Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

इन 5 पत्तों में है औषधीय गुण, आप भी जानिए इनके घरेलू नुस्खे

1. नीम :- नीम की 10-12 पत्तियों को पीसकर सुबह खाली पेट पीने से गर्मी की घमौरियों व चर्मरोग का शमन होता है। नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर सिर धोने से बाल झड़ना रुक जाता है व जुएं, लीख मर जाते हैं।

2. तुलसी :- तुलसी के 8-10 पत्तों को पीसकर चीनी में मिलाकर पीने से लू नहीं लगती है। अगर लू लग गई है तो आराम मिल जाता है। रोज प्रातः खाली पेट तुलसी के चार पत्ते नियमित खाने से बीमारी नहीं होती है।

3. बबूल :- बबूल की पत्तियों को उबालकर उसे पानी में मिलाकर कुल्ला करने से दांत व मसूड़े मजबूत होते हैं। बबूल की पत्तियों का रस निकालकर सरसों के तेल में मिलाकर लगाने से गर्मी के फोड़े-फुंसी में आराम मिलता है।

4. बड़ :- बड़ के दूध में एक नींबू का रस मिलाकर सिर में आधे घंटे तक लगा रहने दें। फिर सिर को गुनगुने पानी से धो लें। इससे बालों का झड़ना बंद हो जाता है व बाल तेजी से बढ़ते हैं।

5. बेर :- बेर की पत्तियों व नीम की पत्तियों को बारीक पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाकर बालों में लगा लें व दो घंटे बाद बालों को धो लें। इसका एक माह तक प्रयोग करने से नए बाल उग आते हैं व बाल झड़ना बंद हो जाते हैं।

: These 5 leaves have medicinal properties, you also know their home remedies

1. Neem: – Grind 10-12 leaves of neem and drink it on an empty stomach in the morning, there is a suppression of heat rash and skin diseases. Washing the head after boiling neem leaves in water stops hair fall and lice, nit dies.

2. Basil: – Grind 8-10 leaves of basil and mix in sugar and drink it does not cause heatstroke. If there is heatstroke, then it is relaxed. Regularly eating four leaves of basil on an empty stomach daily does not cause disease.

3. Acacia: – Acacia leaves boiled and rinse it with water and rinse it to make teeth and gums strong. Mixing juice of acacia leaves with mustard oil and applying it provides relief in heat boils.

4. Bud: – Mix the juice of one lemon in the milk of Bud and leave it on the head for half an hour. Then wash the head with lukewarm water. This stops hair fall and makes hair grow faster.

5. Plum: – Finely grind plum leaves and neem leaves, mix lemon juice in it and apply it on the hair and wash the hair after two hours. By using it for one month, new hair grows and hair fall stops.

Recommended Articles

Leave A Comment