Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

दाद, खाज, खुजली को मिटा देगा ये नायाब नुस्खा, आप भी आजमाकर देखिए

दाद खाज और खुजली स्किन से जुड़ी समस्याएं है। इसमें त्वचा पर लाल रंग के छोटे छोटे दाने होने लगते है। खारिश बार बार करने से स्किन पर निशान और जलन होने लगती है। खुजली को एक्ज़िमा रोग भी कहते है जो अधिकतर हाथों, गले, कमर, चेहरे, पैरों और शरीर के प्राइवेट पार्ट के आसपास होती है। खुजली खारिश के उपचार के लिए जरुरी है की साफ़ सफाई का ध्यान रखे। शरीर को साफ़ रखे और साफ़ सुथरे कपड़े पहने। दाद, खाद और खुजली एक बहुत ही परेशान करने वाली चर्म रोग है। बॉडी पर दाद हो जाये तो कई बार इसके साथ फुंसियां भी हो जाती है और उनमें पस भरने लगती है।

तुलसी के 5-6 पत्ते पीस कर उसका पेस्ट बनाए और उसमे थोडा नारियल तेल मिलाए। अब इसे खुजली वाली जगह पर लगाए। खुजली मिटाने का दुसरे तरीके में हम कुछ तुलसी की पत्तिया पानी में भिगोकर उन्हें सीधा खुजली वाले हिस्से पर रगड़ सकते हैं।

अगर शरीर में दाद, खुजली, गंज हो तो केले के गूदे को पीसकर नींबू के रस में मिला लें और लगायें। इससे खुजली दूर हो जाती है।

नीम का एक चम्मच आयल या नीम का जेल एक चम्मच दोनों में से जो मिल जाए उसकी एक चम्मच ले लें और एक चम्मच ही नारियल का तेल भी मिला दें।अब दोनों को अच्छे से 1 मिनट तक घोले। और आखिर में एक रुई का टुकड़ा ले और इसे इस घोल में डुबोकर अपने दाद खाज खुजली के स्थान पर लगाए इसका रोजाना प्रयोग करने से बहुत जल्दी लाभ होगा।
[ काले होठों को गुलाबी बनाने का यह है सबसे आसान तरीका

होठों का कालापन दूर करना कौन नहीं चाहता क्योकि सभी लोग चाहे वो महिलाए हो या पुरुष अपने होठों को मुलायम और गुलाबी देखना चाहते हैं। सभी लोग जानते हैं कि सुंदर होठों से मुस्कुराहट भी बेहद खुबसूरत दिखती है। काले होंठ चेहरे की सुन्दरता को फीका कर देते है। लड़कियां अपने होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए लिपस्टिक का सहारा ले लेती है पर लड़के अपने काले होठों को गुलाबी कैसे करे। हम आपको बताएँगे के काले होंठ से कैसे छुटकारा पाएं इंसान का चेहरा कितना भी खूबसूरत क्यों न हो अगर आपके होंठ काले हैं।

होठों का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय में कच्चा दूध रामबाण उपचार है। केसर पीस कर कच्चे दूध में मिलाये और अपने लिप्स की हल्की हल्की मालिश करे। इस उपाय से होंठ मुलायम और सुंदर होने लगेंगे।

जैतून के तेल में बहुत से ऐसे गुण पाए जाते है जो होंठो को मुलायम सुंदर बनाने में उपयोगी है. जैतून तेल की कुछ बुँदे होठों पर लगाकर हलके हाथो से मसाज़ करे।

शहद से अपने होठों की दिन में 2 बार मसाज करे। कुछ ही दिनों में इस देसी नुस्खे से होठ मुलायम और गुलाबी होने लगेंगे। थोड़ा सा गुलाब जल शहद में मिला कर लगाने से होठों की लाली फिर से वापिस आने लगती है।
[मस्सों को जड़ से खत्म करने के ये हैं आसन घरेलू उपाय

हर किसी को अपने चेहरे से बेहद प्यार होता है, जिसके लिए वह हर समय अपने चेहरे की खास केयर करते रहते है। जिससे त्वचा बेदाग बनी रहे। पर चेहरे पर होने वाले अनचाहे मस्से चेहरे की शोभा को कम कर देते है। ज्यादातर लोग आज चेहरे पर अनचाहे मस्सों से बेहद परेशान रहते है। इनकी वजह से कई बार दूसरों के सामने मजाक का पात्र भी बन जाते है। पर क्या आप जानते है मस्से किस कारण होते है। मस्से होने को प्रमुख कारण ह्युमन पैपिल्लोमा वाइरस होता है, जो पिगमेंट कोशिकाओं का एक समूह है। इसका इलाज आयुर्वेद की मदद से किया जा सकता है, पर इसमें बेहद समय लगता है: इसलिए आज हम आपकों ऐसे घरेलु नुस्खे के बारे में बताएंगे जिससे आप अनचाहे मस्सों से छुटकारा पा सकते है..

