Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

संसार में दो प्रकार के लोग हैं।
एक वे – जो आपकी सेवा करते हैं , आपको सुख देते हैं , आपको सदा प्रसन्न रखते हैं ।
और दूसरे वे – जो आपकी योग्यता और गुणों के कारण आपको देखकर या आपके साथ रहकर प्रसन्न होते हैं ।
स्वाभाविक है, कि आप उन्हीं के साथ अधिक रहना चाहते हैं , जो आपकी सेवा करते हैं, आपको सुख देते हैं ।
यदि आप केवल इतना ही करेंगे , तो अतिस्वार्थी माने जाएंगे ।
जो दूसरे प्रकार के लोग हैं। जो आपसे सेवा चाहते हैं, आपसे सुख प्राप्त करना चाहते हैं , थोड़ा उनके लिए भी सोचना चाहिए। जैसे आप दूसरों से सुख चाहते हैं , ऐसे ही कुछ दूसरे लोग भी आप से सुख चाहते हैं ।
तो कुछ ऐसे लोग , जिनकी योग्यता शायद कुछ कम है, और वे आपसे सुख चाहते हैं , आपके साथ रहना चाहते हैं, तो थोड़ा समय आप उनके लिए भी निकालें। उन्हें भी सुख दें। यही मानवता है, यही उत्तम व्यवहार है ।
इस प्रकार से अपने व्यवहार को उत्तम बनाएं। दूसरों को भी सुख देवें। अपने और दूसरों के जीवन में आनंद उत्पन्न करें। ईश्वर आपको इस जन्म तथा अगले जन्म में बहुत अच्छा फल देगा – स्वामी विवेकानंद परिव्राजक

Recommended Articles

Leave A Comment