Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

वास्त दोष का निवारण सरल तरीके से::-
××××××××××××××××××××××××××

  • अपने घर के उत्तर कोण में तुलसी का पौधा लगाएं l
  • हल्दी को जल में घोलकर एक पान के पत्ते की सहायता
    से अपने सम्पूर्ण घर में छिडकाव करें l इससे घर में लक्ष्मी का वास तथा शांति भी बनी रहती हैl
  • अपने घर के मन्दिर में घी का एक दीपक नियमित जलाएं
    तथा शंख की ध्वनि तीन बार सुबह और शाम के समय
    करने से नकारात्मक ऊर्जा घर से बहार निकलती हैl
  • घर में सफाई हेतु रखी झाडू को रस्ते के पास नहीं रखें.
    यदि झाडू के बार-बार पैर का स्पर्थ होता है, तो यह धन-नाश का कारण होता हैl झाडू के ऊपर कोई वजनदार वास्तु भी नहीं रखें l
  • अपने घर में दीवारों पर सुन्दर, हरियाली से युक्त और
    मन को प्रसन्न करने वाले चित्र लगाएं l इससे घर के मुखिया को होने वाली मानसिक परेशानियों से निजात मिलती हैंl
  • वास्तुदोष के कारण यदि घर में किसी सदस्य को रात में नींद
    नहीं आती या स्वभाव चिडचिडा रहता हो, तो उसे दक्षिण
    दिशा की तरफ सिर करके शयन कराएंl इससे उसके स्वभाव में बदलाव होगा और अनिद्रा की स्थिति में भी सुधार होगा l
  • अपने घर के ईशान कोण को साफ़ सुथरा और खुला रखें. इससे घर में शुभत्व की वृद्धि होती हैl
  • अपने घर के मन्दिर में देवी-देवताओं पर चढ़ाए गए पुष्प-हार दूसरे दिन हटा देने चाहिए और भगवान को नए पुष्प-हार अर्पित करने चाहिएl
  • घर के उत्तर-पूर्व में कभी भी कचरा इकट्ठा न होने दें
    और न ही इधर भारी मशीनरी रखेंl
  • अपने वंश की उन्नति के लिये घर के मुख्यद्वार पर अशोक के वृक्ष दोनों तरफ लगाएंl
  • यदि आपके मकान में उत्तर दिशा में स्टोररूम है, तो उसे यहाँ से हटा दें l इस स्टोररूम को अपने घर के पश्चिम भाग या नैऋत्य कोण में स्थापित करेंl
  • घर में उत्पन्न वास्तुदोष घर के मुखिया को कष्टदायक होते हैं. इसके निवारण के लिये घर के मुखिया को सातमुखी रूद्राक्ष धारण करना चाहिएl
  • यदि आपके घर का मुख्य द्वार दक्षिणमुखी है, तो यह
    भी मुखिया के के लिये हानिकारक होता है l पूजा घर में
    पंचमुखी श्री हनुमान यंत्र स्थापित करेंl
  • अपने घर के पूजा घर में देवताओं के चित्र भूलकर भी आमने-सामने नहीं रखने चाहिए इससे बड़ा दोष उत्पन्न होता हैl
  • अपने घर के ईशान कोण में स्थित पूजा-घर में अपने बहुमूल्य वस्तुएँ नहीं छिपानी चाहिएl
  • पूजाकक्ष की दीवारों का रंग सफ़ेद हल्का
    पीला अथवा हल्का नीला हो

Recommended Articles

Leave A Comment