Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

हेपेटाइटिस क्या है : जाने इसके कारण, लक्षण और इस बीमारी से बचाव के उपाय

👉🏻हेपेटाइटिस (hepatitis) मूल रूप से लीवर (liver) की बीमारी होती है जोHepat वायरल इन्फेक्शन (Viral infection) होने के कारण होती है। इस अवस्था में लीवर में सूजन आती है। हेपाटाइटिस में पाँच प्रकार के वायरस होते हैं, जैसे- ए,बी,सी,डी और ई। इन पाँच प्रकारों को लेकर ही ज्यादा चिंता करने की ज़रूरत है क्योंकि इनके कारण ही महामारी जैसी अवस्था हो रही है और मौत की आबादी बढ़ रही है। टाइप बी और सी लाखों लोगों में क्रॉनिक बीमारी (Chronic disease) का कारण बन रहे हैं क्योंकि इनके कारण लीवर सिरोसिस (liver cirrhosis) और कैंसर (cancer) होता है।

👉🏻हेपेटाइटिस प्रकार (Types Of Hepatitis)

हेपाटाइटिस वायरल इन्फेक्शन (Hepatitis Viral Infection) के कारण होता है जो वायरस के अनुसार पाँच प्रकारों में विभाजित किया गया है। ये पाँच प्रकार दुनिया भर के लोगों के लिए चिंता का कारण बन गए है।

1. हेपेटाइटिस ए:- (Hepatitis A) डब्ल्यूए के अनुसार हर साल 1.4 मिलयन लोग इस बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं। ये खाना और पानी के विषाक्त होने से यह आम तौर फैलता है।

2. हेपेटाइटिस बी:- (Hepatitis B) इन्फेक्टेड ब्लड (Infected blood) के ट्रांसफ्यूशन (Transfusion) और सिमन और दूसरे फ्लूइड (Fluid) के इक्सपोशर (Exposure)के कारण यह संक्रमित (infection) होता है।

3. हेपेटाइटिस सी :- (Hepatitis C) यह हेपेटाइटिस सी वायरस (Hepatitis C virus) के कारण होता है। `यह ब्लड और इन्फेक्टेड इन्जेक्शन के इस्तेमाल से होता है।
4. हेपेटाइटिस डी :- (Hepatitis D) यह हेपेटाइटिस डी वायरस (Hepatitis D virus) के कारण होता है। जो लोग पहले से एचबीवी वायरस के इन्फेक्टेड होते हैं वे ही इस वायरस से संक्रमित होते हैं। एचडीवी और एचबीवी दोनों के एक साथ होने के कारण स्थिति और भी बदतर हो जाती है।

5. हेपेटाइटिस ई :- (Hepatitis E) हेपेटाइटिस ई वायरस (Hepatitis E virus) के कारण यह होता है। दुनिया के ज्यादातर देशों में हेपेटाइटिस के संक्रमण का यही कारण है। यह विषाक्त पानी और खाना के कारण ज्यादा होता है।

एक्यूट हेपेटाइटिस (Acute hepatitis) अचानक लीवर में सूजन होता है जिसका लक्षण छह महीने तक रहता है और रोगी धीरे-धीरे ठीक होने लगता है। एचएवी इन्फेक्शन के कारण आम तौर पर एक्यूट हेपैटाइटिस होता है।

क्रॉनिक हेपेटाइटिस (Chronic hepatitis) क्रॉनिक एचसीवी इन्फेक्शन से 13-150 मिलयन लोग दुनिया भर में प्रभावित होते हैं। लीवर कैंसर और लीवर के बीमारी के कारण ज्यादा से ज्यादा लोग मरते हैं। एचइवी इन्फेक्शन क्रॉनिक रोगी का इम्यून सिस्टेम भी बूरी तरह से इफेक्ट होता है।

👉🏻हेपेटाइटिस होने के कारण:- (Causes of Hepatitis)

1. वायरल इन्फेक्शन (Viral infection):. हेपैटाइटिस ए, हेपैटाइटिस बी या हेपैटाइटिस सी वायरस के कारण इसका मूल कारण है।

2. ऑटोइम्यून कंडिशन (Autoimmune condition) कभी-कभी शरीर के इम्यून सेल से यह पता चलता है कि लीवर का सेल क्षतिग्रस्त हो रहा है।

