Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

ऐसे खाएं धनिया, ब्लड शुगर होगा ठीक!

पुराने समय से ही दादी -नानी रसोईघर के मसालों का औषधीय इस्तेमाल करती थीं. रसोईघर के ये मसाले औषधीय गुणों से भरपूर होते थे. दादी नानी के घरेलू नुस्खों में शामिल एक प्रमुख मसाला था-साबुत. इसके बिना कर सब्जी का स्वाद अधूरा है. एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर सब्जी के स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है. लेकिन इसके कई फायदे भी हैं जिनसे आप अब तक अनजान होंगे. वहीं अगर धनिया पत्ती की बात की जाए तो खाना बनाने के बाद ऊपर से अगर हरा धनिया डालकर किसी डिश को पेश किया जाए तो यह उसकी सुंदरता और स्वाद, दोनों को बढ़ा देता है

• यह सुगंधित मसाला डायबिटीज (शुगर) में भी काफी फायदेमंद है. इसमें आयरन, विटामिन A, K और C प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं.ये आपके स्वास्थ्य के लिहाज से काफी बेहतर माना जाता है. यहां तक के इसके बीज का पानी काफी चमत्कारी है

धनिया के बीज के पानी के फायदे:
द ब्रितानी जर्नल ऑफ न्यूट्रीशन में छपे एक शोधपत्र के अनुसार, धनिया के पानी में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो खून में मिलकर एंटी-हायपरग्लाइकेमिक और इंसुलिन पैदा करता है जिससे रक्त में ग्लूकोज का स्तर संतुलित रहता है.

ऐसे बनाएं धनिए का पानी:
2 लीटर पानी में 10 ग्राम साबुत धनिया भिगो दें. अब एक एक ढक्कन से ढंककर रातभर के लिए रख दें. सुबह इस पानी को छान कर पिएं. दिन में कई बार आप इस पानी का सेवन कर सकते हैं.

Recommended Articles

Leave A Comment