3 से 6 ग्राम इन्द्रयव को नागरमोथा के साथ काढ़ा बना लें। इस काढ़े को शहद के साथ सुबह-शाम सेवन करने से बच्चों का रक्तातिसार (खूनी दस्त) दूर हो जाता है।
🥀47. नाड़ी का दर्द: अतीस, नागरमोथा, भारंगी, सौंठ, पीपल और बहेड़ा  25-25 ग्राम लेकर बारीक पीसकर चूर्ण बनाकर रख लें। फिर यह चूर्ण 5-5 ग्राम रोजाना सुबह-शाम पानी के साथ लेने से नाड़ी का रोग ठीक होता है।

: मिट्टी के बर्तनों से स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों तक और फिर कैंसर के खौफ से दोबारा मिट्टी के बर्तनों तक आ जाना,

फटे हुए सादा कपड़ों से साफ सुथरे और प्रेस किए कपड़ों पर और फिर फैशन के नाम पर अपनी पैंटें फाड़ लेना,

ज़्यादा मशक़्क़त वाली ज़िंदगी से घबरा कर पढ़ना लिखना और फिर P H D करके वॉकिंग ट्रेक (Walking Track) पर पसीने बहाना,

क़ुदरती गिज़ा से प्रोसेसशुदा खानों (Canned Food) पर और फिर बीमारियों से बचने के लिए दोबारा क़ुदरती खानों
(Organic Foods) पर आ जाना,

पुरानी और सादा चीज़ें इस्तेमाल करके ना पायदार ब्रांडेड (Branded) आइटम्ज़ पर और आखिरकार जी भर जाने पर फिर(Antiques) पर उतरना,

बच्चों को इंफेक्शन से डराकर मिट्टी में खेलने से रोकना और फिर घर में बंद करके फिसड्डी बनाना और होश आने पर दोबारा Immunity बढ़ाने के नाम पर मिट्टी से खिलाना…..

इसकी अगर जाँच पड़ताल करें तो ये निष्कर्ष निकलता है कि टेक्नॉलॉजी ने हमे जो दिया उससे बेहतर तो भगवान ने हमे पहले से दे रखा है…
: 🌹काली मिर्च के औषधीय प्रयोग

🌻मस्तिष्क व नेत्रों के लिएः प्रातः काली मिर्च का 1-2 चुटकी चूर्ण शुद्ध घी व मिश्री के साथ सेवन करने से मस्तिष्क शांत रहता है तथा दृष्टि बलवान होती है ।

🌻शरीर पुष्टि हेतुः रात्रि के समय 1-2 काली मिर्च दूध में उबाल के लेने से शरीर में रस धातु की वृद्धि होकर शेष सभी धातुएँ पुष्ट होती हैं, शरीर का पोषण ठीक प्रकार से होता है ।

🌻दमा व खाँसी में – काली मिर्च का 4 चुटकी चूर्ण 1 चम्मच मिश्री, आधा चम्मच शहद व 1 चम्मच शुद्ध घी के साथ मिला के दिन में दो बार चाटने से सर्दी, छाती-दर्दसहित होने वाले दमे व खाँसी में लाभ होता है तथा फेफड़ों में संचित दूषित कफ निकल जाता है ।

🌻गले के रोगः दिन में एक से दो बार काली मिर्च को चूसना या उसके काढ़े से कुल्ला करना लाभदायी है ।

🌻 अफराः काली मिर्च से युक्त संतकृपा चूर्ण 2 ग्राम की मात्रा में गुनगुने पानी के साथ दिन में दो बार लें । अफरे के अलावा यह चूर्ण कब्ज, पेट के कृमि, गैस, बदहजमी, अम्लपित्त सर्दी, खाँसी, सिरदर्द आदि को दूर करने तथा स्फूर्ति एवं ताजगी लाने हेतु लाभप्रद है ।

सावधानः अधिक मात्रा में काली मिर्च के सेवन से पेटदर्द, उलटी, पेशाब में जलन आदि विकार उत्पन्न होते हैं । अतः इसका अल्प मात्रा में सेवन करें ।

(स्रोतः ऋषि प्रसाद)

🌼🌼🌼🙏🌼🌼🌼

*😊🙏

🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
: 🥀नारियल पानी पीने के फायद

🌺★ सुबह चाय के बदले नारियल पानी में नींबू का रस निचोड़कर पीने से शरीर की सारी गर्मी मूत्र एवं मॉल के साथ निकल जाती है और रक्त शुद्ध होता है | बच्चों में कृमि तथा उलटी में भी यह नीबूयुक्त पानी लाभकारी है | हृदय, यकृत एवं गुर्दे के रोगों में यह लाभप्रद है | यह दवाइयों के विषैले असर को नष्ट कर देता है |

