Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

सपरिवार बुढापे मे आराम से रहने हेतु कुछ सुझाव – SOME TIPS, FOR A BETTER & PEACEFUL OLD AGE :

  1. कम बोले..
    बिना जरूरत तो बिलकुल नहीं।
  2. मनचाही वस्तु ना मिलने पर क्रोध ना करे।
  3. अपनी धन संपत्ति का बार बार बखान ना करे ।
  4. बहु-बेटियो के कार्य में दखल ना दे।
  5. यह आशा न करें कि छोटे हर काम हमसे पूछकर करें।
  6. खाने पीने मे संतोषी रहे, जो मिल जाए प्रभु का प्रसाद समझ धन्यवाद करें।
    7.अपनी इच्छा थोपने की कोशिश न करें।
  7. बहू बेटियों तथा उनके बच्चों से स्नेह व प्रेम का का व्यवहार करें।
  8. बुढापे के कष्ट को कर्मफल समझ कर खुशी खुशी सहन करे।
  9. घर पर आए किसी भी व्यक्ति से आपने घर की कोई बुराई न करें।

11.बहु – बेटियों के कटुवचन सुनकर शांत हो जाएँ प्रत्युत्तर न दें।

  1. अपने स्वास्थ्य के अनुसार उनके कार्य मे सहयोग करें।
  2. प्रभु का स्मरण अवश्य करते रहें।
  3. ध्यान रहे कि प्रभु की कृपा से सब कुछ प्राप्त हुआ है, खाली हाथ आए थे औऱ खाली हाथ ही जाना है।
  4. आपने परिवार की समस्याएँ दूसरों के सामने न रखे।

16 .अपने बीते दिनों के गुणगान रात-दिन न करें।

  1. प्राकृतिक जीवनशैली अपनाएँ।
    18 . ध्यान रहे इच्छामृत्यु सबको नहीं प्राप्त होती है और कलयुग में तो बिलकुल भी नहीं अतः खुशहाल जीवन जियें।
  2. उम्र के हिसाब से पूछने के तरीके बदल जाते हैं, बच्चों के उम्रदराज होने पर बताने को पूछना ही समझें।
  3. खांसना बिमारी ही नहीं तहजीब भी होती है एक उम्र में अपनी उपस्थिति का अहसास दिलाने को।
    ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
    आप का आज का दिन मंगलमयी हो – आप स्वस्थ रहे, सुखी रहे – इस कामना के साथ।


Recommended Articles

Leave A Comment