Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

ईश्वर ने यह संसार बनाया है । वृक्ष वनस्पति गाय घोड़े गधे पशु पक्षी कीड़े मकोड़े मनुष्य आदि सब प्रकार के प्राणी बनाए। ईश्वर ने मनुष्यों को विशेष बुद्धि दी , ऐसी बुद्धि सब प्राणियों को नहीं दी ।
इस बुद्धि का उपयोग करने के लिए ईश्वर ने चार वेदों में संविधान भी बताया । चार वेद में यह बताया, कि क्या करना चाहिए, और क्या नहीं करना चाहिए।
कौन सा काम अच्छा है और कौन सा बुरा ।
अब मनुष्य कर्म करने में स्वतंत्र है। वह ईश्वर की बात माने , या न माने ।
जो व्यक्ति ईश्वर की बात मान लेता है , दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करता है । यज्ञ उपासना सेवा दया परोपकार आदि शुभ कर्म करता है , तो वह ईश्वर के संविधान का पालन कर रहा है ।
इसलिए ईश्वर उसे पुरस्कार के रूप में सुख देता है । उसे मनुष्य जन्म देता है।
जो व्यक्ति ईश्वर के संविधान को नहीं मानता , और दूसरों को दुख देता है। झूठ छल कपट अन्याय अत्याचार शोषण आदि पाप कर्म करता है । तो ईश्वर उसे दंड देता है । उसे पशु पक्षी बना देता है। ईश्वर की इस व्यवस्था को समझें , उस पर विश्वास करें । वेदानुकूल आचरण करके । सुखी रहें, तथा दुखों से बचें

Recommended Articles

Leave A Comment