★🥀 दक्षिण भारत में स्तनपान करनेवाली माँ का दूध कम हो जाने पर गाय के दूध में नारियल पानी मिलाकर पिलाते हैं | इससे शिशु नारियल के पानी के कारण गाय के दूध को पचा लेता हैं |

🥀★ हैजे में नारियल का पानी आशीर्वादस्वरुप हैं | हैजे के विषाक्त कीटाणु आँतों में जाते हैं | नारियल का पानी उन सबको निकाल देता हैं | साथ ही शरीर में कम हुए सोडियम एवं पोटैशियम की पूर्ति कर जलीय अंश की वृद्धि करता हैं |

🍁

★🥀🥀 “स्कुल ऑफ़ ट्रॉपिकल मेडिसिन” के विशेषज्ञों का मत हैं कि हैजे में पोटैशियम सॉल्ट के इंजेक्शन देने के बजाय नारियल पानी में निहित प्राकृतिक पोटैशियम देना लाभदायी हैं |

🥀★ टाइफाइड, कोलाइटिस, चेचक, पेचिश व अतिसार में नारियल का पानी अधिक हितकारी होता हैं | गर्भवती महिलाएँ यदि रोज नारियल पानी पीती हैं तो बालक सुंदर पैदा होता हैं |
१०० ग्राम नारियल पानी में निम्नानुसार तत्त्व पाये जाते हैं :

🥀कार्बोहाइड्रेट – ३.७१ ग्राम, प्रोटीन – ०.७२ ग्राम, लौह – ०.२९ मि.ग्राम, कैल्शियम – २४ मि. ग्राम, फॉस्फोरस – २० मि. ग्राम, सोडियम – १०५ मि. ग्राम, पोटैशियम -२५० मि. ग्राम, विटामिन ‘सी’ -२.४ मि. ग्राम, ऊर्जा – १९ किलो कैलोरी
इनके अलवा मैग्नेशियम तथा क्लोरीन आदि खनिज तत्त्व भी होते हैं |

🌺गुण-धर्म : नारियल का पानी ठंड़ा, दिल के लिए हितकारी, अग्नि प्रदीपक (भूख को बढ़ने वाला), वीर्यवर्धक (धातु को बढ़ाने वाला), तृषा (प्यास) और मूत्राशय को एकदम साफ करने वाला है। कच्चे नारियल का पानी पौष्टिक, मूत्रल (पेशाब को बढ़ाने वाला) होता है। नारियल का पानी जीवाणु मुक्त होता है। इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट को शरीर तुरन्त ही सोख लेता है। हरे नारियल के पानी में विटामिन-बी का सारा समूह मौजूद होता है, इसलिए इसे तुरन्त पी लेना चाहिए।

🌷🌷विभिन्न रोगों में सहायक :

🍂१] डी-हाइड्रेशन (पानी की कमी होना):
• नारियल के पानी में नींबू का रस (स्वादानुसार) मिलाकर बच्चों को हर 5 मिनट पर 1 चम्मच की मात्रा में पिलाने से लाभ मिलता है। इससे बच्चे के मल में कृमि (कीड़े) मल के रास्ते बाहर निकल जायेंगे, उल्टी होना बन्द हो जाएगी। बड़ों को 1 चम्मच के बदले पूरे नारियल का पानी दे सकते हैं।
• नारियल का पानी थोडा़-थोड़ा करके पीने से शरीर में पानी की कमी दूर हो जाती है।

२🌾]नकसीर (नाक से खून आना):
• गर्मियों के मौसम में लगभग 100 मिलीलीटर नारियल का पानी दिन में कई बार पीने से नकसीर (नाक से खून बहना) का रोग नहीं होता है।स्नेहा समुह
• सुबह उठते ही खाली पेट नारियल खाने से नकसीर (नाक से खून बहना) बन्द हो जाती है।

🍁३]ज्वर (बुखार) होने पर:
• नारियल का पानी पीने से बुखार कम हो जाता है।
• डाभ (कच्चे नारियल) का पानी पीने से बुखार को दूर होता है।

🍂४] सुंदर बच्चों के लिए: 1 नारियल का पानी गर्भवत्ती स्त्री को रोज पीते रहने से सन्तान सुंदर पैदा होती है।

🍃५]पथरी (अश्मरी):
• नारियल का पानी दिन में 3 बार पीते रहने से पथरी मूत्र के द्वारा कटकर बाहर निकल जाती है।
• 12 ग्राम नारियल के पानी में आधा ग्राम यवक्षार मिलाकर दिन में 2 बार देने से लाभ मिलता है।
• नारियल का फूल 12 ग्राम को पानी के साथ मसलकर चटनी बना लें तथा उसमें लगभग 1 ग्राम का चौथा भाग यवक्षार मिलाकर प्रतिदिन सुबह-शाम लें। इससे पेशाब खुलकर आता है तथा मूत्राशय की पथरी गलकर बाहर निकल जाती है
•🍂 ६]रक्तपित्त: नारियल का पानी, निर्मली के बीज़, शक्कर (चीनी) और इलायची को पीसकर सेवन करने से खूनी पित्त और पेशाब करने में कष्ट या जलन

