Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

जीते जी तो लोग अपना धन छुपाकर रहते हैं। कंजूसी करते हैं । अपने ऊपर भी कम ही खर्च करते हैं । और दान भी बहुत कम देते हैं । बहुत सारा धन बिना प्रयोग किए यहीं बैंक में जमा करते हैं। परंतु वे लोग यह नहीं सोचते कि हम सदा जीवित नहीं रहेंगे। हमारी मेहनत की कमाई का बहुत सारा धन यहीं बैंक में रह जाएगा। तब तो मजबूरन वह धन उनको छोड़ना ही पड़ेगा । तब उनकी मेहनत की कमाई हुई संपत्ति का भोग दूसरे ही लोग करेंगे ।
अर्थात आप की आवश्यकता से अधिक धन आपके काम नहीं आएगा । हर हालत में वह छोड़ना ही पड़ेगा ।
तो आपके सामने दो पक्ष हैं। पहला – स्वयं अपनी इच्छा से शुभ कर्मों में अपने धन का दान कर दें। इससे आपको वर्तमान में भी शांति मिलेगी और इस दान का फल अगले जन्म में भी बहुत अच्छा मिलेगा ।
दूसरा पक्ष – यदि आप अपना धन बैंक में जमा करते हैं , तो वह धन यहीं रह जाएगा , आपके साथ नहीं जाएगा। तो उससे आपको वर्तमान में भी शांति नहीं मिलेगी, उसकी रक्षा के तनाव से आप सदा दुखी रहेंगे । और अगले जन्म में भी आपको उसका कोई फल नहीं मिलेगा ।
आप बुद्धिमान हैं। इसलिए आप निष्पक्ष भाव से दोनों पक्षों पर विचार करें, कि कौन सा पक्ष अधिक अच्छा है ? स्वयं अपनी इच्छा से दान देकर संसार से जाना? या धन को यहीं बैंक आदि में जमा करके उसकी रक्षा में तनावपूर्ण जीवन जीना।
(नोट- आपको जीवन चलाने के लिए जितने धन की आवश्यकता हो , उतना धन अवश्य अपने पास रखें , उसका निषेध नहीं कर रहा । मैं तो अधिक धन की बात कर रहा हूं , जो आपके काम में नहीं आएगा।) –

Recommended Articles

Leave A Comment