3. एल्कोहल इनटेक (Alcohol intake) एल्कोहल सीधे लीवर के द्वारा मेटाबॉलाइज़्ड होता है, जिसके कारण यह शरीर के दूसरे भागों में भी संचारित होने लगता है। इसलिए अत्यधिक मात्रा में एल्कोहल का सेवन करने से हेपैटाइटिस होने का खतरा होता है।

👉🏻हेपेटाइटिस बचाव के उपाय

हेपैटाइटिस बी और सी का रोकथाम वायरस के संक्रमण के पथ को कम करके हो सकता है-

• अपना रेजर, टूथब्रश और सूई को किसी से शेयर न करें, इससे इन्फेक्शन का खतरा कुछ हद तक कम किया जा सकता है।

• टैटू करने के वक्त उपकरणों से सावधान रहें।

• कान को छेद करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वह साफ हो।

• सेक्स करते वक्त सावधानी बरतें।

What is Hepatitis: Know its causes, symptoms and preventive measures

Hepatitis is basically a liver disease caused by a viral infection. In this stage, there is swelling in the liver. Hepatitis has five types of viruses, such as A, B, C, D and E. One has to worry more about these five types because they are causing epidemic-like conditions and increasing death population. Type B and C are causing Chronic disease in millions of people as they cause liver cirrhosis and cancer.

👉🏻Types of Hepatitis

Hepatitis is caused by Hepatitis Viral Infection, which is divided into five types according to the virus. These five types have become a cause of concern for people all over the world.

1. Hepatitis A: – According to WA, 1.4 million people are suffering from this disease every year. It is commonly spread due to the toxicity of food and water.

2. Hepatitis B: – (Hepatitis B) This is an infection caused by infection of infected blood and by exposure of simplex and other fluids.

3. Hepatitis C: – (Hepatitis C) It is caused by Hepatitis C virus. It is caused by the use of blood and infected injections.

4. Hepatitis D: – (Hepatitis D) It is caused by Hepatitis D virus. Those who are already infected with HBV virus are infected with this virus. The situation becomes worse as both HDV and HBV are together.

5. Hepatitis E: – (Hepatitis E) It is caused by Hepatitis E virus. This is the cause of hepatitis infection in most countries of the world. This is more due to toxic water and food.

Acute hepatitisi There is a sudden swelling in the liver whose symptoms last for six months and the patient starts to recover slowly. Acute hepatitis is usually caused by HAV infection.

Chronic hepatitis 13-150 million people worldwide are affected by chronic HCV infection. More and more people die due to liver cancer and liver disease. Immune system of HIV infection chronic patient is also badly affected.

👉🏻Causes of Hepatitis: – (Causes of Hepatitis)

1. Viral infection:. It is the root cause of Hepatitis A, Hepatitis B or Hepatitis C virus.

2. Autoimmune condition Sometimes the body’s immune cell shows that the liver cell is being damaged.

3. Alcohol intake Alcohol is metabolized directly by the liver, due to which it is also transmitted to other parts of the body. Therefore, excessive consumption of alcohol increases the risk of hepatitis.

Hepatitis prevention measures

Prevention of hepatitis B and C can be done by reducing the path of virus infection-

• Do not share your razor, toothbrush and needle with anyone, this can reduce the risk of infection to some extent.

• Be careful of equipment while tattooing.

• When piercing the ear, make sure that it is clean.

• Use caution while having sex.

आज हेपेटाइटिस का रोग महामारी जैसा ख़तरा बन कर सामने खड़ा है । हेपेटाइटिस से बचाव और इसका इलाज संभव है , बशर्ते कि लोग जागरुक रहें । हेपेटाइटिस यानि लीवर में सूजन ( यकृत शोथ ) यह मूल रूप से लीवर की बीमारी होती है जिसमे लीवर में सूजन आ जाती है । हेपेटाइटिस होने के बहुत से कारण जैसे वायरल , बैक्टीरियल , अल्कोहलिक , सिहोटिक आदि बहुत से कारण होते है । इनमें से सबसे घातक वायरल हेपेटाइटिस पाँच प्रकार के वायरस से होता हैं

*हेपेटाइटिस – ए ,बी,सी,डी,ई

इन पांचो में से भी टाइप – बी और टाइप – सी लाखों लोगों में क्रॉनिक बीमारी का कारण बन रहे हैं क्योंकि इनके कारण लीवर सिरोसिस और कैंसर का खतरा अधिक होता है । हेपेटाइटिस – बी , इन्फेक्टेड ब्लड के ट्रांसफ्यूशन और सिमेंन और दूसरे बॉडी फ्लूइड के संसर्ग के कारण होता है तथा , हेपेटाइटिस – सी , ब्लड और इन्फेक्टेड इन्जेक्शन के इस्तेमाल से होता है । अल्कोहलिक हेपेटाइटिस , अत्यधिक शराब के सेवन से होता है । कुछ दवाईयाँ जैसे एसिटामिनोफेन के अधिक सेवन से भी हेपेटाइटिस हो जाता है ।