🍁७]जलन वाला मूत्रकृच्छ् (पेशाब करने में जलन):
• नारियल के पानी में गुड़ और धनिये को मिलाकर पीने से पेशाब में जलन दूर होगी और पेशाब खुलकर आयेगा।
• कच्चे नारियल का पानी काफी मात्रा में पीने से लाभ मिलता है।

🍂८]हैजा (उल्टी-दस्त):
• हैजा की स्थिति में नारियल का पानी सभी पोषक तत्वों की पूर्ति और प्राणों की रक्षा करता है, इसलिए नारियल का पानी पिलाना चाहिए।
• कच्चे नारियल का पानी थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पीने से प्यास बुझने लगती है।

🌹९]झुर्रियां, मुंहासे: नारियल का पानी रोजाना दिन में 2 बार लगाने से चेहरे की झुर्रियां और सिलवटें दूर हो जाती हैं।

🌹१०]हिचकी का रोग:
• नारियल का पानी पीने से हिचकी में लाभ होता है।
• लगभग 1 ग्राम का चौथा भाग नारियल की गिरी में लगभग 1 ग्राम का चौथा भाग मिश्री को मिलाकर खिलाने से बच्चों की हिचकी में आराम होता है।स्नेहा समुह
• नारियल की जटा की भस्म (राख) पानी में घोलकर रख दें। जब राख बैठ जाये। तब इस पानी को पीने से हिचकी मिट जाती है।
• नारियल के डाभ (कच्चे नारियल) का पानी पीने से हिचकी में लाभ होता है।

🌺११]अम्लपित्त:
• कच्चा नारियल (डाभ) का पानी पीने से पेट की जलन, कलेजे की जलन में अच्छा लाभ पहुंचता है।
• नारियल की गिरी की राख को 6 ग्राम की मात्रा में रोजाना सुबह सेवन करने से अम्लपित्त की बीमारियां दूर होती हैं।
• नारियल का पानी पीने से अम्लपित्त दूर होता है।
• ताजा नारियल का 10 लीटर पानी निकालकर शहद के जैसा गाढ़ा बना लें, फिर उसमें जायफल, सोंठ, कालीमिर्च, पीपर (पीपल), जावित्री तथा थोड़ी-सी बुकनी डालकर कांच के बर्तन में भरकर रख लें। 10 से 15 ग्राम की मात्रा में 🌺🌺15 दिनों तक सेवन करने से अम्लपित्त, उदरशूल (पेट का दर्द) और यकृत वृद्धि (लीवर का बढ़ना) से छुटकारा मिलता है।

१🌻२]पेट में कृमि (कीड़े) :
• नारियल के छिलके को पानी में उबालकर रोजाना सुबह-सुबह पीने से पेट के कीड़े मरकर मल के द्वारा बाहर निकल जाते हैं।
🌼• नारियल के खोपरे को बारीक पीसकर चूर्ण बनाकर सेवन करने से पेट के कीड़े मरकर पेट के दर्द में लाभ होता है।
🌼• 6 ग्राम नारियल के तेल का सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाते हैं।
🌼• नारियल का पानी पीने, कच्चा नारियल खाने से पेट से कीड़े निकल जाते हैं।
🌾• नारियल के पानी को पीने तथा कच्चा नारियल खाने से पेट के कीड़े मल के द्वारा बाहर निकल जाते हैं।

🥀१३] आधासीसी (माइग्रेन) अधकपारी: लगभग 2-3 बूंद नारियल का पानी नाक में टपकाने से आधासीसी का दर्द ठीक हो जाता है।

🥀१४]चेहरे की झांई के लिए: अगर चेहरे पर कील, मुंहासे, चेचक के दाग, धब्बे काफी समय से हो तो कच्चे नारियल का पानी चेहरे पर लगाने से सब मिट जाते हैं। अगर नारियल का पानी न मिले तो बताशे को पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे पर लगा लें और एक घंटे के बाद धो लें।

🌼१५] शरीर की जलन: नारियल का पानी बार-बार पीने से शरीर की जलन शान्त हो जाती है .
: 🌹निमोनिया का घरेलु आयुर्वेदिक उपचार

1) पोदीना का ताजा रस शहद के साथ मिलाकर हर 1-1 घंटे पर सेवन करने से न्युमोनिया रोग ठीक होता है।

2) नीम के पत्तों का रस हल्का गर्म करके छाती पर मालिश करने से फेफड़ों की सूजन दूर होती है ।

