Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

मानसिक तनाव से बचने की 3 सरल उपाय

आजकल के व्यस्त जिंदगी में इंसान के अंदर तनाव एक समस्या बन गई है. जिससे लगभग हर व्यक्ति को गुजरना पड़ रहा है हमेशा तनाव में रहने से उसके स्वास्थ्य का भारी नुकसान होता है. अगर आप भी हमेशा तनाव में रहते हैं तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से मानसिक तनाव से बचने के 3 सरल उपाय बताने की कोशिश करेंगे शायद यह आपके लिए काम आ जाए. इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.
……………………….


चलिए जानते हैं मानसिक तनाव से बचने के 3 सरल उपाय

1 .अगर आप मानसिक तनाव से बचना चाहते हैं.तो इस बात का जरूर ध्यान रखें. आज के आधुनिक सभ्य समाज ने हम पर शालीनता और विनम्रता की एक ऐसी पढ़ाई है जिसके तले हम अक्सर किसी काम के लिए ना नहीं कह पाते हैं. अच्छा और लोकप्रिय बने रहने के लिए ना चाहते हुए भी हम कई कामों के लिए हां कह देते हैं. बाद में उसके लिए समय निकाल पाना या तो बहुत मुश्किल होता है या वह आगे की पूरी योजना को बढ़ा देता है. दोनों ही स्थितियां तनाव को जन्म देती है. इससे अच्छा है कि कोई भी काम हाथ में लेने से पहले अपनी समय सीमा और काम को ठीक से सोच- समझ लें. जो काम नहीं कर सकते हैं उसके लिए विनम्रता के साथ साफ साफ मना कर दे. कोई भी भला आदमी आप की व्यवस्था समझ जाएगा और उसमें अगर यह समय नहीं है तो उसके खातिर आप तनाव ना लें. यानी कि जो काम आपसे नहीं होता है उसके लिए मना कर दे.

2 .आज की जिंदगी में हर कोई समय के दबाव में जीता है. जिंदगी में काम अनगिनत है लेकिन समय सीमित है. ऐसे में तनाव से बचने के लिए अपने मन में प्राथमिकताएं स्पष्ट कर चलना जरूरी होता है. सभी कामों की योजना बना लें और उसके आगे उनकी क्रमवार प्राथमिकता दें. फिर एक के बाद एक काम को निभाते चलें. इससे बहुत से काम एक साथ आ जाने पर भी आपके ऊपर दबाव नहीं बनेगा और आप मानसिक तनाव से बच जाएंगे. वरना कई बार यही तनाव है कि मुझे कुछ इतना काम करना है. इसे कैसे पूरा कर सकूंगा, यह सब से बड़ा दुश्मन बन जाता है.

3 .हर समय हड़बड़ी में रहना ठीक नहीं है. यह मानसिक तनाव को जन्म देता है. व्यवस्थित मन से धैर्यपूर्वक लगन के साथ किया गया काम हमेशा अच्छा होता है. जबकि हड़बड़ी में किया गया काम ना तो अच्छा होता है और ना ही फायदेमंद साबित होता है. साथ ही समय को बर्बाद कर देता है. इसलिए किसी भी काम को करने से पहले अच्छी तरह सोच समझ ले. और उस काम को करें इससे आपको मानसिक तनाव नहीं होगी और आप स्वस्थ रहेंगे.

Recommended Articles

Leave A Comment