👉🏻वायरल संक्रमण के कारण ।
• एल्कोहल यानि शराब का अधिक सेवन ।
• ज्यादा मात्रा में कुछ विशेष दवाई लेने से ।
• दूषित भोजन व दूषित जल पीने से ।
• गंदे होटल व रेस्तरां में अधिक समय तक खानेपीने से पाचन क्रिया विकृत होने पर ।
• शरीर में अम्लता की अत्यधिक वृद्धि ।
• अधिक तीखे एवं मिर्च मसाले वाले खाद्य पदार्थों का लंबे समय तक सेवन करना ।
• पित्त नलिका में पत्थरी के कारण ।
• अधिक अम्लीय , क्षारीय , अति उष्ण , विरुद्ध एवं असात्मय भोजन के सेवन से भी लीवर में सूजन , पीलिया होने का खतरा रहता है ।

आइये जाने क्या है हेपेटाइटिस के लक्षण लीवर में सूजन के लक्षण

• पीलिया तथा त्वचा और आंखों का पीला पड़ जाना ।
• मूत्र का रंग गहरा पीला या हरा हो जाना ।
• अत्यधिक थकान ।
• उल्टी ।
• पेट के उपरी हिस्से में दर्द और सूजन ।
• अत्यधिक खुजली ।
• भूख कम लगना ।
वज़न का घटना ।

इसके लिए इन टेस्ट को करने की सलाह दी । जाती है ।

• लीवर फंक्शन टेस्ट
• पेट का अल्ट्रासाउन्ड
• हेपैटाइटिस ए , बी और सी का टेस्ट ( hepatitis A , B , or C ) • लीवर बायोपसी

लीवर में सूजन के बचाव के उपाय
• अपना रेजर , टूथब्रश और सूई को किसी से शेयर न करें ,
• टैटू करने के वक्त उपकरणों को हमेशा स्टेरीलाइज कराये ।
• कान को छेद करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि मशीन साफ और स्टेरीलाइज हो ।
• संसार व्यवहार ( मैथुन ) में सावधानी बरतें ।
• बच्चों को हेपेटाइटिस से बचाव के लिए समय पर टिका लगवाए । • हॉट , स्पाइसी , और ऑयली खाने से परहेज करें ।
• प्रिजई फूड , केक , पेस्ट्री , चॉकलेट , एल्कोहल और सोडा वाले ड्रिक से परहेज करें ।
• खाने में केला , आम , टमाटर , पालक , आलू , आंवला , अंगूर , मूली , नींबू , सूखे खजूर , किशमिश , बादाम और इलायची ज्यादा शामिल करें ।
• इस स्थिति में ज्यादा फिजिकल वर्क न करें और पूरा आराम करें ।

आयुर्वेद में हेपेटाइटिस को कामला रोग या पीलिया के नाम से जाना जाता है । कामला रोग की उत्पत्ति पित्त के रक्त में मिलने से होती है । यकृत में पित्त का निर्माण होता है । यही पित्त जब यकृत विकृति से या अन्य किसी कारण से रक्त में मिलने लगता है तो कामला रोग की उत्पत्ति होती है । चिकित्सा में विलम्ब करने और भोजन में लापरवाही बरतने से कामला रोग अधिक उग्र होता जाता है । रोगी के मल – मूत्र के साथ उसका पसीना भी पीला हो जाता है । रोगी के नेत्र भी पीले दिखाई देते हैं । चिकित्सा में विलम्ब होने से कामला रोग उग्र रूप धारण कर लेता है । रोगी ज्वर से पीड़ित होता है । रोगी की भूख नष्ट हो जाती है । भोजन के प्रति अरुचि हो जाती है ।

1 – लीवर में सूजन होने , यकृत रोग अर्थातू लीवर रोग होने एवं पीलिया रोग आने पर ग्वारपाठे के पत्ते के एक छोटे टुकड़े में से निकलने वाले गूदे में थोड़ी सी पिसी हुई हल्दी एवं सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाकर तैयार किये हुए मिश्रण का सेवन करने पर लाभ होता है ।
2 – पेट में किसी प्रकार की गाँटें होने , गाँठों अथवा सूजन का आभास होने पर पूरे पेट पर ग्वारपाठे के पत्ते में से निकलने वाले गूदे का लेप करने पर गाँठे बैठ जाती है । मलावरोध खत्म होता है । पेट साफ होकर मुलायम हो जाता है ।