मस्सों को दूर करने के लिए आप आलू का इस्तेमाल कर सकते है। आलू में ऐसे गुण मौजूद होते है, जो मस्सों से छुटकारा दिलाते है। इसमें सोडा, पोटेशियम, और विटामिन की पर्याप्त मात्रा में होता है, साथ ही कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते है, जो चेहरे पर होने वाले मस्सों की समस्या से राहत दिलाते है। इसके लिए आप आलू को धोकर छीलें। इसके बाद में इसका पेस्ट बनाकर मस्सों की जगह पर लगातार कुछ दिनों तक लगा कर रखें। इससे चेहरे के मस्से झडऩे लगेंगे।

इसके अलावा आप घर पर सिरके के इस्तेमाल से भी इनसे छुटकारा पा सकते है। इसके लिए आप रूई की मदद से सिरके को मस्सों पर लगाएं। इसके बाद 10-15 मिनट तक इसको गुनगुने पानी से साफ कर लें, इस नुस्खे को लगातार कुछ दिनों तक आप इसी तरह इस्तेमाल करेंगे तो इससे मस्से झड़ जाएगे।

गुलाब जल ब्यूटी के बेहद फायदेमंद होता है, पर आप जानते है इसके इस्तेमाल से ये प्रॉब्लम भी दूर हो जाती है। इसके लिए आप गुलाब जल को कुछ समय के लिए धूप में हल्का गर्म होने के लिए रखें, फिर इसके बाद अपनी त्वचा पर लगाए इससे रोमछिद्रों की चिकनाई निकलती है, जिससे स्किन साफ होगी, और धीरे धीरे मस्से कम होने लगेंगे।
[कस्टर्ड एप्पल के 7 कमाल के स्वास्थ्य लाभ

सौंदर्य के लिये

कस्टर्ड एप्पल में विटामिन ए व सी होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। साथ ही कस्टर्ड एप्पल बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। एजिंग व त्वचा पर होने वाले निशानों से भी बचाता है।

फोड़े-फुंसी व जलन

कस्टर्ड एप्पल के पत्तों को पीस कर फोड़े-फुंसी पर लगाने से वे जल्द ही ठीक हो जाते हैं। साथ ही शरीफा का सेवन सेवन करने या इसके गूदे से बने शरबत के सवन से शरीर की जलन ठीक हो जाती है।

दिल के लिये फायदेमंद

कस्टर्ड एप्पल में मौजूद मैग्निशियम दिल को कार्डिएक अटैक से बचाता है और मांसपेशियों को भी रिलेक्स करता है। इसके अलावा इसका नियमित सेवन करने से हृदय रोगों से भी बचाव होता है।

बालों के लिये

कस्टर्ड एप्पल के बीजों को बकरी के दूध के साथ पीस कर बालों में लगाने से बाल झड़ने की समस्या कम होती है। साथ ही इससे जुएं भी मर जाती हैं। लेकिन ध्यान रहे कि ये आंखों तक न पहुंचे, क्योंकि इससे आंखों में जलन हो सकती है

पाचन सुधारे

कस्टर्ड एप्पल में कॉपर और फाइबर मौजूद होते हैं जोकि पाचन शक्ति को बढ़ाते हैं और कब्ज की समस्या को भी दूर करते हैं। माना जाता है कि सुखाए हुए कस्टर्ड एप्पल को पीसकर इसका पाउडर पानी के साथ लेने से डायरिया में आराम होता है।

अतिसार और पेचिश

कच्चा कस्टर्ड एप्पल खाने से अतिसार और पेचिश आदि में आराम होता है। इसके सेवन से शरीर में मांस बनता है और पतले होने की समस्या से निजात मिलती है। यह पाचन में आसान होता है, जिसके चलते इसे कभी भी खाया जा सकता है।

मधुमेह में लाभदायक

कस्टर्ड एप्पल में मौजूद फाइबर शुगर के अवशोषण को धीमा करता है, जिससे टाइप-2 मधुमेह का जोखिम कम होता है। जो लोग डायबिटीज को नियंत्रित करना चाहते हैं, उनके लिये शरीफा खाना अच्छा होता है।
[दाँत का दर्द

दाँत दर्द अत्यंत कष्टकारी होता है। थोड़े से तुलसी के रस में चुटकी भर कपूर मिलाकर उसमे रुई भीगो ले तथा दर्द वाले दांत में रखकर दबा ले। दांत दर्द तुरंत कम हो जायेगा।

Recommended Articles

Leave A Comment