Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

सुप्रभात मित्रों … ॐ नमः शिवाय !
आज का दिन आप सभी के लिये शुभ हो।

🌷नवरात्रे और वैदिक-ज्योतिष🌷

नवरात्रों मे माँ दुर्गा के जो भक्त वर्ष मे दो बार माँ की विधि सहित पूजा अर्चना करते हैं
वो जाने अनजाने नवदुर्गा की भक्ति से नवग्रहों को स्वत: ही शांत कर लेते हैं।

🌷बुध – कन्या ,
🌷शुक्र – स्त्री ,
🌷चंद्र – माता
ये तीनो रूप स्त्रीलिंग होने से ‘ माँ जगम्बा ’ के ही माने जाते हैं और पूजन विधि तो साक्षात् नवग्रह शांति है,
जहाँ कुम्भ स्थापित करके खेत्री बीजी जाती है वहां ये दृश्य साक्षात् है।

ध्यान से देखें तो
🌷घडा – बुध
🌷जौं – राहु
🌷जल – चन्द्रमा
🌷अखंड ज्वाला – मंगल
🌷लाल दुप्पटा – केतु
🌷माँ का वस्त्र और देसी घी – शुक्र
🌷काले चने – शनि
🌷मीठा हलवा – मंगल
🌷पूजन विधि और माँ का शेर – गुरु।

🌷दिन/रात की अखंड ज्योति सेवा – सूर्य और शनि
🌷नारियल – राहु का सर
🌷और अंत मे कंजक पूजन और दुर्गा सप्तशती का पाठ करने वाले पंडित जी दोनों को भेंट और दक्षिणा देना ‘बुध’ और ‘गुरु’ को प्रसन्न करना होता है।

🌷ये सारी विधि ऋषि मार्कण्डेय द्वारा माँ की भक्ति करते हुए समस्त संसार को प्रदान की गयी है और
जो भक्त इस विधि से पूजन-अर्चन करता है उसकी जन्म पत्रिका के नवग्रह स्वयं ही माँ दुर्गा के शक्ति आशीर्वाद से शांत हो कर शुभ प्रभाव देने लग जाते हैं।

!! ॐ सुरभ्यै नमः!!

Recommended Articles

Leave A Comment