3 – पांच तोला मूली के पत्तों का अर्क एक तोला मिश्री में मिला लें और बासी मुंह पीएं । यह लीवर में सूजन , पीलिया के लिए रामबाण औषधि है । पंद्रह दिन सेवन करें । दो माह तक दूध व हल्दी का परहेज करें ।
4 – पुनर्नवा का 2 चम्मच रस सुबह – शाम भोजन करने के बाद शहद के साथ रोजाना सेवन करने से लीवर में सूजन के रोग में लाभ होता हैं ।
5 – हरड़ को गाय के मूत्र में पकाकर खाने से पीलिया रोग और लीवर में सूजन मिट जाती
6 – गिलोय , अडूसा , नीम की छाल , त्रिफला , चिरायता , कुटकी को बराबर मात्रा में लेकर जौकुट करके एक कप पानी में पकाकर काढ़ा बनाएं । फिर इसे छानकर थोड़ा – सा शहद मिलाकर पी जाएं । 20 दिन तक इसके सेवन से लीवर में सूजन के रोगी को आराम मिलता है

7 – आंवले और गन्ने का ताजा निकाले हुए आधा – आधा कप रस में 2 चम्मच शहद मिलाकर सुबह – शाम लगातार पीने से दो – तीन महीने में लीवर में सूजन , पीलिया का रोग दूर हो जाता है ।

8 – एक कप दूध में आधा चम्मच कलौंजी का तेल मिलाकर रोजाना 2 बार सुबह खाली पेट और रात को सोते समय 7 दिनों तक सेवन करने से लीवर में सूजन की बीमारी में लाभ मिलता है । ध्यान रहे कि भोजन में मसालेदार व खट्टी वस्तुओं का उपयोग न करें ।

👉🏻लिवर की सूजन में क्या खाएं ?

• पूर्ण विश्राम , फलाहार , रसहार , तरल पदार्थों जैसे जूस का सेवन करें ।
• चोकर समेट आटे की रोटी खायें । ।
• पुराने चावल का भात , नींबू – पानी , ताजे एवं पके फलों का सेवन करें ।
• अंजीर , किशमिश , गन्ने का रस , जौ – चना के सत्तू , छाछ , मसूर , मूंग की दाल , केला , परवल , बैगन की सब्जी , गपुरैना की सब्जी खायें ।
• क्रीम निकला दूध , छेने का पानी , मूली , खीरा आदि खाना चाहिए ।
• हमेशां पौष्टिक एवं सुपाच्य भोजन लें ।

👉🏻लिवर की सूजन ( हेपेटाइटिस ) में क्या नहीं खाएं ?
• घी , तेल , मक्खन , अंडे , मांसमछली का सेवन न करें ।
• उष्ण मिर्चमसालों और अम्ल रस से बने खाद्य पदार्थों का सेवन न करें ।
• चाय , कॉफी , शराब का सेवन न करें ।
• छोलेभटूरे , गोलगप्पे , टिकिया , समोसे आदि चटपटे खाद्य पदार्थ नहीं खाने चाहिए ।
• फॉस्ट फूड , चाइनीज व्यंजन का बिल्कुल सेवन न करें ।
• दूषित जल , कोल्ड ड्रिंक का सेवन न करें ।

[ Today, Hepatitis disease stands as an epidemic threat. Prevention and treatment of hepatitis is possible, provided people are aware. Hepatitis i.e. liver inflammation (liver inflammation) This is basically liver disease in which inflammation occurs in the liver. There are many reasons for getting Hepatitis like viral, bacterial, alcoholic, cihotic etc. Of these, the most deadly viral hepatitis is caused by five types of viruses

Hepatitis – A, B, C, D, E

Among these five types, Type-B and Type-C are causing chronic disease in millions of people because they are more prone to liver cirrhosis and cancer. Hepatitis-B is caused by transfusions of infected blood and contact with contact and other body fluids, and hepatitis-C is caused by the use of blood and infected injections. Alcoholic hepatitis results from excessive alcohol consumption. Some medicines such as excessive intake of acetaminophen also cause hepatitis.

👉🏻Due to viral infection.