3). बच्चों के गले और छाती में घड़घड़ाहट होने पर लाल अडूसा के पत्तों का रस 10 से 20 बूंद लेकर छोटी पीपल में मिलाकर लें और शहद के साथ 4 से 6 घंटे के अन्तर पर सेवन करें। इससे छाती में जमा कफ निकल जाता है और फुफ्फुस (फेफड़ों) की सूजन दूर होती है।

4).निमोनिया रोग में रोगी के शरीर की पाचन-क्रिया प्रभावित होती है इसलिए सीने तथा पसलियों पर शुद्ध शहद की मालिश करना चाहिए और थोड़े से शहद गुनगुने पानी में डालकर पिलाना चाहिए।

5).आंवला, जीरा, पीपल, कौंच के बीज और हरड़ को लेकर कूट-पीसकर चूर्ण बना लें और यह चूर्ण शहद के साथ सुबह-शाम सेवन करें। इससे फुफ्फुस प्रदाह भी ठीक होता है।

6) गाय के मूत्र में नमक मिलाकर आधा-आधा चम्मच सुबह-शाम रोगी को पिलाने से निमोनिया रोग ठीक होता है।

7).5 मिलीलीटर लहसुन का रस तथा 20 ग्राम शहद को एक साथ मिलाकर दिन में 3 बार खाने से चटाने से फेफड़ों की सूजन दूर होती है।

• 1 चम्मच लहसुन का रस गर्म पानी में डालकर बच्चे को पिलाने से निमोनिया का रोग ठीक होता है।

8). कपूर को 4 गुने सरसों के तेल में मिलाकर पसलिसों की मालिश करने से पसलियों का दर्द ठीक होता है।

9).अदरक और तुलसी का रस 1-1 चम्मच लेकर शहद के साथ सेवन करने से फुफ्फुस प्रदाह दूर होती है।

• अदरक रस में 1 या 2 वर्ष पुराना घी व कपूर मिलाकर गरम कर छाती पर मालिश करने से निमोनिया में आराम मिलता है।

10).20 तुलसी के हरे पत्ते, 5 कालीमिर्च, 3 लौंग, 2 चुटकी हल्दी और एक गांठ अदरक। इन सभी को लेकर एक कप पानी में उबालें और जब पानी आधा कप बचा रह जाए तो इसे छानकर दिन में 2 बार पीएं। इस तरह यह काढ़ा लगभग 10 दिनों तक सुबह-शाम सेवन करने से फुफ्फुस प्रदाह ठीक होता है।

😊🙏
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
: मिनटों में फ्रिज की बदबू दूर करने के आसान उपाय

  1. पुदीने या संतरे के अर्क से करें बदबू दूर
    संतरे या पुदीने में बदबू सोखने की क्षमता होती है. इसके अर्क को कटोरी में डालकर फ्रिज में रख दें. इसका अर्क फ्रिज की बदबू को दूर करके इसमें बहुत अच्छी खुशबू भर देगा. इसके अलावा फ्रिज साफ करते समय अर्क की कुछ बूंदे डालकर फ्रिज साफ करें और बदबू को दूर रखें.
  2. खाने के सोडे से करें बदबू को दूर
    खाने का सोडा फ्रिज की बदबू दूर करने में इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए एक कटोरी में थोड़ा सा सोडा डालकर फ्रिज में रख दें. कुछ देर के बाद फ्रिज में से बदबू दूर हो जाएगी. आप चाहें तो इसे नियमित तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
  3. कॉफी के बीज से करें बदबू को दूर

कॉफी की खुशबू से फ्रिज से आने वाली बदबू को दूर भगाया जा सकता है. इसके लिए कॉफी के बीज को कटोरी में रखकर फ्रिज में रखें. कुछ देर रखने के बाद फ्रिज से बदबू दूर हो जाएगी और अच्छी खुशबू आने लगेगी.

  1. अखबार से भी बदबू को दूर किया जा सकता है
    आप अखबार का एक बंडल फ्रिज में रखकर देखें इससे फ्रिज की बदबू चली जाएगी. अखबार का पेपर फ्रिज की बदबू को सोख लेता है. इसके अलावा आप जो भी खाने की चीजें फ्रिज में रखती हैं उसे अखबार से लपेट के रखें इससे उसकी बदबू नहीं फैलेगी.
  2. नींबू से दूर करें बदबू
    नींबू का आधा टुकड़ा फ्रिज में रख दें इससे फ्रिज की बदबू दूर हो जाएगी. आप चाहें तो नींबू को निचोड़कर एक कटोरी में निकाल लें और उस कटोरी को फ्रिज में रख दे. कुछ देर बाद नींबू की खुशबू से फ्रिज की बदबू दूर हो जाएगी.

    एक गोत्र में शादी क्यूँ नहीं.. वैज्ञानिक कारण..

