Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

डिप्रेशन : कारण और उपाय

आइए जाने डिप्रेशन है क्या है. जब हमारी चेतना पुरानी घटनाओं में पुरानी कड़वी यादों में अटक के रह जाती है ,तो ऊर्जा का सही फ़्लो बॉडी में नहीं हो पाता .खासतौर पर आनंदमय कोष से होती हुई उर्जा मनोमय कोष तक डिस्टर्ब हो जाती है , और हमारा मन और माइंड एनर्जी फील नहीं करता .और उस घर में रहने वाले व्यक्ति को जीवन के आनंद में नहीं रहता है.
डिप्रेशन के चार मुख्य कारण माने गये हैं .
डिप्रेशन के मूल कारण क्या है?
सबसे बड़ा कारण है व्यक्ति का डिप्रेशन जोन अर्थात WNW में सोना .
दूसरा सबसे बड़ा कारण है कि disposal जोन में मंदिर का होना .
तीसरा कारण है नॉर्थ ईस्ट में स्टोरेज का होना और
चौथा कारण है नॉर्थ ईस्ट में टॉयलेट का होना .

उपायों की दृष्टि से शुरू के दो कारणों को हम उन activities को किसी दूसरे पॉजिटिव जोन में रीलोकेट कराके प्राप्त कर सकते हैं .
तीसरे कारण के लिए हम वहां पर पिरामिड लगाकर उसकी सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकते हैं और
चौथे कारण के लिए हमें नॉर्थईस्ट से टॉयलेट को हटाना ही होगा अगर आप टॉयलेट हटा नहीं सकते तो उसका इस्तेमाल बिल्कुल बंद कर दीजिए.
इन उपायों के साथ में डिप्रेसन के जोन में अगर आप वाशिंग मशीन रख देते हैं और फ्लोर पर 1 ब्रास डियर सेंटर की तरफ फेस करते हुए रख देते हैं तो निश्चित ही आप अपनी पुरानी कड़वी यादों और पुराने बुरे अनुभवों को बहुत जल्दी ही दूर कर पाएंगे और एक फ्रेश और लाइवली स्टार्ट ले पाएंगे.

Recommended Articles

Leave A Comment