Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

संबंध कैसे सुधारे?

संबंधों को सुधारने के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण दिशा नैऋत्य मतलब southwest दिशा है। यह पर earth element balanced होना बहुत जरूरी है। इस दिशा में स्टोरेज उपयोगी और valuable चीज़ों का करे। इससे relationship में एक-दूसरे का महत्व समझने लगेगा। you will realize the value of the closed ones. यहाँ पर फालतू सामान रखने से आप दूसरे इंसान की कदर करना भूल जाते हो।

सिर्फ southwest को ठीक करने से रिलेशन्स पूरी तरह नही सुधरेंगे। उसके लिए अन्य supporting दिशाओं को भी बैलेंस्ड करना होंगे।

पति-पत्नी में झगड़ा नही है लेकिन feel भी नहीं है; तो इस situation में नार्थवेस्ट को बैलेंस्ड करना बहुत जरूरी है।

पति-पत्नी में intimacy के लिए nnw बैलेंस्ड करे।

कभी कभी हम दूसरों को जिम्मेदार समझते है रिश्तो में उलझने पैदा करने के लिए। Northeast हमको यह क्लैरिटी देता है कि गलती अपनी भी हो सकती है। इससे आप सही क्या है यह पहचान जाते हो और रिश्तों में सुधार लाते हो।

Ene को बैलेंस्ड करने से फैमिली outings के अवसर प्राप्त हो जाते है।

East को ठीक करने से आपसी कनेक्टिविटी बढ़ जाती है। आप काम मे कितने भी बिजी हो लेकिन आप बीवी बच्चो का हाल पूछने के लिए फोन जरूर करेंगे।

जब बात बात पर घर के सदस्य एकदूसरे पर भौंकते है तब ese को ठीक करे।

South ठीक होने से आप रिश्तों को सहजतापूर्वक maintain करते हो।

Ssw बैलेंस्ड होने पर आपको यह पता चल जाता है कि किस बात छोड़ देना है। जो स्त्री दिनभर आपका घर- बच्चे संभालकर रात को खाने मे अगर थोड़ा नमक कम डाल दे तो ssw आपको यह प्रज्ञा देता है कि यह कोई गलती नही है।

तो relationships किस कारण से बिगड़े हुए है वह पहले पता करे और उस हिसाब से zones को balance करे।

महावास्तु का दिव्य ज्ञान आप सबके जीवन में रिश्तों को मजबूत और सुखमय बनाये।💐💐

Recommended Articles

Leave A Comment