Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

कुछ तीन प्रकार के संकेत मिलें आपको तो समझ जाएं
अब बदल जाएगा आपका वक्त…….

वक्त का बदलना शाश्वत सच है, लेकिन अच्छा या बुरा वक्त आने का समय कोई नहीं जानता। विज्ञान ने कितनी भी तरक्की की हो लेकिन वक्त को अभी तक ना कोई बांध पाया है, ना ही इसपर किसी भी प्रकार का किसी का नियंत्रण है। लेकिन एक चीज जो आपके सामने हमेशा होती है वह है ‘प्रकृति’। आपको यकीन नहीं आएगा लेकिन प्रकृति आपको आने वाले समय का ध्यान भी करती है।

प्रकृति आपके साथ हर जगह है और हर रूप में है। आश्चर्यजनक रूप से यह किसी ना किसी तरह आपको आने वाले समय के विषय में संकेत देती रहती है। अधिकतम लोग इन इशारों को समझ नहीं पाते। लेकिन थोड़ा भी ध्यान दें, तो आप इन इशारों को समझकर अपने कल के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं।

हालांकि इससे आपको अच्छे और बुरे, दोनों ही वक्त के बारे में पता चलता है लेकिन हम यहां आपको अच्छे वक्त आने के कुछ ऐसे इशारे बता रहे हैं जो शायद आपने कभी ध्यान ना दिया हो। ये संकेत होते हैं कि जो भी बुरा हो रहा था या हुआ, उसका अब बस अंत होने वाला है।

आप ना भी समझें तो भी वह वक्त जरूर आएगा, लेकिन जैसा कि शास्त्र भी मानता है कि अपने भाग्य का निर्माता मनुष्य खुद है, तो संभव है कि आपकी कुछ गलतियां इस अच्छे वक्त के प्रभावों को कुछ कम कर दे।

ऐसा ना हो इसलिए आगे जनिए किस प्रकार आप समझ सकते हैं कि आपका अच्छा वक्त आ रहा है। इसे समझिए और अगर लगे कि आपके साथ भी ऐसा कुछ है, तो पूरी सावधानी से किए अपने दोगुने प्रयासों से आप इसे और अच्छा बना सकते हैं।

1- बिना प्रयासों के मिलने वाले अवसर
कई बार ऐसा होता है कि आपको लाख प्रयासों के बाद भी चीजें मिल नहीं पातीं, लेकिन इसके ठीक विपरीत कए बार बिना प्रयासों के ही आपको कई अच्छी चीजें मिलने लग जाती हैं। यह कुछ भी हो सकता है – जैसे लगातार आनेवाले जॉब ऑफर्स, अचानक आपके अच्छे काम की सराहना होने लगना, लोगों के बीच आपका महत्व बढ़ जाना आदि।

बिना प्रयासों के मिलने वाले अवसर
अगर ऐसा होने लगे तो समझिए भाग्य आपके साथ है और आपको इसके लिए विशेष सचेत रहने की आवश्यकता है। आप सोच-समझकर निर्णय लें वरना हो सकता है आपका एक गलत निर्णय इसका प्रभाव खत्म कर दे।

  1. उदार रवैया
    अचानक कभी ऐसा होता है कि आप अपने पुराने दुखों को भूलने के लिए तैयार हो जाते हैं। आपको लगता है कि कहीं आपको भी दूसरों को एक मौका देना चाहिए। आप लोगों की गलतियों को भी माफ करने के लिए तैयार हो जाते हैं। आपका अंतर्मन आपको ऐसा करने के लिए प्ररित करता है, लेकिन अचानक आए इस बदलाव का कोई खास कारण नहीं होता।

ऐसा होने का अर्थ है कि प्रकृति आपके मन-मस्तिष्क को आने वाले अच्छे समय की चेतावनी दे चुकी है। आपका अंतर्मन प्रकृति से जुड़ा होता है इसलिए वह उसके अनुसार ही व्यवहार करता है, लेकिन आप बाह्य कामों में उलझे होने के कारण उसे समझ नहीं पाते। इसलिए जब कभी भी ऐसा हो तो पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने काम करने का प्रयाश कीजिए। आपके प्रयास जरूर सफल होंगे।

3- वर्तमान का महत्व
यह बहुत हद तक आपके उदार रवैये के बदलाव जैसा ही। यह भी आपके अंतर्मन और प्रकृति के जुड़ाव के कारण ही होता है। बहुत हद तक यह आपकी सकारात्मक सोच के विषय में होता है…….
जब आप अचानक से बीते हुए कल को भूलकर, ना ही आनेवाले कल के बारे में सोचना चाहते हैं।

आपका रवैया अचानक बिल्कुल नया होता है कि अगर आपका आज सही है तो कल भी सही होगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कल क्या था। आपकी इस सोच के अनुसार आप वर्तमान, यानि कि अपने आज के लिए जीना चाहते हैं। आपको लगने लगता है कि जो भी है वह बस आज ही है, कल तो किसी ने भी देखा नहीं है।

इसलिए आपको आज ही करना हे जो भी करना है,
पूरे मन से करना चाहिए और इसी में हर खुशी तलाशनी चाहिए। सामान्य सी बात है सकारात्मकता हमेशा ही आपके हर काम को सकारात्मक रूपों में ही प्रभावित करती है, इसलिए यह निकट भविष्य में आपके साथ कुछ बहुत अच्छा होने का समय है।

Recommended Articles

Leave A Comment