Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

🌹आमवात के 15 घरेलू उपचार |

🌹आमवात रोग के कारण : चिकित्सा शास्त्रों के अनुसार जब भोजन अधपचा रह जाता है तो भोजन का कच्चा रस जिसे ‘आम’ कहते हैं, संधियों (जोड़ो ) में पहुंचकर वायु के संयोग से दर्द और सूजन पैदा करता है। इसी रोग  को ‘आमवात’ कहा जाता है ।

🌹2)   आमवात रोग पाचन शक्ति की कमजोरी, तले-भूने व्यंजन आदि का अत्यधिक मात्रा में सेवन , आराम तलब जीवन शैली ,आसन-व्यायाम के न करने से होता है |

🌹3) इस रोग में विरुद्ध आहार को भी आमवात का कारण माना जाता है |

🌹4) प्राय: जल में रहने या शीतल खाद्य व पेय पदार्थों का अधिक सेवन करने अथवा शीतल वातावरण में रहने से भी इस रोग की उत्पत्ति होती है।

🌹आमवात रोग के लक्षण :

🌹1) आमवात के रोग में रोगी को जोड़ों में दर्द तथा सूजन हो जाती है।

🌹2) इस रोग से पीड़ित रोगियों की हडि्डयों के जोड़ों में पानी भर जाता है। जब रोगी व्यक्ति सुबह के समय में उठता है तो उसके हाथ-पैरों में अकड़न महसूस होती है और जोड़ों में तेज दर्द होने लगता है।

🌹3)जोड़ों के टेढ़े-मेढ़े होने से रोगी के शरीर के अंगों की आकृति बिगड़ जाती है।

🌹4)  सुबह एड़ियों में दर्द होता है, ।

🌹5)  अस्थि संधिशोथ में चलने-फिरने या काम-काज करने से ही जोड़ों में दर्द होता है ।

आमवात के आयुर्वेदिक उपचार

🌹1).धतूरे के पत्तों पर एन्ड तैल चुपड़कर जोड़ों की सूजन पर बाँधकर ऊपर से नमक की गरम पोटली से सेंक करने से विशेष लाभ होता है ।

🌹2).मैथी को पीसकर बनाया गया चूर्ण 10 ग्राम की मात्रा में पानी या तक्र के साथ सेवन करने से आमवात में शीघ्र लाभ होता है । अथवा मैथी और सौंठ का चूर्ण 4-4 ग्राम की मात्रा में दिन में 2 बार गुड़ के साथ मिलाकर सेवन करने से आमवात नष्ट हो जाता है ।

🌹3).एन्ड तैल प्रात:काल कुछ दिनों तक खाली पेट लेने से आमवात समूल नष्ट हो जाता है।

🌹4).लहसुन का रस 6 ग्राम गोदुग्ध 50 ग्राम में मिलाकर पिलाते रहने से कुछ ही दिनों में आमवात में लाभ होता है।

🌹5).रात्रि को 250 ग्राम खजूरों को पानी में भिगो दें। सुबह मलकर रस नियोड़ लें । इसको पिलाने से आमवात में लाभ होता है।

🌹6).अजवायन 3 ग्राम, काला नमक 5 ग्राम को मिलाकर (यह एक मात्रा है) दिन में 3 बार गरम जल से सेवन करने से पतला पाखाना तथा आम का बनना बन्द हो जाता है। आमवात नाशक भी है।

Recommended Articles

Leave A Comment