Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

पथरी नाशक अचूक रामबाण परीछीत स्वनुभूत नुस्खा
(गालब्लेडर की पथरी)

गालब्लेडर की पथरी नाशक अचूक आजमाएं
नुस्खे जनहित में प्रस्तुत है।
१–चने की दाल १२ घंटे
पानी में भिगो दें सुबह इसे निकाल कर, शहद मिलाकर नाश्ता करने के
समय ३०-४० की मात्रा में
नियमित सेवन करें(यदि
शूगर है तो आप शहद नहीं ले, ऐसे ही लें)

२- नीम के ताज़ा पत्तीे़याे
को या फिर सूखे पत्तों की
१० गृाम मात्रा, शुद्ध देशी घी में भूनकर खाना खाने के पहले नियमित रूप से
सेवन करना चाहिए।

३- आहार में केवल आलिव।आयल का प्रयोग करें। रिफाइंड तेल का उपयोग न करें, ज़हर है।

गुड़हल के फूल का चूर्ण
जरूर लें।
अपना आहार विहार बदले, जीवन शैली बदलने की कोशिश करें।
पेट साफ रखे कब्ज नहीं होना चाहिए।

    

[ डेंड्रफ मिटाने के लिए कुछ घरेलू टिप्स :-

  • चार चम्मच खसखस को दूध में पीस कर बालों की सप्ताह में दो बार जड़ों में लगाएं। आधे घंटे बाद सिर धोएं। धोने में आयुर्वेदिक शैम्पू का इस्तेमाल करें।
  • चार बड़े चम्मच बेसन को एक बड़े गिलास पानी में घोलकर बालों पर लगाए और सिर धो लें। डैंड्रफ खत्म हो जाएगी।
  • रात को अरहर की दाल छिलके सहित पानी में भिगो दें। सुबह इसे पीसकर सिर में लगा लें। आधे घंटे बाद सिर धोएं। और फिर गीले बालों में ही कंघा करें।
  • नारियल के तेल में कपूर मिला कर अच्छी तरह से बालों में तथा सिर पर लगाएं। कुछ ही दिनों में डैंड्रफ की समस्या का समाधान हो जाएगा।
  • बालों मे तिल के तेल की मालिश करें। मालिश के आधे घंटे बाद तौलिया को गर्म पानी में भिगोकर उसे निचोड़ लें और सिर पर लपेट लें। थोड़ी देर बाद सिर धो लें।
  • नींबू के रस में नारियल के तेल को मिलाकर बालों में लगाएं। कुछ देर बाद सिर धो लें।
  • ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण बना कर एक शीशी में रख लें। नहाने के बाद इससे बालों की जड़ों में मालिश करें। डैंड्रु दूर हो जाएगी।

Recommended Articles

Leave A Comment