Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

*🙏🏻🌎 पृथ्वी पर न रखें-
इन इक्कीस वस्तुएं 🌎🙏🏻

इन इक्कीस वस्तुओं को सीधे पृथ्वी पर रखना वर्जित होता है। ये वस्तुयें पृथ्वी की ऊर्जा को अव्यवस्थित करती हैं और उस स्थान को अशुभ बनाती हैं। ये वस्तुयें हैं –

१-मोती
२-शुक्ति (सीपी)
३- शालग्राम
४- शिवलिंग
५-देवी मूर्ति
६- शंख
७-दीपक
८-यन्त्र
९-माणिक्य
१०-हीरा
११- यज्ञसूत्र (यज्ञोपवीत)
१२-फूल
१३-पुष्पमाला
१४- जपमाला
१५- पुस्तक
१६ -तुलसीदल
१७-कर्पूर
१८-स्वर्ण
१९-गोरोचन
२०- चंदन
२१-शालग्राम का स्नान कराया अमृत जल ।

इन सभी वस्तुओं को किसी आधार पर रख तभी उस पर इनको स्थापित कर पूजित किया जाता है। पृथ्वी पर अक्षत, आसन, काष्ठ या पात्र रख कर इनको उस पर रखते हैं—

मुक्तां शुक्तिं हरेरर्चां शिवलिंगं शिवां तथा ।
शंखं प्रदीपं यन्त्रं च माणिक्यं हीरकं तथा ।।
यज्ञसूत्रं च पुष्पं च पुस्तकं तुलसीदलम् ।
जपमालां पुष्पमालां कर्पूरं च सुवर्णकम् ।।
गोरोचनं च चन्दनं च शालग्रामजलं तथा ।
एतान् वोढुमशक्ताहं क्लिष्टा च भगवन् शृणु।।

अतः इन इक्कीस वस्तुओं को सजगता पूर्वक किसी न किसी वस्तुके ऊपर रखना चाहिए।

प्रायः दीपक को लोग अक्षतपुंज पर रखते हैं।

पुस्तक को टेबल या मेज पर रखते हैं।

शालग्राम और देवी की मूर्ति को पीठिका पर रखते हैं।

शंख को त्रिपादी पर रखते हैं।

स्वर्ण को डिब्बी में रखते हैं।

फूल, फूलमाला को पुष्पपात्र में तथा यग्योपवीत को किसी पत्र पर रखते हैं।

।। जय माँ शारदे ।।*

Recommended Articles

Leave A Comment