Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

नमक केवल खाने के काम ही नहीं आता – और भी बहुत काम का है :
नमक का इस्तेमाल जिस तरह से खाने को लजीज बना देता है, उसी तरह अपके जीवन को भी मजेदार बना सकता है. वास्तु विज्ञान के अनुसार नमक में गजब की शक्ति होती है जो न सिर्फ आपके घर को सकारात्मक उर्जा से भर देती है, बल्कि आपके घर में सुख समृद्धि भी बढ़ाने का काम करती है। नमक कई प्रकार के होते हैं: सेंधा नमक (पहाड़ी नमक), समुद्री नमक, काला नमक, सामान्य नमक आदि। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नमक को चंद्र और शुक्र का प्रतिनिधि माना जाता है। नमक को कुछ लोग राहु का प्रतीक भी मानते हैं।

कुछ बातें, जो ध्यान में रखें :

– हर किसी का नमक न खाएं :
यदि आपको कोई व्यक्ति पसंद नहीं है तो उसका नमक न खाएं। उसका मीठा खा सकते हैं। किसी पापी पुरुष के यहां का नमक तो कदापि न खाएं, अन्यथा आपका जीवन भी उसी के सामन होने लगेगा। नमक उसी का खाइये, जिसके संस्कार अच्छे हों और जो धर्म सम्मत आचरण करता हो।

– डली वाला नमक ही लाएं :
इन प्रयोगों के लिए साबुत नमक – चाहे, समुद्री, चाहे सेंधा, यानि कि, बिना पीसा हुआ और बिना ‘रिफाइन’ किया हुआ, डली वाला नमक,लाएं. जिसे पीसकर पशुओं को देते हैं. आप अनाज, या नमक मण्डी, या किसी पन्सारी कि दुकान से पता कर सकते हैं.

– बाद में इस रखे हुए नमक का क्या करें (जो किसी कमरे, शीशे के बर्तन आदि में रखते हैं) :
ऐसे नमक को सप्ताह-दो सप्ताह बाद (गम्भीर समस्या हो, तो और भी जल्दी-जल्दी), इसे किसी पशु को खिला दें, पानी में बहा दें, या किसी सुनसान जगह पर झाड़ियों आदि में डाल दें.

★◆●नमक का वास्तु और ज्योतिष में प्रयोग●◆★

★घर में किसी बुरी ताकत का प्रवेश :
डली वाला नमक लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से घर में किसी बुरी ताकत का प्रवेश नहीं होता है। कारोबर में उन्नति के लिए अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर और तिजोरी के ऊपर लटकाना लाभप्रद माना गया है।

★दरिद्रता दूर करने हेतु :
सप्ताह में एक बार गुरुवार को छोड़कर पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा साबुत खड़ा नमक (समुद्री नमक) मिला लेना चाहिए। इस उपाय से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।

★धन का प्रवाह बनाए रखने हेतु :
घर में धन का प्रवाह बनाए रखने के लिए कांच का एक गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोने में रख दें और उस के पीछे लाल रंग का एक बल्व लगा दें, जब भी पानी सूखे तो उस गिलास को साफ करके दोबारा नमक मिलाकर पानी भर दें।

★धन प्राप्ति और बरकत हेतु :
नमक को कांच के पात्र में रखें और उसमें चार-पांच लोंग डाल दें। इससे धन की आवक शुरू होने लगेगी और घर में बरकत भी बनी रहती है। इससे एक ओर जहां नमक में सुगंध बनी रहेगी वहीं इस उपाय से कभी धन की कमी नहीं होगी।

★बाथरूम और टॉयलेट दोष से मुक्ति :
नमक हर तरह की गंदगी को हटाने वाला रसायन है। एक कांच की कटोरी में खड़ा नमक (समुद्री नमक) भरें और इस कटोरी को बाथरूम में रखें।

★वास्तुदोष मिटाएं नमक से :
मिला जुला वास्तुदोष हो तो जिसे आप बदल नहीं सकते। मन में खिन्नता, भय, चिंता होने से, दोनों हाथों में साबुत नमक भर कर कुछ देर रखे रहें, फिर वॉश-बेसिन में डालकर पानी से बहा दें। नमक इधर उधर न फेंके।

★नजर उतारने के लिए :
यदि आपको या किसी बच्चे को किसी की नजर लग गई है तो सात बार एक चुटकी नमक उस पर से उतारकर उसे बहते पानी में बहा दें। नल खोलें और उसे नल के बहते पानी में डाल दें। इससे नजर दोष दूर हो जाएगा। व्यक्तिगत बाधा के लिए एक मुट्ठी पिसा हुआ नमक लेकर शाम को अपने सिर के ऊपर से तीन बार उतार लें और उसे दरवाजे के बाहर फेंकें। ऐसा तीन दिन लगातार करें। यदि आराम न मिले तो नमक को सिर के ऊपर वार कर शौचालय में डालकर फ्लश चला दें। निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।

★शनि के दुष्प्रभाव से बचें :
यदि भोजन करते समय आपको दाल या सब्जी आदि में नमक कम लगे तो उपर से नमक न डालें। ऐसे में काला नमक तथा मिर्च कम होने पर काली मिर्च का प्रयोग करें। यदि आप ऐसे नहीं करेंगे तो इससे शनि का दुष्प्रभाव शुरू हो जाएगा।

★कुंडली में चंद्र और मंगल कमजोर है तो :
अगर कुंडली में चंद्र कमजोर है तो समुद्री या सामान्य नमक का भोजन में इस्तेमाल न करें बल्कि सेंधा नमक का इस्तेमाल करें। इससे आप रक्तचाप की समस्या से बचे रहेंगे।

★मन की बैचेनी मिटाएं :
यदि आपका मन बहुत अशांत रहता है। विचार चलते रहते हैं किसी प्रकार की चिंता से ग्रस्त रह रहे हैं तो इससे आपका स्वास्थ्य गिरता जाएगा। नमक मिले हुए जल से स्नान करने से शरीर तो शुद्ध होगा ही साथ ही मन की बैचेनी भी शांत हो जाएगी।

– शीशे के बर्तन में नमक भरकर घर के किसी कोने में रखने से घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। राहु, केतु की दशा चल रही हो या जब मन में बुरे-बुरे विचार या डर पैदा हो रहे हों तब यह प्रयोग बहुत लाभ देता है।
– रात्रि से पूर्व पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर हाथ-पांव धोने से चिंताओं छुटकारा मिलता है अौर अच्छी नींद आती है। राहु एवं केतु के अमंगल प्रभाव भी नष्ट होते हैं।
– घर में रॉक साल्ट लैंप रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। वास्तु के अनुसार इस उपाय से घरेलू जीवन में समन्वय और सुख-समृद्धि बढ़ती है। रोगों का भी नाश होता है।
– सप्ताह में एक बार नमक मिले पानी से बच्चों को स्नान करवाने से नजर दोष और स्वास्‍थ्य संबंधी परेशानियों में कमी आती है।
🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼
आप का आज का दिन मंगलमयी हो – आप स्वस्थ रहे, सुखी रहे – इस कामना के साथ।

Recommended Articles

Leave A Comment