एक दिन डिस्कवरी पर
जेनेटिक बीमारियों से सम्बन्धित एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम था उस प्रोग्राम में एक अमेरिकी वैज्ञानिक ने कहा की जेनेटिक बीमारी न हो इसका एक ही इलाज है

और वो है “सेपरेशन ऑफ़ जींस”

मतलब अपने नजदीकी रिश्तेदारो में
विवाह नही करना चाहिए क्योकि
नजदीकी रिश्तेदारों में
जींस सेपरेट (विभाजन) नही हो पाता और जींस लिंकेज्ड बीमारियाँ जैसे
हिमोफिलिया, कलर ब्लाईंडनेस, और
एल्बोनिज्म होने की
100% चांस होती है ..

फिर बहुत ख़ुशी हुई
जब उसी कार्यक्रम में
ये दिखाया गया की
आखिर “हिन्दूधर्म” में
हजारों-हजारों सालों पहल जींस और डीएनए के बारे में कैसे लिखा गया है ?

   *हिंदुत्व में गोत्र होते है और  एक गोत्र के लोग आपस में शादी नही कर सकते ताकि जींस सेपरेट (विभाजित) रहे..* 
*उस वैज्ञानिक ने कहा की आज पूरे विश्व को मानना पड़ेगा की "हिन्दूधर्म ही"*

विश्व का एकमात्र ऐसा धर्म है जो “विज्ञान पर आधारित” है !

हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर्क:

1- कान छिदवाने की परम्परा:

 *भारत में लगभग सभी धर्मों मे कान छिदवाने की परम्परा है।*

वैज्ञानिक तर्क-

दर्शनशास्त्री मानते हैं कि
इससे सोचने की शक्त‍ि बढ़ती है।
जबकि
डॉक्टरों का मानना है कि इससे बोली
अच्छी होती है और
कानों से होकर दिमाग तक जाने वाली नस का
रक्त संचार नियंत्रित रहता है।

2- माथे पर कुमकुम/तिलक महिलाएं एवं पुरुष माथे पर कुमकुम या तिलक लगाते हैं

वैज्ञानिक तर्क

आंखों के बीच में
माथे तक एक नस जाती है।
कुमकुम या तिलक लगाने से
उस जगह की ऊर्जा बनी रहती है।
माथे पर तिलक लगाते वक्त जब अंगूठे या उंगली से प्रेशर पड़ता है,
तब चेहरे की त्वचा को रक्त सप्लाई करने वाली मांसपेशी सक्रिय हो जाती है।
इससे चेहरे की कोश‍िकाओं तक अच्छी तरह रक्त पहुंचता

3 – जमीन पर बैठकर भोजन

भारतीय संस्कृति के अनुसार जमीन पर बैठकर भोजन करना अच्छी बात होती है

वैज्ञानिक तर्क-

पलती मारकर बैठना
एक प्रकार का योग आसन है।
इस पोजीशन में बैठने से
मस्त‍िष्क शांत रहता है और
भोजन करते वक्त
अगर दिमाग शांत हो तो
पाचन क्रिया अच्छी रहती है। इस पोजीशन में बैठते ही
खुद-ब-खुद दिमाग से 1 सिगनल
पेट तक जाता है, कि
वह भोजन के लिये तैयार हो जाये

4- हाथ जोड़कर नमस्ते करना

जब किसी से मिलते हैं तो हाथ जोड़कर नमस्ते अथवा नमस्कार करते हैं।

वैज्ञानिक तर्क-

जब सभी उंगलियों के शीर्ष एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और उन पर दबाव पड़ता है।
एक्यूप्रेशर के कारण उसका सीधा असर
हमारी आंखों, कानों और दिमाग पर होता है, ताकि सामने वाले व्यक्त‍ि को हम लंबे समय तक याद रख सकें।
दूसरा तर्क यह कि हाथ मिलाने (पश्च‍िमी सभ्यता) के बजाये अगर आप नमस्ते करते हैं
तो सामने वाले के शरीर के कीटाणु आप तक नहीं पहुंच सकते।
अगर सामने वाले को स्वाइन फ्लू भी है तो भी वह वायरस आप तक नहीं पहुंचेगा।

5 – भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से….

जब भी कोई धार्मिक या पारिवारिक अनुष्ठान होता है तो भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से होता है।

वैज्ञानिक तर्क-

तीखा खाने से
हमारे पेट के अंदर
पाचन तत्व एवं अम्ल सक्रिय हो जाते हैं
इससे
पाचन तंत्र ठीक से संचालित होता है
अंत में
मीठा खाने से
अम्ल की तीव्रता कम हो जाती है
इससे पेट में जलन नहीं होती है

06 – पीपल की पूजा

तमाम लोग सोचते हैं कि पीपल की पूजा करने से भूत-प्रेत दूर भागते हैं *

वैज्ञानिक तर्क-

इसकी पूजा इसलिये की जाती है,
ताकि
इस पेड़ के प्रति लोगों का सम्मान बढ़े
और
उसे काटें नहीं
पीपल एक मात्र ऐसा पेड़ है, जो
रात में भी ऑक्सीजन प्रवाहित करता है

