Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

🕉️🙏ओमकार जाप मेडिटेशन 🙏🕉️
ओम 🕉 अर्थात् अ+उ+म=ॐ पर ब्रह्म अर्थात् अहम.
🕉 कर मै हू, आप खुद हो.
ओंकार ध्वनि ‘ॐ’ को दुनिया के सभी मंत्रों का सार कहा गया है. यह उच्चारण के साथ ही शरीर पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ती है. भारतीय सभ्यता के प्रारंभ से ही ओंकार ध्वनि के महत्त्व से सभी परिचित रहे हैं. पांच अवयव- ‘अ’ से अकार, ‘उ’ से उकार एवं ‘म’ से मकार, ‘नाद’ और ‘बिंदु’ इन पांचों को मिलाकर ‘ओम’ एकाक्षरी मंत्र बनता है.

आइंसटाइन भी यही कह कर गए हैं कि ब्राह्मांड फैल रहा है. आइंसटाइन से पूर्व भगवान महावीर ने कहा था. महावीर से पूर्व वेदों में इसका उल्लेख मिलता है. महावीर ने वेदों को पढ़कर नहीं कहा, उन्होंने तो ध्यान की अतल गहराइयों में उतर कर देखा तब कहा.
ॐ शब्द तीन ध्वनियों से बना हुआ है- अ, उ, म इन तीनों ध्वनियों का अर्थ उपनिषद में भी आता है. यह ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतीक भी है और यह भू: लोक, भूव: लोक और स्वर्ग लोग का प्रतीक है.
पहला अनहद ओर anahat नाद है जो बिना किसी आहत के यानि बिना जीभ, होंठ, तालू, दाँत, कंठ के उच्चारण होता है यह direct पहला शब्द है ‘अ’ जो कंठ से निकलता है। दूसरा है ‘उ’ जो हृदय को प्रभावित करता है। तीसरा शब्द ‘म्‌’ है जो नाभि में कम्पन करता है। इस सर्वव्यापक पवित्र ध्वनि के गुंजन का हमारे शरीर की नस नाडिय़ों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है | यह ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतीक भी है और यह भू: लोक,और स्वर्ग लोग का प्रतीक भी माना जाता  है।
ओमकार के ध्वनि से ही इससे निकलने वाली ध्वनि शरीर के सभी चक्रों और हारमोन स्राव करने वाली ग्रंथियों से टकराती है. इन ग्रंथिंयों के स्राव को नियंत्रित करती हैं. ओम जाप ओमकार तो सिद्ध महामंत्र है ही. यदि गुरु जी dura मिल जाए तो सोने पर सुहागा. अर्थात महाशक्तियों के हकदार हो जाते है. वो बहुत खुश nashib होते है लोग जिन्हें गुरुओं dura महा मंत्र गुरुमंत्र में दिया जाता है.
ओमकार मेडिटेशन अजपा जाप ओम का उच्चारण स्वास लेते हुए करे. ध्यान रहे स्मरण रखना है कि नाभि से उठ कर aagyna चक्र तक पहुंच रहा हो phir स्वास chorte समय हूम का उच्चारण करें. कहने का मतलब है कि जब तक आप जीवित रहते हैं तब तक आप कar सकते है ओमकार का मेडिटेशन जो कि brain के thalamus or hypothalamus जहा आत्मा निवास करते हैं. वहां कंपन होती है जिससे आप महाशक्ति ओर universal energy आपको शक्तिमान बनाती हैं. ओमकार के जाप से भौतिकी ओर अध्यात्मिक शांति की अनुभूतियों का अनुभव to होंगे ही साथ आपके समस्त समस्याएं चाहे हो या आने वाला हो aapka कुछ नहीं बिगाड़ सकता ओर आप खुद शिव हो जाते हैं. 🙏🙏🙏🕉️
दिव्य प्रकाश आपको दिव्य शक्ति प्रदान करे
🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
🙏 🙏 🙏 🙏

Recommended Articles

Leave A Comment