Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

: कैसे पाएं दाद, खाज, खुजली से छुटकारा ,

दाद का इन्फेक्शन बहुत ख़राब फंगल इन्फेक्शन होता है। दाद कुछ विशेष जाति का फफूँदों के कारण उत्पन्न त्वचाप्रदाह है। ये फफूंदें माइक्रोस्पोरोन (Microsporon), ट्राकॉफाइटॉन (Trichophyton), एपिडर्मोफाइटॉन (Epidermophyton) या टीनिया जाति की होती है। दाद रोग कई रूपों में शरीर के अंगों पर आक्रमण करता है।अगर आपको ये इन्फेक्शन है तो आप अपने शरीर के किसी भी हिस्से पर लाल गोल निशान देख सकते हैं। ये बहुत तेज़ी से फैलता है जिस जगह पर हुआ है उसके आस पास की जगह पर भी फैलने लगता है !

दाद खाज खुजली होने के कारण:

किसी चीज से एलर्जी
खा सूखा सा मौसम
ड्राई त्वचा
फफूंद संक्रमण

आईये देखते हैं इस से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाए ।

लहसुन का अर्क: 
लहसुन में प्राकृतिक रूप से एंटी फंगल तत्व होते हैं। जो की कई तरीके के फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने में सहायक है। जिसमे से दाद भी एक है। लहसुन को छिल कर उसके छोटे छोटे टुकड़े कर दाद पर रख दीजिये जल्दी आराम मिलेगा।

नारियल का तेल: 
नारियल का तेल दाद को ठीक करने में बहुत उपयोगी है। ख़ास कर जब आपके सर की जड़ो में इन्फेक्शन हुआ हो तो ये एक बहुत बेहतरीन तरीका है।

दाद की दवा : छोटे छोटे राई के दाने
दाद को ठीक करने में सहायक है। राई को 30 मिनट तक पानी में भिगो कर रख दें। फिर उसका पेस्ट बनाकर दाद की जगह पर लगा लें।

विनेगर:  एप्पल साइडर विनेगर anticeptic और anti – itching होता है| इसे लगाने से खुजली में बहुत जल्द आराम मिलता है|

कुछ तुलसी की सुखी पत्तियां लें और उसे 2 कप पानी में डालकर उबालें| इसे कुछ देर ढक दें और ठंडा होने दें| अब कॉटन की मदद इसे खुजली वाले स्थान पर लगायें| बचे हुए पानी को ढककर रख दें और अगली बार उपयोग करें| जब भी आपको खुजली का दौरा पड़े आप इसे लगायें| बहुत आराम मिलेगा|

नीम: 
नीम की पत्तियां पीस कर पेस्ट बनाये और इसे खुजली वाले स्थान पर कुछ देर लगायें| फिर धो लें, खुजली से बहुत आराम मिलेगा|

टमाटर खट्टा होता है। इसकी खटाई खून को साफ करती है। नींबू में इसी तरह के गुण होते हैं। रक्तशोधन (खून साफ करना) के लिए टमाटर को अकेले ही खाना चाहिए। रक्तदोष (खून की खराबी) से त्वचा पर जब लाल चकत्ते उठे हों, मुंह की हडि्डयां सूज गई हो, दांतों से खून निकल रहा हो, दाद या बेरी-बेरी रोग हो तो टमाटर का रस दिन में 3-4 बार पीने से लाभ होता है। कुछ सप्ताह तक रोजाना टमाटर का रस पीने से चर्मरोग (त्वचा के रोग) ठीक हो जाते हैं।
[दाद खाज और खुजली के रामबाण इलाज –

daad khaj khujli ka ramban ilaj

दाद खाज खुजली एक बहुत ही आम त्वचा समस्या हैं, यह एक फंगल संक्रमण हैं। अगर इसे जल्दी ठीक नहीं किया जाता है तो कितना ही दाद खाज खुजली की एंटी फंगल क्रीम लगा लें यह फिर से हो जाती है यह किसी कीड़े या परजीवी के कारण नहीं होता हैं यह एक टीनिया कवक के कारण होता हैं जो कि अत्यधिक संक्रामक हैं। दाद किसी को भी हो सकती हैं यह कुछ लोगों की अपेक्षा उन लोगों को अधिक होती हैं जो अधिक संवेदनशील होते हैं यह बच्चों को भी अधिक होती हैं।