• Alcohol ie excessive consumption of alcohol.
• By taking some special medicines in large amounts.
• By drinking contaminated food and contaminated water.
If the digestive system is distorted due to eating too long in dirty hotels and restaurants.
• Excessive increase in acidity in the body.
• Long-term consumption of foods with more spicy and chilly spices.
• Due to stones in the bile duct.
• Consumption of excess acid, alkaline, very hot, against and untimely food also increases the risk of liver inflammation, jaundice.

Here are the symptoms of hepatitis, symptoms of liver inflammation

• Jaundice and yellowing of skin and eyes.
• The urine turns dark yellow or green.
• Excessive fatigue .
• vomiting.
• Pain and swelling in the upper abdomen.
• Extreme itching.
• Loss of appetite.
Weight loss.

👉🏻 It is recommended to do these tests. She goes .

• liver function test
• Abdominal ultrasound
• Hepatitis A, B and C test (hepatitis A, B, or C) • Liver biopsy

👉🏻Liver inflammation prevention measures

Do not share your razor, toothbrush and needle,
• Always sterilize the equipment while tattooing.
• While piercing the ear, make sure that the machine is clean and sterilized.
• Exercise caution in world behavior.
• Ensure children get timely protection against hepatitis. • Avoid eating hot, spicy, and oily.
• Avoid drinks containing prigai food, cakes, pastries, chocolate, alcohol and soda.
• In the diet include banana, mango, tomato, spinach, potato, amla, grapes, radish, lemon, dried dates, raisins, almonds and cardamom.
• Do not do much physical work in this situation and take complete rest.

👉🏻Hepatitis in Ayurveda is known as Kamala disease or jaundice. Kamala disease originates in the blood of bile. Bile is produced in the liver. When this bile starts mixing in the blood due to liver pathology or any other reason, then Kamala disease is produced. Due to delay in therapy and carelessness in food, Kamala disease becomes more extreme. The sweat of the patient becomes yellow along with his urine. The patient’s eyes also appear yellow. Due to delay in therapy, Kamala disease takes extreme form. The patient suffers from fever. The patient’s appetite is destroyed. Becomes disinterested with food.

1 – In the case of swelling in liver, liver disease, and jaundice, after adding a little ground turmeric and rock salt to the pulp from a small piece of guarpath leaf, mix it well and take the prepared mixture There is a benefit to doing it.
2 – If there is any type of gout in the stomach, feeling of knots or swelling, applying the pulp from the leaves of guarpath leaves on the entire stomach. Malaise ends. The stomach becomes clean and becomes soft.

3 – Mix the extract of five Tola radish leaves in one Tola Mishri and drink stale mouth. It is a panacea for liver inflammation, jaundice. Drink fifteen days. Avoid milk and turmeric for two months.
4 – Taking 2 spoons juice of Punarnava after taking meal twice a day with honey daily is beneficial in the disease of liver inflammation.
5 – Cooked myrrh in cow’s urine and eating jaundice and liver inflammation disappear
6 – Take equal quantity of Giloy, Malabar nut, Neem bark, Triphala, Chiraitya, Kutki and cook in a cup of water and make a decoction. Then filter it and add a little honey and drink it. For 20 days its intake provides relief to the patient with liver inflammation.

7 – Mixing two teaspoons of honey in half-and-half cup juice of freshly extracted amla and sugarcane, drinking it in the morning and evening continuously, in two to three months, liver inflammation and jaundice are cured.

8 – Mixing half a teaspoon of fennel oil in a cup of milk, taking it twice daily on an empty stomach and at night for 7 days at bedtime provides relief in liver disease. Keep in mind that do not use spicy and sour items in food.

What to eat in the swelling of the liver?

• Complete rest, consumption, juice, fluids such as juice.
• Eat bran bread flour. .
• Eat old rice rice, lemon water, fresh and ripe fruits.
Eat figs, raisins, sugarcane juice, barley – gram sattu, buttermilk, lentils, moong dal, banana, parwal, brinjal sabji, gapurana sabzi.
• Cream should be eaten milk, chisel water, radish, cucumber etc.
• Always have nutritious and digestible food.

What not to eat in liver inflammation (Hepatitis)

• Do not consume ghee, oil, butter, eggs, fishfish.
• Do not consume foods made with hot chilies and acid juices.
• Do not consume tea, coffee, alcohol.
Spicy foods like Cholebhature, Golgappa, Gujiya, Samosa etc. should not be eaten.
• Do not consume fast food, Chinese cuisine at all.
• Do not consume contaminated water, cold drinks.

Recommended Articles

Leave A Comment