Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

*आयुर्वेद के घरेलू उपाय
🌿🌿🌿🌿🌿🌿
(पीलिया)
🌿🌿🌿🌿🌿🌿

1- मूली का रस व पत्ते
मूली के हरे पत्ते पीलिया में लाभदायक होते है। यही नहीं मूली के रस में भी इतनी ताकत होती है कि यह खून और लीवर से अत्‍यधिक बिलिरूबीन को निकाल सके। पीलिया या हेपेटाइटिस में रोगी को दिन में 2 से 3 गिलास मूली का रस जरुर पीना चाहिये। या फिर इसके पत्ते पीसकर उनका रस निकालकर व छानकर पीएं।

2- टमाटर का रस
टमाटर का रस पीलिया में बेहद लाभदायक होता है। इसमें विटामिन सी पाया जाता है, जिस वजह से यह लाइकोपीन (एक प्रभावशाली एंटीऑक्‍सीडेंट) में रिच होता है। इसके रस में थोड़ा नमक और काली मिर्च मिलाकर पीयें।

3- आंवला
आवंले में भी विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। कमालकी बात तो यह है कि, आप आमले को कच्‍चा या फिर सुखा कर खा सकते हैं। इसके अलावा जूस के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है।

4- नींबू या पाइनएप्‍पल का जूस
नींबू के रस को पानी में निचोड़ कर पीने से पेट साफ होता है। इसे रोज खाली पेट सुबह पीना पीलिया में सही होता है। इसके अवाला पाइनएप्‍पल भी लाभदायक होता है। पाइनएप्‍पल अंदर से पेट के सिस्‍टम को साफ रखता है।

आयुर्वेद को अपनी दिनचर्या में शामिल करें

करें योग रहे निरोग*

https://www.mymandir.com/p/AF1rS

🚩क्या आपको भारतीय धर्म-संस्कृति पर गर्व हैं? यदि हाँ तो हिस्सा बनिए भारत के 50 लाख़ श्रद्धालुओं के परिवार मायमंदिर ऐप्प का।
👉 https://goo.gl/dUyZ2H

Recommended Articles

Leave A Comment