दाद खाज खुजली आपकी त्वचा पर लाल, गोलाकार निशान बना देता हैं, दाद शरीर के नर्म अंगो और सिर के पास होना आम बात हैं, पर यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती हैं। जब दाद शरीर के अलग अलग हिस्से में होती हैं तो उसे अलग नाम से जाना जाता हैं जैसे कि अगर दाद जननांग पर होती हैं तो उसे इसे जॉक दाद के नाम से जाना जाता हैं और यह अगर पैर की उँगलियों के बीच होता हैं तो इसे एथलीट फूट के नाम से जाना जाता हैं। इस लेख में दाद खाज और खुजली दूर करने के घरलू उपाय दिए जा रहे हैं।

दाद खाज खुजली होने के कारण

खुजली होने का प्रमुख कारण फंगल संक्रमण होता हैं, फंगल संक्रमण आपकी जीवनशैली पर निर्भर करता हैं जिसमे नियमित रूप से सफाई ना करना, लम्बे समय तक पसीना वाले कपड़े पहनना और शरीर के मुड़ने वाली जगह को अच्छे से साफ न करने के कारण फंगल संक्रमण हो सकता हैं, इसके अलावा किसी चीज से एलर्जी, किसी कीड़े के काटने से, स्किन इन्फेक्शन, किसी गलत साबुन का प्रयोग, ड्राई त्वचा आदि के कारण से भी दाद खाज खुजली हो सकती हैं।

दाद खाज खुजली के लक्षण –

दाद खाज खुजली के लक्षण सामान्य होते हैं इनको हम आसानी से पहचान सकते हैं। पर अगर आपको दाद खाज पहली बार हो रही हैं तो इसको पहचानने में आपको 2 से 3 दिन लग सकते हैं उसके बाद ये आपकी त्वचा पर साफ साफ दिखाई देने लगेगी। अगर आपके त्वचा पर चकत्ते, लाल दाना, या ऐसा कुछ जो की खुजली देता हैं तो वह दाद हो सकता हैं और यह धीरे धीरे बढ़ता जाता हैं।

दाद खाज खुजली का घरेलू उपाय –

दाद खाज खुजली की समस्या आज के समय में आम हो गई हैं, प्रत्येक व्यक्ति को कभी न कभी इस प्रकार की समस्या का सामना करना ही पड़ता हैं, इसके कुछ घरेलू उपचार हैं जिनकी मदद से आप इसको ठीक कर सकते हैं।

दाद खाज खुजली का उपचार नारियल के तेल से –

नारियल का तेल बहुत ही गुणकारी होता हैं यह बहुत सारे घरेलू उपचार में प्रयोग किया जाता हैं। नारियल के तेल में माइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो कि दाद खाज खुजली के संक्रमण को खत्म करने में मदद करता हैं, यह दाद और कैंडिडा जैसे अन्य कवक के संक्रमण को रोकने के लिए बहुत ही असरदायक हैं। यह सिर या अन्य प्रभावी जगह पर लगाने में आसान होता हैं, इसलिए नारियल का दाद के लिए उपयोग एक अच्छा घरेलू उपचार हैं, दाद खाज खुजली होने पर इसे थोडा गर्म कर के प्रभावी क्षेत्र पर लगाये, इसे कम से कम रोज तीन बार लगाये।

दाद खाज खुजली का इलाज हल्दी से –

हल्दी में एंटी इंफ्लामेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो कि स्वस्थ के लिए लाभदायक होते हैं, इसके साथ ही इसमें एंटी फंगल भी होता हैं जो कि फंगल के संक्रमण को रोकता हैं, इसके लिए हल्दी पाउडर को लेके इसमें पानी मिला ले और इसका पेस्ट बना ले, और इसके बाद इसे दाद खाज खुजली वाले स्थान पर लागये और इसे सूखने दे और आतंरिक लाभ लेने के लिए हल्दी पानी या हल्दी की चाय भी पी सकते हैं।

दाद खाज खुजली का रामबाण इलाज साबुन और पानी –

जब आपको दाद होता हैं तो आपको उस जगह को साफ रखना बहुत ही आवश्यक हो जाता हैं, साबुन और पानी से उस जगह को अच्छे से साफ़ रखके उसे फैलने से रोक सकते हैं और यह फंगल संक्रमण को खत्म करने में भी मदद करता हैं। इसलिए उसे साबुन से धो ले और नहाने के बाद उस जगह को अच्छे से सुखा ले क्योंकि फंगस नमी में आसानी से फैलती हैं इसके लिए पाइन और कोयला से बने टैर साबुन दाद खाज खुजली के पुराने घरेलू उपचार हैं।