07 दक्ष‍िण की तरफ सिर करके सोना

दक्ष‍िण की तरफ कोई पैर करके सोता है तो लोग कहते हैं कि बुरे सपने आयेंगे भूत प्रेत का साया आएगा, पूर्वजो का इस्थान, आदि इसलिये उत्तर की ओर पैर करके सोयें

वैज्ञानिक तर्क-

जब हम
उत्तर की ओर सिर करके सोते हैं,
तब
हमारा शरीर पृथ्वी की चुंबकीय तरंगों की सीध में आ जाता है।
शरीर में मौजूद आयरन यानी लोहा
दिमाग की ओर संचारित होने लगता है
इससे अलजाइमर,
परकिंसन, या दिमाग संबंधी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है
यही नहीं रक्तचाप भी बढ़ जाता है

08 सूर्य नमस्कार

हिंदुओं में
सुबह उठकर सूर्य को जल चढ़ाते
नमस्कार करने की परम्परा है।
वैज्ञानिक तर्क-

पानी के बीच से आने वाली
सूर्य की किरणें जब
आंखों में पहुंचती हैं तब
हमारी आंखों की रौशनी अच्छी होती है

09 सिर पर चोटी
हिंदू धर्म में
ऋषि मुनी सिर पर चुटिया रखते थे
आज भी लोग रखते हैं
वैज्ञानिक तर्क-

जिस जगह पर चुटिया रखी जाती है
उस जगह पर
दिमाग की सारी नसें आकर मिलती हैं
इससे दिमाग स्थ‍िर रहता है
और
इंसान को क्रोध नहीं आता
सोचने की क्षमता बढ़ती है।

10 व्रत रखना

कोई भी पूजा-पाठ, त्योहार होता है तो
लोग व्रत रखते हैं।

वैज्ञानिक तर्क-
आयुर्वेद के अनुसार
व्रत करने से
पाचन क्रिया अच्छी होती है और
फलाहार लेने से
शरीर का डीटॉक्सीफिकेशन होता है
यानी
उसमें से खराब तत्व बाहर निकलते हैं
शोधकर्ताओं के अनुसार व्रत करने से
कैंसर का खतरा कम होता है
हृदय संबंधी रोगों,मधुमेह,आदि रोग भी
जल्दी नहीं लगते

11 चरण स्पर्श करना

हिंदू मान्यता के अनुसार
जब भी आप किसी बड़े से मिलें तो
उसके चरण स्पर्श करें
यह हम बच्चों को भी सिखाते हैं
ताकि वे बड़ों का आदर करें
वैज्ञानिक तर्क-

मस्त‍िष्क से निकलने वाली ऊर्जा
हाथों और सामने वाले पैरों से होते हुए
एक चक्र पूरा करती है
इसे
कॉसमिक एनर्जी
इसमें दो प्रकार से ऊर्जा का प्रवाह होता है
या तो
बड़े के पैरों से होते हुए छोटे के हाथों तक
या फिर
छोटे के हाथों से बड़ों के पैरों तक

12 क्यों लगाया जाता है सिंदूर
शादीशुदा हिंदू महिलाएं सिंदूर लगाती हैं
वैज्ञानिक तर्क-
सिंदूर में
हल्दी,चूना और मरकरी होता है
यह मिश्रण
शरीर के रक्तचाप को नियंत्रित करता है
चूंकि
इससे यौन उत्तेजनाएं भी बढ़ती हैं
इसीलिये
विधवा औरतों के लिये
सिंदूर लगाना वर्जित है
इससे स्ट्रेस कम होता है।

13 तुलसी की पूजा करने से घर में समृद्ध‍ि आती हैसुख शांति बनी रहती है*

वैज्ञानिक तर्क-
तुलसी इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है
लिहाजा अगर घर में पेड़ होगा तो
इसकी पत्त‍ियों का इस्तेमाल भी होगा और
उससे बीमारियां दूर होती हैं।

