Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

आज का गहन चिंतन
~~~~
आज छोटी उम्र में ही दाढ़ी और मूंछ के बाल सफ़ेद हो जाने के कारण- कई प्रकार के उपाय करते हैं, फिर भी कोई हल नहीं निकलने के कारण चिंतित रहने के कारण अन्य कई रोग हो सकते हैं।
हम जाने की किन किन कारणों से सफेद होते हैं।
दाढ़ी और मूंछ के बाल सफेद होने के कारण

1.यदि किसी व्यक्ति की उम्र 25 या 27 वर्ष हैं और उसकी दाढ़ी और मूंछ के बाल सफेद हो गये हैं तो इसका प्रमुख कारण उस व्यक्ति का अधिक मानसिक तनाव लेना, हर समय चिंताओं से घिरे रहना, हर चीज के बारे में गहराई से सोचना हो सकता हैं.

2.कुछ लोगों के दाढ़ी और मूंछ के बाल सफेद पैतृक प्रभावके कारण भी हो सकते हैं.

3.जो व्यक्ति अत्यधिक शराब का सेवन करते हैं उन व्यक्तियों की दाढ़ी और मूंछ के बाल नशीले पदार्थ का सेवनकरने की वजह से सफेद हो जाते हैं.

4.यदि आप अपने दैनिक आहार में अधिक गर्मी उत्पन्न करने वाले पदार्थों का सेवन करते हैं.तो भी आपकी दाढ़ी और मूंछ के बाल सफेद हो सकते हैं.
ये तो थे मुख्य कारण, अब जाने “दाढ़ी- मूंछ के बाल काले करने का उपाय!

दाढ़ी और मूंछ के सफेद भौतिकबालों को काले बनाने का उपचार

1.दाढ़ी और मूंछ के सफेद बालों के लिए आपकड़ी पत्ता का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए 100 मिली लीटर पानी लें और उसेउबालने के लिए रख दें. इसके बाद इस पानी में थोड़े से कड़ी पत्ते डालें और इस पानी को अच्छी तरह से तब तक उबालें जब तक की बर्तन का पानी आधा न हो जाएँ. इसके बाद पानी को पीने योग्य ठंडा कर लें और इसी पी लें. रोजाना इसी भांति कड़ी पत्तों को उबालकर पानी पीने से आपको जल्द ही लाभ मिलेगा.

सफेद दाढ़ी और मूंछ के सफेद बालों से छुटकारा कैसे पायें

2.दाढ़ी और मूंछ के सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए कुछ कड़ी पत्ते लें और इन्हें नारियल के तेल में डालकर उबाल लें. तेल में पत्तों को उबालने के बाद इसे उतार कर ठंडा कर लेंऔर फिर इस तेल से अपनी दाढ़ी और मूंछ के बालों की मालिश करें. इस तेल का प्रयोग अप अपने सिर के बालों को काला करने के लिए भी कर सकते हैं. इस तेल से मालिश करने से आपके सफेद बाल कुछ ही दिनों में काले हो जायेंगे.

3.सफेद बालों की समस्या से मुक्त होने के लिए थोड़े से कड़ी पत्ते लें और उन्हें पानी में उबाल लें. जब बर्तन में पानी आधा रह जाएँ तो इसे उतार लें और इसमेंआमला पाउडर मिला लें और इसे ठंडा कर लें. इसके बाद इस पानी को पी लें.

4.स्कैल्प और दाढ़ी के सफेद बालों के लिए 25 ग्राम से अधिक आमला पाउडर और लगभग 25 ग्राम नारियल का तेल लें.अब इन दोनों को मिलाकर कुछ देर के लिए उबाल लें. इसके बाद जब यह मिश्रण ठंडा हो जाएँ. तो इस मिश्रण से अपनी दाढ़ी और स्कैल्प के बालों की मसाज करें.आपको सफेद बालों से हमेशा – हमेशा के लिए मुक्ति मिल जायेगी.

5.जिन व्यक्तियों को दाढ़ी पकने की समस्या हो तो वो इस समस्या से निजात पाने के लिएआमला के जूस का सेवन भी कर सकते हैं. प्रतिदिन आमला के रस का सेवन करने से यह समस्या बिल्कुल ख़त्म हो जाती है।

6.इसके अलावा यदि आप रोजाना अपनी दाढ़ी और मूंछ के बालों की गाय के मक्खन से मालिश करेंगे. तो भी आपको सफेद बाल आने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

7.यदि आप चाहते हैं कि आपकी दाढ़ी और मूंछ के बालों का रंग सफेद न हो. तो इसके लिए अपने रोजाना केभोजन में फल, हरी सब्जी, दाल तथा प्रोटीन युक्त पदार्थों का सेवन करें तथाजंक फ़ूड खाना, अधिक चाय पीना, शराब का सेवन करना छोड़ दें. इसके साथ ही अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए डाई का प्रयोग बिल्कुल न करें. क्योंकि इनमें केमिकल मिले होते हैं.

आपने बालों को काला करने के उपाय, अगर आपको यह उपाय पसंद आये हों तो औरों को भी जानकारी पोस्ट करके देवें।

Recommended Articles

Leave A Comment