दाद खाज खुजली की आयुर्वेदिक दवा सेब का सिरका –

सेब के सिरका दाद खाज खुजली में बहुत ही असरदायक घरेलू उपचार हैं, इसमें बहुत ही मजबूत एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, यह प्रभावित क्षेत्र पर बहुत जल्दी असर दिखता हैं दाद खाज खुजली को ठीक करने के लिए सेब के सिरके को एक कपास की रूई में गीला कर के अपनी त्वचा पर लगाये इससे आपको दाद खाज खुजली से आराम मिलेगा, यह काम आपको दिन में तीन बार करना हैं।

दही से दाद खाज खुजली का उपचार –

दही का प्रयोग हम सब खाने के लिए अधिक करते हैं, दही एक बहुत ही लाभकारी खाद्य पदार्थ हैं। सादे दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं जो लैक्टिक एसिड का उत्पादन करते हैं जो कि फंगल संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं। इसके लिए आप सदा बिना शक्कर वाला दही ले और कपास की रुई को लेके दही में गीला करें और उसे दाद खाज खुजली वाले स्थान पर लगाये, उसे 30 मिनिट तक लगा रहने दे। फिर उसके बाद इसे ठंडे पानी से धो ले। यह उपचार बहुत ही असरदायक हैं, एक दो बार में संक्रमण खत्म हो जाये ।

दाद खाज खुजली का रामबाण इलाज लहसुन से –

लहसुन एक बहुत ही गुणकारी औषधि हैं इसमें  एंटीबायोटिक और एंटीमाइक्रोबायल गुण होते होते हैं, जो कि बैक्टीरिया और फंगस के संक्रमण को खत्म करने में मदद करता हैं, लहसुन का प्रयोग दाद खाज खुजली में करने के लिए आप 2 लहसुन की लौंग को ले उसके कुचल कर के उसमे जैतून के तेलकी दो से तीन मिला ले और इसका पेस्ट बना ले, अब इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर लगाये और उसे 30 मिनिट के लिए लगा छोड़ दे फिर उसे गर्म पानी से धो ले। आप इस उपचार को दिन में दो बार करें।

पुराने दाद खाज खुजली की अचूक दवा एलोवेरा –
एलोवेरा एक प्राकृतिक दाद का उपचार हैं, एलोवेरा के जेल में एंथ्राक्विनोन पाया जाया हैं जिसमे एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। इसलिए यह दाद खाज खुजली में लाभदायक होता हैं। शुद्ध एलोवेरा को दाद खाज खुजली वाले स्थान पर लगाये, इसे कुछ समय के लिए लगा रहने दे, फिर इसे ठंडे पानी से धो ले। दाद खाज खुजली दूर करने के लिए यह उपचार आप दिन में दो से तीन बार करे।

भयंकर दाद खाज खुजली का उपाय है अदरक –

अदरक में एंटीफंगल गुण पाया जाता हैं जो कि फंगस को खत्म करता हैं। इसके लिए कच्चे और ताजे अदरक का पेस्ट बना ले और उसे प्रभावित क्षेत्र पर लगाये, इसे 30 मिनिट तक लगा रहने दे, फिर इसे धो ले और सुखा ले। दाद खाज खुजली ठीक करने के लिए यह कार्य आपको दिन में दो बार करना हैं।

पुराने से पुराने दाद खाज खुजली की दवा है शहद –

शहद हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी होता हैं, शहद में एंटीमाइक्रोबायल गुण पाए जाते हैं जो कि हमारे घावों और संक्रमण से लड़ने में बहुत मदद करता हैं। शहद के साथ प्याज मिला लेने से यह और भी असरदायक हो जाता हैं। दाद खाज खुजली के लिए आप एक एक चम्मच शहद और प्याज के रस को लेके मिला ले और इसे दाद खाज खुजली वाले स्थान पर लगा के 30 मिनिट के लिए छोड़ दे और उसे धो ले। दाद खाज खुजली से राहत पाने के लिए यह उपचार आपको दिन में दो बार करना हैं।

Recommended Articles

Leave A Comment