Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

खोये हुए गुमशुदा व्यक्ति को वापस घर बुलाने का उपाय-

आजकल लड़के और लड़किया घर से भाग जाते है कारण परीक्षा में फ़ैल होने पर मार-पीठ का डर, घर का झगड़ा या फिर जो आज कल बहुत आम हो चला है, प्रेम प्रसंग। शादीशुदा व्यक्ति भी पारिवारिक जिम्मेदारिओं को ना निभा पाने पर घर छोड़ कर चले जाते है और बहुत बार व्यक्ति को जाल में फंसा कर अगवा कर लिया जाता है। इस तरह कुछ भी कोई भी बात हो सकती है जिस आपके परिवार का व्यक्ति यानि सदस्य घर से गायब हो।

यदि आपके दोस्त, भाई, बहन, पिता, या अंकल घर से लापता है और कोई सुराग नहीं मिल रहा है तो ये उपाय कर के देखें आपको जरूर अपने रिस्तेदार या घर के सदस्य की सूचना मिलेगी या फिर वो स्वयं घर लौट आएगा।
वैसे तो बहुत सारे उपाय है लेकिन यहाँ पर हम आपको दो बहुत सरल उपाय दे रहे है जो करने से आपका गुम हुआ बच्चा , दोस्त, भाई, बहन, इत्यादि आपको वापिस मिल सकते है –

प्रथम उपाय :-

अगर आपका कोई परिजन अचानक गुम हो गया है या रूठ कर चला गया है या घर से भाग गया है और आपको उसकी कोई सूचना नहीं मिल रही है और वह आपको संपर्क भी नहीं कर रहा है तो उस गुमशुदा परिजन का पहना हुआ कोई कपड़ा सिलबट्टे के नीचे दबाकर रख दिया जाए और उस सिलबट्टे पर शुद्ध घी का दीपक लगाकर रखें , साथ में दो अगरबत्ती जलाएं सुबह- शाम तथा बार-बार सिल पर छोटे डंडे से वार करें। गुमशुदा व्यक्ति अगर जीवित है तो अतिशीघ्र उसकी सलामती की सूचना मिलेगी। अगर वह किसी दुर्घटना का शिकार हुए हैं तब भी तीन दिन में सूचना मिलेगी। वह रूठा है तो उसमे बेचैनी उत्पन्न होगी और उसका रूठना समाप्त होगा और शीघ्र लौटने की संभावना बनेगी । यह मेरा अनुभूत प्रयोग है।

द्धितीय उपाय :-

भोजपत्र के टुकड़े के ऊपर लाल पेन से खोये हुए व्यक्ति का नाम लिख दे और उस भोजपत्र के टुकड़े को अपने मंदिर में टांक दे ताकि वो भोजपत्र का टुकड़ा हिलता रहे। जैसे जैसे भोजपत्र का टुकड़ा हिलेगा उस व्यक्ति को घर लौटने की तड़प होने लगेगी और वो जल्दी घर लौट आएगा।

तृतीया उपाय :-

जो आदमी या औरत घर से भाग गयी है उसका पहना हुआ कपडा जिस में उसका पसीना लगा हुआ हो उसका झंडा बनाकर घर की छत्त पर दक्षिण की तरफ लगा देना है। ये किसी भी दिन और किसी भी समय कर सकते हो , बहुत बार ये टोटका कारगर साबित होता है।

Recommended Articles

Leave A Comment