Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

दाँत के रोग

सड़न व कीड़े लगना

दाँत साफ न रखना व भोजन के बाद कुल्ला न करने से होता है

निम या करंज या पीपल या जामुन या अमरूद
का दातुन करें

लहसुन शहद चाटने से

अदरक नमक के पानी से कुल्ला करें

अनार की सूखी छाल व फिटकिरी से मंजन

सेंधा नमक, काली मिर्च तम्बाकू के चूर्ण को सरसों तेल में मिलाकर मालिश करने से

अमरूद के पत्ते लौंग अजवायन के पानी से कुल्ला करें

जामुन की पत्ती के पानी से कुल्ला करें

निम्बू के रस में लौंग पीसकर मिलाये व दांतों पर मले कीड़े बाहर आ जाएंगे

जामुन की छाल के पाउडर से मंजन करें।

दाँत दर्द

दाँतो की सफाई न करने व पेट मे कब्ज व वायु रहने से व अत्यधिक icecream खाने से होता है।

रुई के द्वारा लौंग का तेल या जायफ़ल का तेल या बरगद का दूध लगाने से

अदरक व तुलसी के पत्तो का रस लगाये

हींग के पानी से कुल्ला करें

सरसो तेल में नमक मिलाकर मसाज करें 20 मिंट बाद गुनगुने पानी से कुल्ला करें

सरसो तेल में हल्दी मिलाकर मसाज करने से

गुड़ का शर्बत गर्म करके कुल्ला करने से

नमक लगे अदरक चूसने से

हरे पुदीने के पानी से कुल्ला करें

लौंग के पानी से या हल्दी के पानी से या फिटकिरी के पानी से कुल्ला करें

मूली का नियमित सेवन से या प्याज के रस से मसाज करने से या मेथी के पानी से कुल्ला करने से दाँत व मसूड़े मजबूत होते हैं।

पायरिया

उपर्योक्त उपाय मंजन वाले पायरिया हेतु उपयोगी हैं

फिटकिरी खिला सुहागा सेंधा नमक के चूर्ण से मंजन करें

दाँत और दाढ़ के दर्द की अनुभूत दवा
1.काकड़ासिंगी– एक तोला
2.छोटी पीपर — एक तोला
दोनों को बारीक पीसकर आधा तोला खाने का सोड़ा मिलाकर रख लें ।जहां दर्द हो, वहाँ मल दें और नीचे को मुँह कर दें ताकि सब लार गिर जाये।उसके बाद गर्म पानी से कुल्ला कर लें ।दस मिनट में दर्द मिट जायेगा । परीक्षित है।
बहुत लोगों को फायदा हुआ है।

दातों को साफ करने के घरेलू दंत मंजन

जो व्यक्ति पेस्ट करते हैं उन्हीं के दात सबसे ज्यादा खराब है और उन्हीं के दातों में बीमारीया भी अधिक लगती है इसलिए ये उपाय अपनाये 👇🏻👇🏻👇🏻

त्रिफला चूर्ण १०० ग्राम
सैधा नमक १० ग्राम
दोनो को मिलाकर दातों पर अंगुली से साफ़ करीये
इसमें त्रिफला बारीक पीसा हुआ होना चाहिए

         या

थोड़ा सा सैधा नमक लीजिए उसमे एक बूंद
सिघाडे का तेल तथा थोड़ा-सा हल्दी मिलाकर
इससे दांतों को साफ करिये

          या 

सैधा नमक, हल्दी पाउडर तथा सरसो का तेल
तीनो को मिलाकर
दातों पर सफाई करें
अगुली से

इस मंजन को करने से क्या होगा
अगुली से दातों को साफ करने से आपके मसूड़ों की मालिश होगी और मसूड़ों की मालिश होती है इसके साथ साथ आपकी बडी आँत की भी मालिश होती है अगुली से मंजन करने से

मसूड़े मजबूत होगे तो दात भी मजबूत होगे
तथा भविष्य में दातों की बीमारी नहीं होगी

तथा यदि आप ये बाजार के पेस्ट करेगें तो १०० % गांरटी है कि आप के दातों की बीमारियां होगी
और इन पेस्ट में होता क्या है जानवरों की हड्डी का पाउडर
जो शाकाहारी कहते हैं

वो कहा शाकाहारी रह गये
व्रत रखते हैं और सुबह सुबह जानवरों की हड्डी मुह में रगड़ते है

यदि आपके आसपास नीम, बबूल, किककर, जामुन, अमरूद, अर्जुन आदि के पेड़ हैं तो आपसे धनवान कोई नहीं
आप इनमें किसी भी पेड़ की दातुन कर सकते हैं
12 तरह की दातुन होती है 12 महिने में अलग अलग
परतु
ये मिलनी संभव न हो तो जो आपके पास उपलब्ध है वो कर सकते हैं

Recommended Articles

Leave A Comment