Phone

9140565719

Email

mindfulyogawithmeenu@gmail.com

Opening Hours

Mon - Fri: 7AM - 7PM

👂🏻कान दर्द सामान्य स्तर का है तो आप इन घरेलू उपायों से भी उसे ठीक कर सकते हैं.

1. ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से:-
अगर आपको कान दर्द है और सहन कर पाना मुश्क‍िल है तो ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल आपको तुरंत राहत देगा. ऑलिव आयल को हल्का गर्म कर लें. इसकी दो से तीन बूंद कान में डालें या फिर कॉटन बड की मदद से तेल को कान में लगा लें.

2. लहसुन के इस्तेमाल से:-
अगर कान दर्द संक्रमण की वजह से है तो लहसुन का इस्तेमाल आपको राहत देगा. लहसुन की एक या दो कली को तिल के तेल में गर्म कर लें. इसे ठंडा होने दें. जब ये ठंडा हो जाए तो इसकी एक या दो बूंद को कान में डालिए. ऐसा करने से फायदा होगा.

3. प्याज के इस्तेमाल से:-
प्याज एक ऐसी चीज है जो लगभग सभी घरों में आसानी से मिल जाती है. इसका एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण कान दर्द में आराम देता है. प्याज के रस को हल्का गर्म कर लीजिए. इस रस के इस्तेमाल से राहत मिलेगी.

4. पानी की गर्म बोतल:-
कान दर्द में गर्माहट मिलने पर आराम महसूस होता है. हॉट वॉटर बोतल को कपड़े में लपेटकर कान पर लगाने से फायदा होगा.

5. नीम और तुलसी की पत्तियों से:-
इन दोनों में ही एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है. कान दर्द होने पर इन दोनों पत्त‍ियों का इस्तेमाल बहुत कारगर होता है. इन दोनों को ही इस्तेमाल करने का तरीका एक ही है. कुछ पत्त‍ियों को हाथ से मलकर उनका रस निकाल लें. इसकी एक या दो बूंद कान में डालने से फायदा होगा.

: 👂🏻If ear pain is of normal level, then you can also cure it with these home remedies

1. Use of olive oil: –
If you have earache and it is difficult to tolerate, then the use of olive oil will give you immediate relief. Heat the olive oil lightly. Put two to three drops of this in the ear or with the help of cotton bud, apply oil in the ear.

2. Use of garlic: –
If ear pain is due to infection then the use of garlic will give you relief. Heat one or two garlic cloves in sesame oil. Let it cool down. When it cools down, put one or two drops of it in your ear. Doing so will benefit.

3. Onion use: –
Onion is one such thing which is easily found in almost all the households. Its antiseptic and antibacterial properties give relief in ear pain. Heat the onion juice lightly. Use of this juice will provide relief.

4. Hot water bottle: –
Relaxation is felt when an ear ache is warmed up. Wrapping a hot water bottle on the ear and applying it on the ear will benefit.

5. From Neem and Basil leaves: –
Both of these have anti-bacterial properties. Use of both these leaves is very effective in case of ear pain. The method of using these two is the same. Rub some leaves by hand and drain their juice. Putting one or two drops of this in your ear will benefit.

Recommended Articles

Leave A Comment