Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

🔍__संसार में केवल हम वैदिक धर्मी ( तथाकथिक हिन्दू ) ही ऐसा दावा कर सकते हैं …….

🔥 संसार के लगभग 300 तथाकथिक धर्मों में केवल हम ही यह दावा कर सकते हैं कि हमारे धर्म शास्त्रों में किसी व्यक्ति का नाम नहीं हैं , न ही किसी स्थान या घटना का वर्णन है । क्यों ??? क्योंकि वेद सम्पूर्ण प्राणधारियों के लिए लिखे गए हैं किसी समुदाय विशेष के लिए नहीं ।

🔥हम ही यह दावा कर सकते हैं कि हमारे धर्म शास्त्रों में किसी जाति विशेष का नाम तक नहीं है । एक शब्द भी ऐसा नहीं मिलेगा । कहीं उसकी कोई चर्चा नहीं मिलेगी । हमारे शास्त्रों में जाति-व्यवस्था के लिए कोई स्थान नहीं है ।

🔥केवल हम ही दावा कर सकते हैं कि संसार में केवल हमारे सत्य शास्त्रों में ही गणित , भूगोल , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्त्र , जीव विज्ञान , विमान शास्त्र तथा संसार में आज जो भी विषय पढ़ाया जाता है वह सब वर्णित है ।

🔥 संसार में 3500 वर्ष से पुराना कोई तथाकथिक धर्मग्रंथ नहीं मिलता मगर हमारे वेदादि सत्य शास्त्र लगभग उतने ही पुराने हैं जितनी पुरानी यह पृथ्वी । यानि लगभग 1960853120 वर्ष पुराने ।

🔥 हम ही यह दावा कर सकते हैं कि पूर्णतः वैज्ञानिक और समृद्ध संस्कृत भाषा में हमारे शास्त्र लिखे गए थे जबकि संसार की अन्य कोई भी भाषा आज भी पूर्ण वैज्ञानिक नहीं है । संसार में संस्कृत अकेली ऐसी भाषा है जो कहीं भी सामान्य बोलचाल में नहीं आती मगर जिंदा है और 100% शुद्ध रूप में जीवित है । आश्चर्य है कि इस बात को संसार का हर भाषा विज्ञानी स्वीकारता है कि संसार की सभी समृद्ध भाषाओं की जननी संस्कृत है ।

( ऐसे हजारों दावे और भी केवल हम वैदिक धर्मी तथाकथिक हिन्दू ही कर सकते हैं )

__✍🏻ईश्वर वैदिक ।

Recommended Articles

Leave A Comment