Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

: कोई भी भाई बहन चेहरे या त्वचा पर किसी भी दाग धब्बे से परेशान हैं तो इसे अपनी दिनचार्य में 15 से 30 दिन सम्मलित कर आश्चर्य जनक परिणाम को देंखे व अपना अनुभव शेयर करें

सर्वप्रथम रात को सोने से पहले जायफल को दूध में घिसकर गाढ़ा लेप तैयार कर हल्की हल्की मालिस करते हुए लगाये

सुबह उठने के तुरंत बाद बिना कुल्ला किये सुबह की बासी लार को लगाये

उसके 20 से 30 मिंट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करें

उसके बाद

रसौत को पीसकर शहद में मिलाकर मुख व अन्य त्वचा क्षत पर लेप कर दें

इसके बाद स्नान करें

इस तेल को बनाकर रखें व इसे अधिक से अधिक बार यथसम्भव लगाये

100 मिलीलीटर अनार के ताजे हरे पत्तों के रस को 1 लीटर सरसों के तेल में मिला ले। व रोजाना चेहरे व अन्य दाग युक्त त्वचा पर इस तेल की मालिश करे इससे कील, झांईयां और काले धब्बे व अन्य कोई भी दाग नस्ट हो ही जाते हैं।

इनके साथ साथ शाम को

2 चम्मच पिसी हल्दी, गुलाबजल और चुटकी भर कपूर को मिलाकर चेहरे व दाग युक्त त्वचा पर रोजाना लेप करे व एक दो घण्टे बाद यथसम्भव गुनगुने पानी से साफ करें

15 दिन में चेहरे त्वचा के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं। ध्यान रहे यह लेप आंखों में न लगें।
तुलसी एक सुगंधित पौधा है जिसकी उत्पत्ति उत्तर-मध्य भारत में हुई है। इसका नाम “तुलसी” का शाब्दिक अर्थ है ‘अतुलनीय’ और यह नाम इसे अपने कई स्वास्थ्य लाभों के कारण मिला है। इसमें रोगाणुरोधी, एंटीऑक्सिडेंट और एंटी इन्फ्लैमटॉरी गुणों का एक अनूठा संयोजन है जो बुखार, हृदय संबंधी रोगों, श्वसन समस्याओं, त्वचा विकारों आदि के इलाज में मदद करता है। तुलसी के दो-तीन पत्तों को लेकर इसको अदरक, काली मिर्च और शहद के साथ मिलाकर इसका काढ़ा बनाकर दिन में तीन से चार इसका सेवन किया जा सकता है। खांसी होने पर दो से तीन तुलसी के पत्तों को शक्कर के साथ मिलाकर इसका का रस बनाकर पिएं। तुलसी के पत्तों को पानी में घोलकर इस पानी को पीने से या इस पानी से गरारें करने से गले की खराश से राहत मिलती है।

Recommended Articles

Leave A Comment