अगर पसंद आया
तो शेयर कीजिये
अगर
हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर्क
आपको वाकई में पसंद आये हैं
तो शेयर कीजिये…
🌹🌹🙏🏻🌹🌹
: मृत शरीर जलाना अर्थपूर्ण
〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️
हिंदू जलाते हैं शरीर को। क्योंकि जब तक शरीर जल न जाए, तब तक आत्मा शरीर के आसपास भटकती है। पुराने घर का मोह थोड़ा सा पकड़े रखता है।तुम्हारा पुराना घर भी गिर जाए तो भी नया घर बनाने तुम एकदम से न जाओगे। तुम पहले कोशिश करोगे, कि थोड़ा इंतजाम हो जाए और इसी में थोड़ी सी सुविधा हो जाए, थोड़ा खंभा सम्हाल दें, थोड़ा सहारा लगा दें। किसी तरह इसी में गुजारा कर लें। नया बनाना तो बहुत मुश्किल होगा, बड़ा कठिन होगा।
जैसे ही शरीर मरता है, वैसे ही आत्मा शरीर के आसपास वर्तुलाकार घूमने लगती है। कोशिश करती है फिर से प्रवेश की। इसी शरीर में प्रविष्ट हो जाए। पुराने से परिचय होता है, पहचान होती है। नए में कहां जाएंगे, कहां खोजेंगे? मिलेगा, नहीं मिलेगा?इसलिए हिंदुओं ने इस बात को बहुत सदियों पूर्व समझ लिया कि शरीर को बचाना ठीक नहीं है। इसलिए हिंदुओं ने कब्रों में शरीर को नहीं रखा। क्योंकि उससे आत्मा की यात्रा में निरर्थक बाधा पड़ती है। जब तक शरीर बचा रहेगा थोड़ा बहुत, तब तक आत्मा वहां चक्कर लगाती रहेगी।
इसलिए हिंदुओं के मरघट में तुम उतनी प्रेतात्माएं न पाओगे, जितनी मुसलमानों या ईसाइयों के मरघट में पाओगे। अगर तुम्हें प्रेतात्माओं में थोड़ा रस हो, और तुमने कभी थोड़े प्रयोग किए हों–किसी ने भी प्रेतात्माओं के संबंध में, तो तुम चकित होओगे; हिंदू मरघट करीब-करीब सूना है। कभी मुश्किल से कोई प्रेतात्मा हिंदू मरघट पर मिल सकती है। लेकिन मुसलमानों के मरघट पर तुम्हें प्रेतात्माएं ही प्रेतात्माएं मिल जाएंगी। शायद यही एक कारण इस बात का भी है, कि ईसाई और मुसलमान दोनों ने यह स्वीकार कर लिया, कि एक ही जन्म है। क्योंकि मरने के बाद वर्षों तक आत्मा भटकती रहती है कब्र के आस-पास।
हिंदुओं को तत्क्षण यह स्मरण हो गया कि जन्मों की अनंत शृंखला है। क्योंकि यहां शरीर उन्होंने जलाया कि आत्मा तत्क्षण नए जन्म में प्रवेश कर जाती है। अगर मुसलमान फिर से पैदा होता है, तो उसके एक जन्म में और दूसरे जन्म के बीच में काफी लंबा फासला होता है। वर्षों का फासला हो सकता है। इसलिए मुसलमान को पिछले जन्म की याद आना मुश्किल है।
इसलिए यह चमत्कारी बात है, और वैज्ञानिक इस पर बड़े हैरान होते हैं कि जितने लोगों को पिछले जन्म की याद आती है, वे अधिकतर हिंदू घरों में ही क्यों पैदा होते हैं? मुसलमान घर में पैदा क्यों नहीं होते? कभी एकाध घटना घटी है। ईसाई घर में कभी एकाध घटना घटी है। लेकिन हिंदुस्तान में आए दिन घटना घटती है। क्या कारण है?कारण है। क्योंकि जितना लंबा समय हो जाएगा, उतनी स्मृति धुंधली हो जाएगी पिछले जन्म की। जैसे आज से दस साल पहले अगर मैं तुमसे पूछूं, कि आज से दस साल पहले उन्नीस सौ पैंसठ, एक जनवरी को क्या हुआ? एक जनवरी उन्नीस सौ पैंसठ में हुई, यह पक्का है; तुम भी थे, यह भी पक्का है। लेकिन क्या तुम याद कर पाओगे एक जनवरी उन्नीस सौ पैंसठ?
तुम कहोगे कि एक जनवरी हुई यह भी ठीक है। मैं भी था यह भी ठीक है। कुछ न कुछ हुआ ही होगा यह भी ठीक है। दिन ऐसे ही खाली थोड़े ही चला जाएगा! ज्ञानी का दिन भला खाली चला जाए, अज्ञानी का कहीं खाली जा सकता है? कुछ न कुछ जरूर हुआ होगा। कोई झगड़ा-झांसा, उपद्रव, प्रेम, क्रोध, घृणा–मगर क्या याद आता है?
कुछ भी याद नहीं आता। खाली मालूम पड़ता है एक जनवरी उन्नीस सौ पैंसठ, जैसे हुआ ही नहीं।
जितना समय व्यतीत होता चला जाता है, उतनी नई स्मृतियों की पर्ते बनती चली जाती हैं, पुरानी स्मृति दब जाती है। तो अगर कोई व्यक्ति मरे आज, और आज ही नया जन्म ले ले तो शायद संभावना है, कि उसे पिछले जन्म की थोड़ी याद बनी रहे। क्योंकि फासला बिलकुल नहीं है। स्मृति कोई बीच में खड़ी ही नहीं है। कोई दीवाल ही नहीं है।
लेकिन आज मरे, और पचास साल बाद पैदा हो तो स्मृति मुश्किल हो जाएगी। पचास साल! क्योंकि भूत-प्रेत भी अनुभव से गुजरते हैं। उनकी भी स्मृतियां हैं; वे बीच में खड़ी हो जाएंगी। एक दीवाल बन जाएगी मजबूत।
इसलिए ईसाई, मुसलमान और यहूदी; ये तीनों कौमें जो मुर्दो को जलाती नहीं, गड़ाती हैं; तीनों मानती हैं कि कोई पुनर्जन्म नहीं है, बस एक ही जन्म है। उनके एक जन्म के सिद्धांत के पीछे गहरे से गहरा कारण यही है, कि कोई भी याद नहीं कर पाता पिछले जन्मों को।
हिंदुओं ने हजारों सालों में लाखों लोगों को जन्म दिया है, जिनकी स्मृति बिलकुल प्रगाढ़ है। और उसका कुल कारण इतना है कि जैसे ही हम मुर्दे को जला देते हैं–घर नष्ट हो गया बिलकुल। खंडहर भी नहीं बचा कि तुम उसके आसपास चक्कर काटो। वह राख ही हो गया। अब वहां रहने का कोई कारण ही नहीं। भागो और कोई नया छप्पर खोजो।
आत्मा भागती है; नए गर्भ में प्रवेश करने के लिए उत्सुक होती है। वह भी तृष्णा से शुरुआत होती है। इसलिए तो हम कहते हैं, जो तृष्णा के पार हो गया, उसका पुनर्जन्म नहीं होता। क्योंकि पुनर्जन्म का कोई कारण न रहा। सब घर कामना से बनाए जाते हैं। शरीर कामना से बनाया जाता है। कामना ही आधार है शरीर का। जब कोई कामना ही न रही, पाने को कुछ न रहा, जानने को कुछ न रहा, यात्रा पूरी हो गई, तो नए गर्भ में यात्रा नहीं होती। सनातन धर्म में कहा गया है आत्मा अनन्त यात्रा पर होती है जबतक उसको परमात्मा साक्षात्कार ना हो जाये इसलिए आत्मा अपनी यात्रा को अपने कर्म अनुसार जन्म लेती है और यात्रा पर चलती रहती है सिर्फ मनुष्य जन्म ही वो है जिसमे इस यात्रा को पूर्ण किया जा सकता है लेकिन मनुष्य सांसारिक रिस्ते नातों और माया में उलझकर इस जन्म को बर्बाद कर देता है यकीन मानिए आज मनुष्य है उनमें से कोई ही दोबारा मनुष्य जन्म में आये क्योकि पाप बहुत बढ़ गए है और मनुष्य जन्म बड़ा ही दुर्लभ है ये इतनी आसानी से नही मिलता बहुत से लोग निराश होकर आत्म हत्या कर लेते है आत्म हत्या से बड़ा कोई पाप नही । सिर्फ मनुष्य ही कमाता है और कोई कमाता नही जब भगवान उनको भूखा नही मरने देता तो आपको कैसे मरने दे सकता है अगर ऐसा होता तो जो पहाड़ो गुफाओं में साधु संत रहते है वो कबके मर गए होते ।समय अभी है जो करना है अभी करना है नही तो ऐसे ही दुःख भोगते रहोगे
〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️
: 🙏🏻🌹💐
कर्मों से डरिये ईश्वर से नहीं… ईश्वर माफ कर देता हैं कर्म नहीं ।

अटल सत्य है कि जैसे बछड़ा सौ गायों में अपनी मां को ढूंढ लेता है…

उसी प्रकार कर्म अपने कर्ता को ढूंढ ही लेता है… आज नहीं तो कल ।।
💐🌹🙏🏻
: “दुखी”रहना है तो, सब मे कमी खोजो,
और
“प्रसन्न” रहना है, तो सब मे “गुण” खोजो.!

विचारों को पढ़कर
बदलाव नही आता है,

विचारों पर चलकर ही
बदलाव आता है…


“मुश्किलें हमेशा बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती हैं क्योंकि वो लोग ही उसे बेहतर तरीके से अंजाम देने की ताक़त रखते हैं”
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
दो तथ्य हमारे व्यक्तित्व
  को परिभाषित करते हैं,

एक , हमारा धीरज
जब हमारे पास कुछ
न हो

दूसरा हमारा व्यवहार
जब हमारे पास सब
कुछ हो..!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
“सम्बन्धों की गहराई का हुनर”
“पेडों ” से सिखिये…
जनाब

      *जड़ों में जख्म लगते ही,*
       *शाखें सूख जाती हैं!!!*
     *🙏🏽🙏🙏🏼 जय जय श्री राधे*🙏🏾🙏🏿🙏🏻

Recommended Articles

Leave A Comment